डेली कर्रेंट अफेयर्स
पहले लंबी दूरी तक मार करने वाले ग्लाईड बम ‘गौरव’ का सफल परीक्षण
भारत ने हाल ही में देश का पहला लंबी दूरी तक मार करने वाले ग्लाईड बम ‘गौरव’ का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने वायु सेना के ‘सुखोई-30 मार्क-1’ लडाकू विमान से ओडिसा के व्हीलर द्वीप से किया था.
ग्लाईड बम ‘गौरव’: मुख्य बिन्दु
- गौरव, हवा में लम्बी दूरी तक मार करने वाला एक हजार किलोग्राम का ग्लाईड बम है. इसे हैदराबाद के अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) द्वारा स्वदेश में निर्मित और विकसित किया गया है.
- गौरव का वजन 1000 किलोग्राम है और इसकी ग्लाइड रेंज 100 किमी है. गौतम बम जिसका वजन 550
- ग्लाइड बम एक स्मार्ट बम हैं जो ऐसे लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम बनाते हैं जो पारंपरिक हथियारों की पहुंच से परे हैं.
- यह बम गिराए जाने के बाद ऑनबोर्ड उपग्रह नेविगेशन प्रणाली द्वारा अपने लक्ष्य तक निर्देशित होता है. इन बमों को रडार पर पकड़ना बहुत ही कठिन होता है क्योंकि ये छोटे होते हैं और प्रणोदन का उपयोग नहीं करते हैं.
विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने मालदीव की यात्रा संपन्न की
विदेश मंत्री डॉ. सुबह्मण्यम जयशंकर 9 से 11 अगस्त 2024 तक मालदीव की यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.
मुख्य बिन्दु
- राष्ट्रपति मुइज्जू की चीन समर्थक नीतियों और मालदीव में इंडिया आउट अभियान के साथ उनके जुड़ाव के कारण भारत और मालदीव के बीच संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए थे.
- मालदीव की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान डॉ. जयशंकर ने मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और विदेश मंत्री मूसा ज़मीर से मुलाकात की.
- डॉ. जयशंकर की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए. समझौते के तहत भारत 2024-2029 की अवधि के दौरान 1000 मालदीव के सिविल सेवकों को प्रशिक्षित करेगा. दूसरे समझौते के तहत भारत मालदीव में भारतीय भुगतान प्रणाली, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) शुरू करेगा.
- डॉ. एस. जयशंकर और मालदीव के विदेश मंत्री ने संयुक्त रूप से मालदीव के 28 द्वीपों में जल और सीवरेज नेटवर्क की भारतीय वित्त पोषित परियोजना का उद्घाटन किया.
- उन्होंने भारतीय वित्त पोषित अड्डू डेटोर लिंक ब्रिज परियोजना और अद्दू रिक्लेमेशन और शोर संरक्षण परियोजना का भी उद्घाटन किया.
थाईलैंड की संवैधानिक न्यायालय ने प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को पद से बर्खास्त किया
थाईलैंड की संवैधानिक न्यायालय ने 14 अगस्त को प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को बर्खास्त कर दिया है. अपने मंत्रिमंडल में जेल जा चुके पूर्व वकील को नियुक्त करने के लिए उन्हें बर्खास्त किया गया है. श्रेथा बीते 16 वर्षों में चौथे थाई प्रधानमंत्री हैं, जिनका अदालत के फैसले की वजह से पद गया है.
मुख्य बिन्दु
- प्रधानमंत्री श्रेथा ने एक मंत्री पिचिट चुएनबान की कैबिनेट में नियुक्ति को बरकरार रखा था, जिन्हें 2008 में न्यायालय के कर्मचारियों को रिश्वत देने से जुड़े केस में अदालत की अवमानना के लिए कुछ समय के लिए जेल भेजा गया था.
- न्यायालय ने कहा कि श्रेथा थाविसिन को पिचिट के पिछले आचरण के बारे में पता था लेकिन फिर भी उन्होंने उन्हें मंत्री नियुक्त किया. इस प्रकार प्रधान मंत्री श्रेथा थाविसिन ने नैतिक मानदंडों का उल्लंघन किया है.
- जब तक थाईलैंड की संसद द्वारा नए प्रधान मंत्री को मंजूरी नहीं मिल जाती, तब तक वर्तमान कैबिनेट यथावत बनी रहेगी और वह कार्यवाहक कैबिनेट के रूप में कार्य करेगी.
- थाईलैंड को पहले सियाम के नाम से जाना जाता था. यह ‘सफेद हाथियों’ की भूमि के देश के नाम से भी प्रसिद्ध है.
- थाईलैंड दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित है. हाथी थाईलैंड का राष्ट्रीय पशु है. अपने आधुनिक इतिहास में थाईलैंड कभी भी किसी यूरोपीय शक्ति का उपनिवेश नहीं रहा.
13 अगस्त: विश्व अंगदान दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सामान्य मनुष्य को मृत्यु के बाद अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना हैं. जागरूकता की कमी के कारण, लोगों के मन में अंगदान के बारे में भय और मिथक विद्यमान हैं.
अंगदान में अंगदाता के अंगों जैसे कि हृदय, लीवर (यकृत), गुर्दे, आंत, फेफड़े, और अग्न्याशय का दान उसकी मृत्यु के पश्चात ज़रूरतमंद व्यक्ति में प्रत्यारोपित करने के लिए किया जाता है.
14 अगस्त 2024: तीसरा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया गया
14 अगस्त 2024 को भारत में तीसरा “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मनाया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 को 75वें स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी.
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना और वेदना का स्मरण दिलाना है.
ब्रिटिश शासन से मुक्ति के साथ ही भारत का विभाजन हुआ था और पाकिस्तान अस्तित्व में आया था. धर्म के आधार पर भारत के विभाजन के पश्चात बड़े पैमाने पर हिंसा की घटनाएँ हुई, जिसके कारण लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा और असंख्य लोग हिंसा में मारे गये. उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
अमरीका ने इस्रायल को 20 अरब डॉलर के हथियार की बिक्री की स्वीकृति दी
अमरीका ने इस्रायल को 20 अरब डॉलर के हथियार की बिक्री की स्वीकृति दी है. संभावित बिक्री में 50 से अधिक एफ-15 लड़ाकू विमान, मध्यम दूरी की हवा-से-हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइल, 120 एमएम टैंक गोला-बारूद और उच्च विस्फोटक मोर्टार तथा सामरिक वाहन शामिल हैं. हाल ही में ईरान में हमास नेता इस्माइल हानिये और लेबनान में हिजबुल्लाह सैन्य कमांडर फवाद शुक्र की हत्याओं के बाद पश्चिम एशिया में व्यापक युद्ध की आशंकाओं के बीच इस्रायल ने अमरीका के साथ अरबों डॉलर का हथियार सौदा किया है.
यमन में हुथी ने मानवाधिकार परिषद के कार्यालय को बंद कराया
यमन की राजधानी सना में आतंकी संगठन हुथी ने संयुक्त राष्ट्र संघ मानवाधिकार परिषद के उच्चायुक्त कार्यालय को जबरन बंद करवा दिया. संगठन ने विशिष्ट जानकारी वाली एक हार्ड डिस्क सहित विभिन्न सामान, वाहन और दस्तावेज जब्त कर लिए.