डेली कर्रेंट अफेयर्स
सांसदों के वेतन-भत्ते में 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ नया वेतन 1.24 लाख रुपये हुआ
- केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय ने सांसदों के वेतन-भत्ते और पेंशन में वृद्धि की अधिसूचना 24 मार्च 2025 को जारी की थी. 2018 के बाद पहली बार यह बढ़ोतरी की गई है.
- जारी अधिसूचना के अनुसार, सांसदों के वेतन-भत्ते में 24 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. वेतन वृद्धि के बाद अब सांसदों का मूल वेतन 1 लाख से बढ़कर 1.24 लाख रुपये प्रति माह हो गया है. जबकि, सांसदों का दैनिक संसदीय भत्ता 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है.
- पूर्व सांसदों का न्यूनतम पेंशन 25 हजार रुपये से बढ़ाकर अब 31 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है. पांच साल से अधिक की सेवा यानि एक टर्म से अधिक सदस्य रहे पूर्व सांसदों को प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2,000 रुपये प्रति माह की जगह अब 2,500 रुपये प्रति महीने के हिसाब से जोड़कर मिलेगा.
- सांसदों को दैनिक भत्ता (संसद में भाग लेने के लिए), निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, मुफ्त यात्रा और सरकारी आवास के रूप में अतिरिक्त भत्ते भी मिलते हैं.
- एक सांसद को निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 70,000 रुपये प्रति माह और कार्यालय खर्च 60,000 रुपये प्रति माह मिलता है.
सांसदों के वेतन और भत्ते से संबंधित अधिनियमित
- सांसदों को वेतन, भत्ते और पेंशन, संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन अधिनियम, 1954 के तहत भारत सरकार की संघीय निधि (Consolidated Fund of India) से दिए जाते हैं.
- इस अधिनियम को वर्ष 2018 में संशोधित कर प्रावधान किया गया था कि सांसदों के वेतन और दैनिक भत्ते में,1 अप्रैल 2023 से, हर पाँच साल में वृद्धि की जाएगी.
भारत ने सेपक टकरा विश्व कप 2025 में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता
- भारत ने सेपकटकरा विश्व कप (Sepaktakraw World Cup) 2025 में पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. यह पहली बार है जब भारत ने सेपकटकरा विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है.
- भारतीय पुरुष रेगु टीम ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में जापान को 2-1 से हराकर सेपकटकरा विश्व कप 2025 में स्वर्ण पदक जीता.
- भारत ने 2025 सेपकटकरा विश्व कप में 1 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल सात पदक जीते. पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा. थाईलैंड, म्यांमार और वियतनाम क्रमशः शीर्ष तीन स्थानों पर रहा.
- सेपकटकरा विश्व कप 2025 का आयोजन बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में 20-25 मार्च 2025 तक की गई थी.
- इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय सेपकटकरा महासंघ (ISTAF) द्वारा किया गया था और इसकी मेजबानी भारतीय सेपकटकरा महासंघ द्वारा 20-25 मार्च 2025 तक पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में की गई थी.
- सेपकटकरा एक पारंपरिक मलेशियाई खेल है और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में लोकप्रिय है. यह खेल फुटबॉल और वॉलीबॉल का मिश्रण है. भारत में इसे ‘किक वॉलीबॉल’ के नाम से भी जाना जाता है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
भारत में सामाजिक सुरक्षा कवरेज में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के विश्व सामाजिक सुरक्षा रिपोर्ट 2024-26 के अनुसार भारत में सामाजिक सुरक्षा कवरेज में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है. आईएलओ के अनुसार भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज वर्ष 2021 में, 24.4 प्रतिशत की तुलना में 2024 में दोगुना होकर, 48.8 प्रतिशत हो गया.
संसद ने आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 पारित किया
संसद ने आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 पारित कर दिया है. राज्यसभा ने 25 मार्च को विधेयक को मंजूरी दे दी. लोकसभा में यह विधेयक दिसंबर 2024 में ही पारित हो चुका है. विधेयक का उद्देश्य आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में संशोधन और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कामकाज को कुशल बनाना है.
गुजरात यूसीसी लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बनेगा
उत्तराखंड के बाद गुजरात समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बन जाएगा. राज्य के विधि मंत्री ऋषिकेश पटेल ने राज्य विधानसभा में इसकी जानकारी दी. राज्य सरकार ने राज्य के लिए यूसीसी का मूल्यांकन और मसौदा तैयार करने के लिए न्यायमूर्ति रंजना देसाई की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है.
भारत ने अपनी पहली स्वदेशी एमआरआई मशीन विकसित की
भारत ने अपनी पहली स्वदेशी एमआरआई मशीन विकसित की है. इसे अक्टूबर तक नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में परीक्षण के लिए स्थापित किया जाएगा. इसका उद्देश्य उपचार की लागत घटाना और आयातित चिकित्सा उपकरणों पर निर्भरता कम करना है. अभी 80 से 85 प्रतिशत चिकित्सा उपकरण आयात होते हैं.
राजीव गौबा को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया
पूर्व कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है. गौबा 2019 से अगस्त 2024 के दौरान पांच साल तक कैबिनेट सचिव रहे हैं. उन्होंने कोविड-19 से निपटने और आर्थिक सुधार कार्यनीतियों सहित प्रमुख नीतिगत निर्णय लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
एन.एन.एम में मलेश्यिा की सहायता से बौद्ध एआई की शुरूआत की जाएगी
बिहार में नव नालंदा महाविहार समकक्ष विश्वविद्यालय (एन.एन.एम) में मलेश्यिा की सहायता से बौद्ध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरूआत की जाएगी. विश्वविद्यालय में जल्द ही नव नालंदा महाविहार नोर्बु- एआई प्रणाली शुरू की जाएगी. विशेष एआई प्रणाली और चैटबोट शुरू करने के लिए मलेश्यिा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता
एशियाई चैम्पियनशिप के 87 किलोग्राम ग्रीको रोमन कुश्ती मुकाबले में भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने चीन के जियाक्सिन हुआंग को हराकर कांस्य पदक जीता. इससे पहले, सुनील ने क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के सुखरोब अब्दुलखाएव को दस-एक से हराया था. यह प्रतियोगिता जॉर्डन के अम्मान में खेला जा रहा है.
संसद ने बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2024 पारित किया
संसद ने बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2024 पारित कर दिया है. इसे 26 मार्च को राज्यसभा से मंजूरी मिल गई. लोकसभा पहले ही विधेयक को पारित कर चुकी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि सरकार ने देश में बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई सुधार किए हैं.
लोकसभा ने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक 2025 पारित किया
लोकसभा ने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक 2025 पारित कर दिया है. विधेयक में ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आणंद को एक विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करने का प्रावधान है. इसे त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाएगा और इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाएगा.
अजय सेठ को नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया
वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक अधिकारी अजय सेठ को अगला वित्त सचिव नियुक्त किया गया है. वे तुहिन कांता पांडे का स्थान लेंगे, जिन्होंने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के 11वें अध्यक्ष का पदभार संभाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की नियुक्ति समिति की बैठक में उन्हें वित्त सचिव नियुक्त करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी गई थी.
प्रथम भारत-अफ्रीका नौसैनिक अभ्यास ‘ऐकेमी’ तंजानिया में आयोजित किया जाएगा
भारत और तंजानिया संयुक्त रूप से प्रथम भारत-अफ्रीका नौसैनिक अभ्यास ‘ऐकेमी’ की मेजबानी करेंगे. यह अभ्यास 13-18 अप्रैल 2025 तक तंजानिया के दार एस सलाम बन्दरगाह (हिंद महासागर) में आयोजित किया जाएगा. इस अभ्यास में दक्षिण अफ्रीका, केन्या, इरिट्रिया, कोमोरोस, जिबूती, मेडागास्कर, मॉरीशस, सेशेल्स और मोजाम्बिक भी भाग लेंगे.
मुंबई में एफएटीएफ की निजी क्षेत्र सहयोग मंच बैठक
वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की 2025 निजी क्षेत्र सहयोग मंच (पीएससीएफ) बैठक भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में 25-27 मार्च 2025 तक आयोजित की गई. एफएटीएफ का निजी क्षेत्र सहयोग मंच एक वार्षिक बैठक है जो धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) और आतंकवादी वित्तपोषण तथा अन्य वित्तीय अपराधों के खिलाफ लड़ने में निजी क्षेत्र के सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है.
दस वर्षों में 1,734 वर्ग किमी वन भूमि गैर-वनीय उपयोग के लिए हस्तांतरित
पिछले दस वर्षों में (2014-15 और 2023-24 के बीच) 1,734 वर्ग किलोमीटर वन भूमि को विकास और गैर-वनीय उपयोग के लिए हस्तांतरण किया गया है. यह जानकारी केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने लोकसभा में दी. वन भूमि को गैर-वनीय उपयोग के लिए हस्तांतरण करने वाले राज्यों की सूची में मध्य प्रदेश सबसे आगे है.
डीआरडीओ ने BL-SRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण किया
डीआरडीओ ने 26 मार्च को BL-SRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया था. स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित यह ऊर्ध्वाधर प्रक्षेपित कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. यह इजरायल से खरीदी गई की बराक-1 मिसाइल की जगह लेगी.