डेली कर्रेंट अफेयर्स
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से सफल वापसी
- अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की 18 मार्च को अंतरिक्ष से पृथ्वी पर सफल वापसी हो गई. ये अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर धरती पर वापस आए.
- उनके स्पेसएक्स कैप्सूल ने पैराशूट से मेक्सिको की खाड़ी के लिए उड़ान भरी. फ्लोरिडा पैनहैंडल में तल्हासी के तट पर स्पलैशडाउन हुआ, जिससे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की नौ महीने की कठिन परीक्षा समाप्त हो गई.
- अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापस लाने के लिए स्पेसएक्स और नासा ने ‘क्रू-9’ मिशन शुरू किया था.
- क्रू-9 मिशन के लिए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के साथ फाल्कन-9 रॉकेट का 14 मार्च को प्रक्षेपण हुआ था. मिशन के अंतर्गत अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चार क्रू सदस्यों को भी भेजा गया है.
- नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव इस अभियान पर गये थे.
- विलियम्स और विल्मोर जून 2024 से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर थे. दोनों ने अंतरिक्ष में 286 दिन बिताए जो अनुमान से 278 दिन अधिक हैं.
- दोनों को करीब एक सप्ताह तक अंतरिक्ष स्टेशन पर रहना था. लेकिन उनके चालक दल को बोइंग स्टारलाइनर में अप्रत्याशित तकनीकी समस्याओं के कारण उनकी वापसी में देरी हुई.
नई दिल्ली में 10वां रायसीना संवाद आयोजित किया गया
- रायसीना डायलॉग 2025 नई दिल्ली में 17 से 19 मार्च तक आयोजित किया गया था. इस वर्ष कार्यक्रम का विषय था ‘कालचक्र – लोग, शांति और पृथ्वी’.
- यह इसका 10वां संस्करण था जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने संयुक्त रूप से किया था. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शाामिल हुए थे.
- रायसीना डायलॉग के इस संस्करण में करीब 125 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसमें मंत्री, सैनिक कमांडर, उद्योग जगत के प्रमुख, शिक्षाविद शामिल थे.
- रायसीना संवाद: एक दृष्टि
- रायसीना संवाद भौगोलिक-राजनीति और भौगोलिक अर्थशास्त्र पर भारत का महत्वपूर्ण वैश्विक सम्मेलन है. इसकी शुरूआत वर्ष 2016 में हुई थी.
- यह सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष अत्यधिक चुनौतीपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
- यह सम्मेलन संवाद के द्वारा बेहतर समन्वय स्थापित करने की भारत की पहचान को दर्शाता है.
- भारत के विदेश मंत्रालय का मुख्यालय रायसीना पहाड़ी (साउथ ब्लॉक), नई दिल्ली में स्थित है, इसी के नाम पर इसे रायसीना डायलॉग के रूप में जाना जाता है.
- इसका आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है.
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भारत की यात्रा संपन्न की
- न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 16 से 20 मार्च तक भारत की यात्रा पर थे. अपनी भारत यात्रा के दौरान, क्रिस्टोफर लक्सन ने नई दिल्ली और मुंबई का दौरा किया.
- न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने इस यात्रा के दौरान 10वें रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ भारत-न्यूजीलैंड सम्बंधों के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की.
- दोनों पक्षों ने रक्षा और सुरक्षा साझेदारी मजबूत करने और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने का निर्णय लिया.
- दोनों देश भारत और न्यूजीलैंड आतंकवादी, अलगाववादी और कट्टरपंथी तत्वों के खिलाफ सहयोग करना जारी रखेंगे.
- दोनों देशों ने रक्षा, शिक्षा, खेल, बागवानी और वानिकी क्षेत्रों में पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए. दोनों पक्षों के बीच अधिकृत आर्थिक संचालन पारस्परिक मान्यता समझौते का भी आदान-प्रदान हुआ.
न्यूजीलैंड हिंद-प्रशांत महासागर की पहल और CDRI में शामिल हुआ
- न्यूजीलैंड, भारत सरकार की दो अंतरराष्ट्रीय पहलों – हिंद-प्रशांत महासागर पहल और आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन (CDRI) में शामिल हुआ.
- हिंद-प्रशांत महासागरों की पहल का प्रस्ताव को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित 14वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में रखा था.
- हिंद-प्रशांत महासागरों की पहल, हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्वतंत्र और खुले नियम आधारित व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए देशों के बीच एक स्वैच्छिक समझौता है.
- आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन (CDRI) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन 2019 के दौरान की थी.
- CDRI एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिमों के प्रति लचीली अवसंरचना प्रणालियों की लचीलापन को बढ़ावा देना और विकसित करना है.
भारत बहुराष्ट्रीय संयुक्त समुद्री बल में शामिल
- न्यूजीलैंड ने भारत के बहुराष्ट्रीय संयुक्त समुद्री बल में शामिल होने का स्वागत किया. संयुक्त समुद्री बल एक बहुराष्ट्रीय समुद्री साझेदारी है जो तस्करी, मादक पदार्थों के खिलाफ़ कार्रवाई, समुद्र में समुद्री डकैती को रोकने और सुरक्षित समुद्री वातावरण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करती है.
- संयुक्त समुद्री बल की कमान हमेशा अमेरिकी नौसेना के वाइस एडमिरल के हाथों में होती है. वर्तमान में भारत सहित इसके 46 सदस्य देश हैं.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
रूस और अमरीका के राष्ट्रपति के बीच फोन पर बातचीत
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत कर यूक्रेन में ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर हमलों को अस्थायी रूप से रोकने पर सहमति जताई है. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अमरीका रूस के राष्ट्रपति को युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन के साथ 30 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी करना चाहता है.
यूक्रेन में परमाणु हथियार इस्तेमाल नहीं करने में प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका
पोलैंड के उप-विदेश मंत्री ब्लादिस्लाव टि्फल बार्तोस्विस्की ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन को परमाणु हथियार इस्तेमाल नहीं करने के लिए राजी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने भारत के कई सफल निकासी और मानवीय सहायता मिशनों आपरेशन गंगा, आपरेशन देवी शक्ति और आपरेशन कावेरी की भी प्रशंसा की.
अमरीका ने इस्राइल के हमलों का समर्थन किया
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ फिर से लडा़ई शुरू करने की पुष्टि की है. अमरीका ने इस्राइल के हमलों का समर्थन किया है. अपने संदेश में श्री नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि इस्राइल जब तक हमास को खत्म नहीं कर देता और आतंकवादी समूह द्वारा बंधक बनाए गए अपने नागरिकों को रिहा नहीं करा लेता तब तक आगे बढ़ता रहेगा.
पशुधन क्षेत्र में वृद्धि के लिए संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन को स्वीकृति
सरकार ने पशुधन क्षेत्र में वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन को स्वीकृति दी है. इस मिशन का कार्यान्वयन एक हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त परिव्यय के साथ किया जा रहा है. योजना से दुग्ध उत्पादन और उत्पादकता को प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही किसानों की आय में वृद्धि होगी.
राष्ट्रपति भवन में उद्यम उत्सव का आयोजन
राष्ट्रपति भवन में 30 मार्च तक उद्यम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस उत्सव में भाग लिया. इस कार्यक्रम का आयोजन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय कर रहा है. उद्यम उत्सव का उद्देश्य देश की जीवंत विरासत को नागरिकों के करीब लाकर एमएसएमई को सशक्त बनाना और प्रोत्साहित करना है.
खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का नई दिल्ली में शुभारंभ
नई दिल्ली 20 से 27 मार्च तक खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 खेला जा रहा है. इसमें 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 13 सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. यह जमीनी स्तर के खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया पहल का हिस्सा है जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित किया है.
आतंकवाद-निरोध पर ADMM-Plus विशेषज्ञ कार्य समूह की 14वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की
आतंकवाद-निरोध पर ADMM-Plus (ASEAN Defence Ministers’ Meeting-Plus) विशेषज्ञ कार्य समूह की 14वीं बैठक 19 मार्च 2025 को नई दिल्ली में आयोजित की गई. भारत और मलेशिया ने इस बैठक के दौरान अगले तीन-वर्षीय चक्र (2025-2028) के लिए म्यांमार और रूस से समूह की सह-अध्यक्षता ग्रहण की.
भारत-फ्रांस नौसैनिक अभ्यास वरुण अरब सागर में शुरू
भारत-फ्रांस द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास वरुण का 23वां संस्करण 19 से 22 मार्च 2025 तक अरब सागर में आयोजित किया जा रहा है. वरुण अभ्यास का 22वां संस्करण 2 से 4 सितंबर 2024 तक भूमध्य सागर में आयोजित किया गया था. यह भारत-फ्रांस के बीच एक वार्षिक अभ्यास है जिसकी शुरुआत 1991 में हुई थी.
मृदुलिका झा को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार
मृदुलिका झा को पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए 19वें रामनाथ गोयनका पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार हरियाणा के युवाओं द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए अपनाए गए ‘डंकी मार्ग’ की कवरेज के लिए दिया गया. मृदुलिका झा आजतक हिन्दी न्यूज चैनल में कार्यरत हैं.