Tag Archive for: Film Awards

48वां अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स 2020: दिल्ली क्राइम को बेस्ट ड्रामा सीरीज़ से सम्मानित किया गया

48वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स (48th International Emmy Awards) 2020 की घोषणा 24 नवम्बर को की गयी. पुरस्कार समारोह न्यूयॉर्क शहर से विडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से आयोजित की गयी थी.

समारोह में भारत की ड्रामा सीरीज में ‘दिल्ली क्राइम’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज़ से सम्मानित किया गया. दिल्ली क्राइम अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने वाली भारत की पहली वेब-सीरीज़ है. इस वेब-सीरीज़ के निर्माता और निर्देशक रिची मेहता हैं. इसमें अभिनेत्री शेफाली शाह ने मुख्य किरदार निभाया है.

मुख्य अवार्ड्स विजेताओं की सूची

सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज: दिल्ली क्राइम
सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज: निनगुएम दा ओलहांदो (नोबडीज लुकिंग)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: बिली बैरेट (रिस्पांसिबल चाइल्ड)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: ग्लेंडा जैक्सन (एलिजाबेथ इज मिसिंग)

अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स: एक दृष्टि

  • अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स एक टेलीविजन मनोरंजन के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है.
  • इस पुरस्कार को अकेडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सायांसेस/ इंटरनेशनल अकैडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सयांसेस द्वारा प्रदान किया जाता है.
  • इसे टेलीविजन का अकादमी पुरस्कार (फ़िल्म के लिए), टोनी पुरस्कार (नाटक के लिए) और ग्रैमी पुरस्कार (संगीत के लिए) के बराबर माना जाता है.

मलयालम फिल्मों के निर्देशक हरिहरन को केरल सरकार का जेसी डेनियल पुरस्कार

मलयालम फिल्मों के निर्देशक हरिहरन को मलयालम सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए जेसी डेनियल पुरस्कार (JC Daniel Award 2020) से सम्मानित किया गया है. जाने-माने लेखक एमटी वासुदेवन नायर की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति ने पिछले पांच दशक में मलयालम सिनेमा में योगदान के लिए हरिहरन के नाम का चयन किया.

जेसी डेनियल पुरस्कार

जेसी डेनियल पुरस्कार केरल सरकार का सर्वोच्च सम्मान है. मलयालम में पहली मूक फिल्म बनाने वाले जेसी डेनियल के नाम पर हर साल यह पुरस्कार दिया जाता है. इसके तहत पांच लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं.

IIFFB 2020: ओम पूरी को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार

इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IIFFB) 2020 के पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गयी थी. यह पुरस्कार वितरण समारोह अमेरिका के बोस्टन में आयोजित किया जाता है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार का आयोजन वर्चुअली किया गया था। इस समारोह में 15 भाषाओं की 110 से ज्यादा फिल्मों को प्रदर्शित किया गया।

IIFFB पुरस्कार समारोह में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ओम पूरी को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ओम पूरी का 2016 में निधन हो गया था। यह पुरस्कार उनकी पत्नी नंदिता पुरी को सौंपा गया।

समारोह में भारतीय शेफ विकास खन्ना को ‘प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मलयालम फिल्म ‘कांती’ को दिया गया.

उषा मंगेशकर को गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित किया गया

महाराष्ट्र सरकार ने दिग्गज गायिका उषा मंगेशकर को वर्ष 2020-21 के ‘गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर सम्मान’ से सम्मानित किया है. राज्य के संस्कृति मंत्री अमित देशमुख की अध्यक्षता वाली समिति ने अवॉर्ड के लिए सर्वसम्मति से ऊषा मंगेशकर को चुना था.

महाराष्ट्र सरकार 1992 से यह पुरस्कार दे रही है और अब तक आशा भोसले, सुमन कल्याणपुर, संगीतकार राम लक्ष्मण, उत्तम सिंह और उषा खन्ना को यह अवार्ड दिया जा चुका है. लता मंगेशकर सम्मान के विजेता को पांच लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं. इसकी स्थापना वरिष्ठ कलाकारों और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए की गयी थी.

प्रियंका चोपड़ा और अनुराग कश्यप 45वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के ब्रैंड ऐंबैसडर की सूची में शामिल

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और फिल्मनिर्माता अनुराग कश्यप को 45वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2020 के ब्रैंड-ऐंबैसडर्स की सूची में शामिल किया गया है. इस फिल्म फेस्टिवलल का आयोजन 10 से 19 सितंबर 2020 तक होना है.

पहली बार डिजिटल प्लैटफॉर्म

इस साल कोरोना महामारी के कारण TIFF के आयोजन में कुछ बदलाव किए जाएंगे. इस बार फिल्मों की स्क्रीनिंग में सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. TIFF के इतिहास में पहली बार टोरंटो के बाहर के लोगों को कनेक्ट करने के लिए डिजिटल प्लैटफॉर्म भी लाया जा रहा है.

कृष्णेंदु मजुमदार BAFTA के नए अध्यक्ष, 73 साल के बाद भारतीय अध्यक्ष चुना गया है

टीवी प्रड्यूसर कृष्णेंदु मजुमदार को BAFTA (The British Academy of Film and Television Arts) का नया अध्यक्ष चुना गया है. कृष्णेंदु मजुमदार अगले 3 सालों तक इस पद की जिम्मेदारियां संभालेंगे. कृष्णेंदु इससे पहले एक साल तक BAFTA के उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं. उन्हें BAFTA के डिजिटल ऐनुअल जेनरल मीटिंग में अध्यक्ष चुना गया.

कृष्णेंदु मजुमदार पिछले 35 सालों के इतिहास में BAFTA के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष और पिछले करीब 73 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई भारतीय BAFTA का चेयरपर्सन बना हो.

फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ लंदन ने सम्मानित किया गया

फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ लंदन ने सम्मानित किया गया है. कुमार को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए WBR गोल्डन ऐरा ऑफ बॉलीवुड से नवाजा गया. कुमार को यह पुरस्कार वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष संतोष शुक्ला, उपाध्यक्ष उस्मान खान और प्रोफेसर राजीव शर्मा ने दिया.

मनोज कुमार को भारत सरकार ने 1992 में पद्मश्री से और 2015 में दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया था. मनोज को देशभक्ति की फिल्मों के लिए जाना जाता है. वे ‘हरियाली और रास्ता’, ‘वो कौन थी’, ‘हिमालय की गोद में’, ‘उपकार’ जैसी बड़ी हिट फिल्में दे चुके हैं.

हाल ही में संस्था ने दिलीप कुमार का भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया था. उन्हें यह अवॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा उनके जन्मदिन पर प्रदान किया गया था. दिलीप कुमार को 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

65वां फिल्म-फेयर 2020 पुरस्कारों की घोषणा, फिल्‍म ‘गली ब्‍वॉय’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

भारतीय फिल्मों के लिए दिया जाने वाला ‘फिल्म-फेयर पुरस्कार 2020’ का वितरण समारोह 15-16 मार्च को गुवाहाटी में आयोजित किया गया. पहली बार फिल्म-फेयर पुरस्कार समारोह मुंबई से बाहर आयोजित की गयी थी. यह फिल्म फेयर पुरस्कारों का 65वां संस्करण था.

65वें फिल्म-फेयर 2020 में हिन्‍दी फिल्‍म गली ब्‍वॉय ने कई पुरस्‍कार जीते. समारोह में रणबीर सिंह को इस फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता और आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार मिला. इसी फिल्‍म ने सर्वोत्‍तम निर्देशक का पुरस्‍कार जोया अख्‍तर को दिया गया. समारोह में रमेश सिप्पी को लाइफटाइम अचीवमेंट, गोविंदा को एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड मिला.

64वें फिल्म-फेयर 2019 मुख्य पुरस्कारों की सूची

सर्वश्रेष्ठ फिल्म: गली बॉय
सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक्स फिल्म: सोनचिड़िया और आर्टिकल 15
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: रणवीर सिंह (गली बॉय)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: आलिया भट्ट (गली बॉय)
सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक्स अभिनेता: आयुष्मान खुराना (आर्टिकल 15)
सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक्स अभिनेत्री: तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर (सांड की आंख)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: जोया अख्तर (गली बॉय)
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: रमेश सिप्पी
एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड: गोविंदा

फिल्मफेयर पुरस्कार: एक दृष्टि

  • फिल्मफेयर पुरस्कार अंग्रेजी की फ़िल्मफ़ेयर पत्रिका द्वारा हिन्दी फिल्म के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किये जाते हैं.
  • इसकी शुरुआत सबसे पहले 1954 में हुई जब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की भी स्थापना हुई थी.
  • पुरस्कार जनता के मत एवं ज्यूरी के सदस्यों के मत के आधार पर दिये जाते हैं.
  • अब पुरस्कारों में ‘क्रिटिक्स अवार्ड’ भी दिये जाते हैं जिसके फैसले में दर्शक शामिल नहीं होते हैं बल्कि फिल्मों के श्रेष्ठ आलोचक इसके निर्णायक होते हैं.
  • 21 मार्च 1954 को आयोजित पहले पुरस्कार समारोह में सिर्फ 5 पुरस्कार दिए गये थे जिसमें दो बीघा ज़मीन को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए बिमल राय (दो बीघा ज़मीन), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दिलीप कुमार (दाग), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मीना कुमारी (बैजू बावरा), एवं इसी फिल्म में सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए नौशाद को पुरस्कार दिए गये थे.

92वें ऑस्कर अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा, पैरासाइट को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 10 फरवरी को आयोजित समारोह में 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर पुरस्कार) की घोषणा की गयी. इस बार कुल 26 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गये.

आस्कर समारोह में दक्षिण कोरियाई निर्देशक और स्क्रिप्ट-राइटर्स Bong Joon Ho की फिल्म पैरासाइट को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिया गया. समारोह में अभिनेता जोकिन फीनिक्स को फिल्म ‘जोकर’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड मिला है. अभिनेत्री रिनी जेलविगर को जूडी के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ के ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया. सर्वोच्च सम्मान पाने वाली ‘पैरासाइट’ पहली विदेशी फिल्म भी है.

92वें ऑस्कर के मुख्य पुरस्कार: एक दृष्टि

  • बेस्ट फिल्म: पैरासाइट (सर्वोच्च सम्मान पाने वाली पहली विदेशी फिल्म है)
  • बेस्ट डायरेक्टर: बॉन्ग जून हो (फिल्म – पैरासाइट)
  • बेस्ट एक्टर: जोआक्विन फीनिक्स (फिल्म जोकर)
  • बेस्ट एक्ट्रेस: रेनी जेलवेगर (फिल्म जुडी गार्लेंड)
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: टॉय स्टोरी 4

ऑस्कर पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ऑस्कर पुरस्कार को एकेडमी अवॉर्ड्स के नाम से भी जाना जाता है.
  • यह पुरस्कार अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है.
  • ऑस्कर पुरस्कार के समकक्ष के ग्रेमी पुरस्कार (संगीत के लिए), एमी पुरस्कार (टेलीविजन के लिए) और टोनी पुरस्कार (थिएटर के लिए) हैं.
  • पहला अकादमी पुरस्कार समारोह 16 मई,1929 को, हॉलीवुड में होटल रुज़वेल्ट में आयोजित किया गया था.

अब तक के भारतीय ऑस्कर विजेता

  1. भानु अथैया: वर्ष 1982 में सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिए ऑस्कर (आई रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ‘गांधी’).
  2. सत्यजीत रॉय: वर्ष 1992 में ‘लाइफ-टाइम अचीवमेंट’ कैटेगरी में ऑस्कर.
  3. एआर रहमान: वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ संगीत और गुलजार के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गीत (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गीत ‘जय हो’ के लिए).
  4. गुलजार: वर्ष 2009 में एआर रहमान और गुलजार को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए).
  5. रेसुल पोक्कुट्टी: वर्ष 2009 में सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए).
  6. फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’: वर्ष 2019 में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यमेंट्री फिल्म का ऑस्कर (फिल्म का निर्माण भारतीय फिल्मकार गुनीत मोंगा की ‘सिखिया एंटरटेनमेंट’ कंपनी द्वारा किया गया था. यह फिल्म भारत के हापुड़ में बनी है.)

73वें बाफ्टा पुरस्कार 2020 की घोषणा, सैम मेंडेस की फिल्म “1917” को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

73वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म एंड टेलीविज़न आर्ट्स अवॉर्ड्स (BAFTA) पुरस्कारों की घोषणा 2 फरवरी को की गयी. पुरस्कार समारोह का आयोजन रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन में किया गया था. यह पुरस्कार हर साल ब्रिटिश सिनेमा घरों में प्रदर्शित किसी भी देश की फीचर फिल्म और वृत्त-चित्रों को दिया जाता है. 73वें बाफ्टा पुरस्कारों में सैम मेंडेस की फिल्म “1917” को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया.

बाफ्टा पुरस्कार 2020 के प्रमुख विजेताओं की सूची

  • सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म: 1917
  • उत्कृष्ट ब्रिटिश फिल्म: 1917
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: सैम मेंडेस (1917)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: रेनी ज़ेल्वेगर (Judy)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: जॉकिन फोनिक्स (Joker)

62वां ग्रेमी अवॉर्ड की घोषणा: व्हेन वी ऑल फॉल अस्लीप को एल्बम ऑफ़ द इयर का पुरस्कार

62वां ग्रैमी पुरस्कार 2020 समारोह का आयोजन 26 जनवरी को लॉस एंजिल्स के स्टेपल्स सेंटर में आयोजित किया गया. इस समारोह को गायक-गीतकार एलिसिया कीज़ ने होस्ट किया था.

62वां ग्रैमी पुरस्कार के मुख्य विजेताओं की सूची

  1. एल्बम ऑफ द ईयर: When We All Fall Asleep, Where Do We Go? (by Billie Eilish)
  2. सॉंग ऑफ द ईयर: Bad Guy
  3. रिकॉर्ड ऑफ द ईयर: Bad Guy
  4. सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार: Billie Eilish

ग्रैमी पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ग्रैमी अवार्ड (मूल रूप से ग्रामोफोन पुरस्कार), ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार मुख्य रूप से अंग्रेजी (भाषा) संगीत उद्योग में उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचानने के लिए दिया जाता है.
  • प्रथम ग्रेमी अवार्ड समारोह 4 मई, 1959 को बेवर्ली हिल्स कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्टन होटल और न्यूयॉर्क शहर में पार्क शेरेटन होटल आयोजित किया गया था.

‘राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान’ की घोषणा, सुमन कल्याणपुर और कुलदीप सिंह को दिया जायेगा

संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला ‘राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान’ की घोषणा हाल ही में की गयी है. वर्ष 2017 के लिए यह सम्मान पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर को और वर्ष 2018 के लिए विख्यात संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह को दिया जाएगा.

मुम्बई में हुई चयन समिति की बैठक में सुमन कल्याणपुर और कुलदीप सिंह को इस सम्मान के लिए चयन किया गया. बैठक में वरिष्ठ पार्श्व गायक सुरेश वाडेकर, प्रख्यात फिल्म पत्रकार विनोद तिवारी और फिल्म पत्रकार सुमंत मिश्र शामिल हुए.

राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान: एक दृष्टि

यह सम्मान मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संगीत निर्देशन और गायन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए एक वर्ष के अंतराल पर दिया जाता है. सम्मान के अंतर्गत 2 लाख रुपये की राशि, सम्मान पट्टिका तथा शाल-श्रीफल भेंट किया जाएगा.