डेली कर्रेंट अफेयर्स
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के वर्गीकरण में महत्वपूर्ण संशोधन
- सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (Micro Small and Medium Enterprises) के वर्गीकरण के मानदंड में महत्वपूर्ण संशोधन अधिसूचित किए हैं. ये संशोधन पहली अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगे.
- सूक्ष्म उद्यम: अब 2.5 करोड़ रुपए तक के निवेश वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सूक्ष्म उद्यम के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा. पहले इनके लिये निवेश सीमा 1 करोड़ रुपए थी. इसी प्रकार टर्नओवर सीमा भी 5 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए कर दी गई है.
- लघु उद्यम: 25 करोड़ रुपए तक के निवेश वाली इकाईयां लघु उद्यम वर्ग में रखी गई हैं. पहले इनके लिए निवेश सीमा 10 करोड़ रुपए थी. इन उद्यमों के लिए टर्नओवर सीमा 50 करोड़ रूपए से दोगुनी कर 100 करोड़ रुपए की गयी है.
- मध्यम उद्यम: 125 करोड़ रुपए तक के निवेश वाली सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाईयां अब मध्यम उद्यम मानी जाएंगी. पहले इनकी निवेश सीमा 50 करोड़ रुपए थी. मध्यम उद्यमों के लिए टर्नओवर सीमा दोगुनी कर 500 करोड़ रुपए कर दी गई है.
- भारत में एमएसएमई (माइक्रो स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज) क्षेत्र को ‘एमएसएमईडी अधिनियम 2006’ परिभाषित करता है. यह अधिनियम 2 अक्टूबर 2006 को लागू हुआ था.
विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2025: भारत 118वें स्थान पर, फिनलैंड शीर्ष पर
- विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2025 (World Happiness Report 2025) हाल ही में जारी की गयी थी. रिपोर्ट में विभिन्न पैमानों के आधार पर 147 देशों को रैंकिंग दी गई है. भारत इस रैंकिंग में 118वें स्थान पर है.
- यह विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट का 13वां संस्करण था. प्रति वर्ष 20 मार्च को मनाए जाने वाले अंतराष्ट्रीय खुशहाली दिवस के मौके पर इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया जाता है.
- विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2025 में 147 देशों में से भारत को दुनिया का 118वां सबसे खुशहाल देश माना गया है. भारत पिछले साल यानि 2024 के रिपोर्ट में 126वें स्थान पर था.
- फिनलैंड ने दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में अपना दर्जा बरकरार रखा है. फिनलैंड, डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन और नीदरलैंड क्रमशः शीर्ष पाँच देश हैं. अमेरिका अपने सबसे निचले पायदान 24वें स्थान पर खिसक गया है.
- अफगानिस्तान इस रैंकिंग में सबसे निचले 147वें स्थान पर है. जबकि सिएरा लियोन 146वें और लेबनान 145वें स्थान पर है.
- यह रिपोर्ट ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वेलबीइंग रिसर्च सेंटर द्वारा गैलप और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क के साथ साझेदारी में जारी करता है. पहली रिपोर्ट 2012 में जारी की गई थी.
विनोद कुमार शुक्ल को 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
- हिन्दी के प्रसिद्ध कवि और लेखक विनोद कुमार शुक्ल को 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार (59th Jnanpith Award) 2024 के लिए चुना गया है.
- विनोद कुमार शुक्ल यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले छत्तीसगढ़ के पहले और हिंदी साहित्य के 12वें व्यक्ति हैं.
- 88 वर्षीय विनोद कुमार शुक्ला का पहला कविता संग्रह ‘लगभग जयहिंद’ 1971 में प्रकाशित हुआ था. नौकर की कमीज, दीवार में एक खिड़की रहती थी और खिलेगा तो देखेंगे उनके द्वारा लिखे गए मुख्य उपन्यास हैं.
- विनोद कुमार शुक्ल को उनके उपन्यास ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ के लिए 1999 के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
ज्ञानपीठ पुरस्कार: एक दृष्टि
- ज्ञानपीठ पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च सम्मान है. यह पुरस्कार भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट द्वारा भारतीय नागरिक को दिया जाता है.
- यह पुरस्कार भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में बताई गई 22 भाषाओं में से किसी भाषा के लेखन के लिए दिया जाता है.
- पुरस्कार में 11 लाख रुपये की राशि, वाग्देवी की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.
- पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार 1965 में मलयालम लेखक जी शंकर कुरूप को प्रदान किया गया था.
- अब तक हिन्दी तथा कन्नड़ भाषा के लेखक सबसे अधिक 7 बार यह पुरस्कार पा चुके हैं. यह पुरस्कार बांग्ला को 5 बार, मलयालम को 4 बार, उड़िया, उर्दू और गुजराती को 3-3 बार, असमिया, मराठी, तेलुगू, पंजाबी और तमिल को 2-2 बार मिल चुका है.
- 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार 2023 संस्कृत के लिए जगद्गुरु रामभद्राचार्यजी और उर्दू के लिए गुलज़ार को दिया गया था.
- 56वां ज्ञानपीठ पुरस्कार 2021 असमिया साहित्यकार नीलमणि फूकन को तथा 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार 2022 कोंकणी साहित्यकार दामोदर मौउजो को दिया गया था.
- कुछ प्रसिद्ध ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेताओं के नाम: महादेवी वर्मा (हिंदी), अमृता प्रीतम (पंजाबी), विष्णु नारायण भाटकरे (मराठी), रवींद्रनाथ टैगोर (बंगाली), के.एस. नारायणस्वामी (कन्नड़), महाश्वेता देवी (बंगाली), अब्दुल कलाम (तमिल)
मूर्तिकार राम सुतार को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024 के लिए चुना गया
- वरिष्ठ मूर्तिकार राम सुतार को महाराष्ट्र सरकार के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘महाराष्ट्र भूषण’ 2024 के लिए चुना गया है. इसकी घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने 20 मार्च 2025 को की थी.
- 100 वर्षीय राम सुतार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली एक समिति ने सर्वसम्मति से इस पुरस्कार के लिए चुना.
- राम सुतार मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट के छात्र रहे हैं. उन्हें कांस्य मूर्तिकला में महारथी माना जाता है.
- राम सुतार ने केवड़िया गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को डिज़ाइन किया है. भारत की संसद में बैठी हुई मुद्रा में महात्मा गांधी की प्रतिष्ठित प्रतिमा का डिज़ाइन भी उन्होंने ही किया है.
- रूस, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, चीन मिस्र, संयुक्त राज्य अमेरिका आदि सहित दुनिया के 450 से अधिक शहरों में उनके द्वारा डिज़ाइन की गए महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई है.
- राम सुतार को 1999 में पद्म श्री और 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
- महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार महाराष्ट्र का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो महाराष्ट्र के निवासी को दिया जाता है.
- पुरस्कार के विजेताओं का चयन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किया जाता है. पुरस्कार विजेता को स्मृति चिन्ह और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.
- लता मंगेशकर (1997), सचिन तेंदुलकर (2001), भीमसेन जोशी (2002), बाबा आमटे (2004), रतन टाटा (2006) को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
भारतीय पुरूष और महिला टीम कबड्डी विश्वकप का विजेता बना
- भारत ने इग्लैंड में पुरूष और महिला कबड्डी विश्वकप खिताब जीत लिए हैं. इस टूर्नामेंट में शीर्ष कबड्डी टीमों ने भाग लिया था.
- पुरूष टीम ने 23 मार्च को फाइनल में इग्लैंड को 44-41 से हराया. इससे पहले, भारतीय महिला टीम ने भी फाइनल में 34-57 अंक से इंग्लैंड को पराजित किया था.
- यह प्रतियोगिता इंग्लैंड के वेस्ट मि़डलैंड्स में आयोजित किया गया था. पहली बार यह प्रतियोगिता एशिया से बाहर आयोजित किया गया था.
- वर्ष 2019 में मलेशिया की मेजबानी में आयोजित आरंभिक प्रतियोगिता में भारत ने पुरुष और महिला कबड्डी विश्वकप का खिताब जीता था.
ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप 2025 का बर्मिंघम में समापन
- चीन के शि यू क्यू और दक्षिण कोरिया की एन से-यंग ने ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप 2025 में क्रमशः पुरुष और महिला एकल खिताब जीते हैं. यह चैंपियनशिप इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में 11 से 16 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया था.
- भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, क्वार्टर फाइनल में एशियाई खेलों के वर्तमान चैंपियन चीन के शी फेंग ली से हार गए थे. वह 2022 में इस चैंपियनशिप के फाइनल और 2023 में सेमीफाइनल में पहुंचे थे.
- पुरुष एकल: चीन की विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी शि यू क्यू ने फाइनल में चीनी ताइपे (ताइवान) के ली चिया-हाओ को हराया. यह उनका दूसरा ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के एकल खिताब था. उन्होंने 2018 में अपना पहला एकल खिताब जीता था.
- महिला एकल: दक्षिण कोरिया की विश्व की नंबर 1 एन से-यंग ने फाइनल में चीनी खिलाड़ी वांग झीई को हराकर अपना दूसरा ऑल-इंग्लैंड एकल खिताब जीता. एन से-यंग ने पहला खिताब 2023 में जीता था.
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप: एक दृष्टि
- ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित बैडमिंटन प्रतियोगिता है.
- इसकी शुरुआत 1899 में हुई थी और प्रतियोगिता के पहले दो संस्करणों को बैडमिंटन एसोसिएशन प्रतियोगिता कहा जाता था.
- इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक 21 खिताब (4 पुरुष एकल, 9 पुरुष युगल और 8 मिश्रित युगल) इंग्लैंड के सर जॉर्ज थॉमस ने जीते हैं.
- संयुक्त राज्य अमेरिका की जूडी डेवलिन 17 खिताब (10 महिला एकल और सात युगल) के साथ सबसे सफल महिला खिलाड़ी हैं.
- इंडोनेशियाई महान खिलाड़ी रूडी हार्टोनो ने आठ जीत के साथ सबसे अधिक ऑल इंग्लैंड ओपन पुरुष एकल खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया है.
भारतीय विजेता
प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद यह प्रतियोगिता जीतने वाले मात्र दो भारतीय हैं. प्रकाश पादुकोण ने 1980 में जबकि पुलेला गोपीचंद ने 2001 में ऑल-इंग्लैंड का पुरुष एकल खिताब जीता था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
भारत ने बोत्सवाना में मानवीय सहायता भेजी
भारत ने, बोत्सवाना में आई बाढ़ की स्थिति को देखते हुए वहां मानवीय सहायता भेजी है. आवश्यक दवाओं, सर्जिकल आपूर्ति, मच्छरदानी और वाटर प्यूरीफायर सहित लगभग 10 टन सहायता की पहली खेप बोत्सवाना के लिए भेजी गई. इस बीच, किरिबाती की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने में मदद के लिए भी वहां मानवीय सहायता भेजी गई है.
भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि
देश के तीन महान स्वाधीनता सेनानियों – शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को 23 मार्च को श्रद्धांजलि अर्पित किया. तीनों वीर सपूतों को 1931 में इसी दिन वर्ष लाहौर के केंद्रीय कारागार में फांसी दे दी गई थी. इन तीनों क्रांतिकारियों को 17 दिसंबर 1928 को एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी को गोली मारने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी.
सिएटल में पहला भारतीय फिल्म महोत्सव शुरु
अमरीका के सिएटल में पहला भारतीय फिल्म महोत्सव 22 से 24 मार्च तक आयोजित हो रहा है. म्यूज़ियम ऑफ़ पॉप कल्चर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट के अंशों को प्रस्तुत किया गया है. इसमें प्रधानमंत्री के ‘आइडिया ऑफ़ इंडिया’ का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया है.
10 वर्षों में भारत का सकल घरेलू उत्पाद में 105 प्रतिशत की वृद्धि
भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 10 वर्षों में दोगुना से अधिक (105 प्रतिशत की वृद्धि) हो हो गया है. वर्ष 2015 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद दो लाख दस हजार करोड़ डॉलर था, जो वर्ष 2025 में बढ़कर चार लाख तीस हजार करोड़ डॉलर हो गया.
कनाडा में 28 अप्रैल को चुनाव कराने की घोषणा
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने देश में 28 अप्रैल को चुनाव कराने की घोषणा की है. लिबरल पार्टी की वर्तमान सरकार से अधिक मजबूत जनादेश वाली सरकार सुनिश्चित करने के लिए समय पूर्व चुनाव की घोषणा की गयी है. अमरीका से व्यापार युद्ध और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कनाडा को अमरीका में 51वें राज्य के रूप में मिलाने के खतरे को देखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया है. कनाडा ने अमरीका का राज्य बनने से इनकार किया है.
अमरीकी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच रियाद में बातचीत
अमरीकी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच 23 मार्च को रियाद में बातचीत हुई. यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे यूक्रेन के रक्षा मंत्री रूस्तम उमेरोव ने कहा कि बातचीत रचनात्मक रही और प्रमुख मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई. इस बीच अमरीकी और रूसी शिष्टमंडलों के बीच 24 मार्च को बातचीत को होगी.
काठमांडू में 23वां स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति दिवस मनाया गया
नेपाल की राजधानी काठमांडू में 23 मार्च को भारतीय दूतावास में 23वां स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति दिवस मनाया गया. इसमें नेपाल के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसकी शुरूआत वर्ष 2002 में भारत-नेपाल आर्थिक सहयोग के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में की गई थी.
23 मार्च: विश्व तपेदिक दिवस
प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को विश्व तपेदिक दिवस मनाया जाता है. टीबी के हानिकर स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक परिणामों के बारे में जागरूकता लाने और वैश्विक स्तर पर इसके उन्मूलन के प्रयास तेज करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष का विषय है- ‘हां, हम क्षय रोग का खात्मा कर सकते हैं: प्रतिबद्धता, निवेश और परिणामी प्रयास’.
पश्चिम बंगाल में एक सींग वाले गैंडे की आबादी 392 हुई
पश्चिम बंगाल में एक सींग वाले गैंडे की आबादी 2022 के 347 से बढ़कर 2025 में 392 हो गई है. पश्चिम बंगाल में, एक सींग वाले अधिकतर गैंडे जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान में हैं. भारत में सर्वाधिक गैंडे असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं, जहाँ 2600 से अधिक गैंडे हैं. एशिया में गैंडों की तीन प्रजातियाँ हैं- भारतीय, सुमात्रा और जावन. भारतीय और जावन एक सींग वाले जबकि सुमात्रा दो सींग वाले गैंडे हैं.
जिम्बाब्वे की क्रिस्टी कोवेंट्री को आईओसी 10वां अध्यक्ष चुना गया
जिम्बाब्वे की 41 वर्षीय क्रिस्टी कोवेंट्री को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का 10वां अध्यक्ष चुना गया है. क्रिस्टी कोवेंट्री ने 23 जून 2025 (ओलंपिक दिवस के दिन) को वर्तमान अध्यक्ष थॉमस बाक का स्थान लिया. थॉमस बाक आईओसी के आजीवन मानद अध्यक्ष का पद संभालेंगे. किर्स्टी कोवेंट्री पूर्व तैराक हैं. उन्होंने ओलंपिक में दो स्वर्ण, चार रजत, एक कांस्य-जीते हैं.
2027 में भारतीय अर्थव्यवस्था बाद विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था 2025 में जापान और 2027 में जर्मनी से आगे निकलकर संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. भारत का वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2015 में 2.1 ट्रिलियन डॉलर से दोगुना होकर 2025 में 4.3 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.
प्रणति नायक ने जिमनास्टिक विश्व कप में कांस्य पदक जीता
तुर्किए के अंताल्या में भारत की प्रणति नायक ने जिमनास्टिक विश्व कप में महिला वॉल्ट स्पर्धा का कांस्य पदक जीत लिया है. प्रणति ने 13.417 का स्कोर बनाकर विश्व कप में अपना पहला पदक हासिल किया. अमरीका की जयला हैंग ने स्वर्ण और अमरीका की ही क्लेयर पीज़ ने रजत पदक जीता.