डेली कर्रेंट अफेयर्स
25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया जाएगा
भारत सरकार ने प्रत्येक वर्ष 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना 12 जुलाई को जारी की थी.
25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्ष देश में आपातकाल लगाया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यह दिवस उन घटनाओं का स्मरण कराएगा, जब भारत के संविधान को रौंदा गया था. यह दिन हर उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिसने आपातकाल की ज्यादतियों को सहा था.
1975 का आपातकाल: मुख्य बिन्दु
- 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्ष देश में आपातकाल लगाया था जो 21 महीने तक देश में लागू रहा. 21 मार्च 1977 को इसे वापस ले लिया गया. देश में यह आपातकाल संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत लगाया था.
- प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने मंत्रिपरिषद से परामर्श किये बिना तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद को आपातकाल लगाने की सलाह दी.
- आपातकाल के दौरान इंदिरा सरकार ने लोगों के सभी मौलिक अधिकारों को निलंबित कर दिया था, विपक्षी नेताओं को जेलों में डाल दिया और प्रेस पर सेंसरशिप लगा दी थी.
- आपातकाल की घोषणा की उत्पत्ति 12 जून 1975 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले से मानी जाती है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने रायबरेली लोकसभा सीट से इंदिरा गांधी के चुनाव को अमान्य घोषित का दिया था.
- न्यायालय ने उन्हें चुनावी कदाचार का दोषी ठहराया था. उन पर अगले छह साल तक चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया.
- जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने इंदिरा सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू किया ताकि इंदिरा गांधी को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा सके.
- जय प्रकाश नारायण ने पुलिस और सेना से सरकार के अनैतिक आदेशों की अवहेलना करने के लिए भी कहा.
- सरकार ने इसे आंतरिक अशांति के कारण भारत की सुरक्षा के लिए ख़तरा बताया और 25 जून 1975 को पूरे देश में आपातकाल लगा दिया.
संवैधानिक प्रावधान
- भारत के राष्ट्रपति अनुच्छेद 352 (राष्ट्रीय आपातकाल), अनुच्छेद 356 (किसी राज्य में संवैधानिक तंत्र की विफलता) और अनुच्छेद 360 (वित्तीय आपातकाल) के तहत देश में आपातकाल लगा सकते हैं.
- संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत युद्ध, बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह (आंतरिक अशांति) के कारण पूरे देश या देश के किसी हिस्से की सुरक्षा को खतरा होने पर राष्ट्रपति केंद्रीय मंत्रिपरिषद की सलाह आपातकाल लगा सकते हैं.
- आंतरिक अशांति शब्द को बाद में 42वें संवैधानिक संशोधन 1978 द्वारा ‘सशस्त्र विद्रोह’ द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया गया.
CSC की 8वीं उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक मॉरीशस में आयोजित
कोलंबो सुरक्षा संवाद (CSC) की 8वीं उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डीएनएसए) स्तर की बैठक 10 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी. बैठक मॉरीशस द्वारा वस्तुतः आयोजित की गई थी.
मुख्य बिन्दु
- भारत का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (आंतरिक मामले) पंकज कुमार सिंह ने किया.
- बैठक के दौरान बांग्लादेश पांचवें पूर्ण सदस्य देश के रूप में सीएससी में शामिल हुआ. बांग्लादेश को पहले कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव में पर्यवेक्षक देश का दर्जा प्राप्त था.
- बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली 7वीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक इस साल के अंत में भारत में होगी.
कोलंबो सुरक्षा संवाद (CSC)
- कोलंबो सुरक्षा संवाद (Colombo Security Conclave) हिंद महासागर में देशों का एक सुरक्षा-केंद्रित समूह है.
- इसकी उत्पत्ति 2011 की भारत-श्रीलंका-मालदीव समुद्री सुरक्षा वार्ता में निहित है. 2020 में, समूह का नाम बदलकर कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव कर दिया गया.
- बाद में मॉरीशस को कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव का चौथा सदस्य बनाया गया. वर्तमान में बांग्लादेश भारत, मॉरीशस, मालदीव और श्रीलंका इसके पूर्ण सदस्य देश हैं.
- सेशेल्स को कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव में पर्यवेक्षक देश का दर्जा प्राप्त है. कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव का सचिवालय कोलंबो में है.
जिमी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया
इंग्लैंड के क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने 12 जुलाई 2024 को अपना आखरी टेस्ट मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. वह दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज थे.
मुख्य बिन्दु
- जिमी एंडरसन का आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था जो इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया था जिसे इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रन से जीत दर्ज़ की. संयोग से इसी क्रिकेट मैदान पर 2003 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.
- उन्होने अपने पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2002-03 श्रृंखला में खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में खेला गया था.
- जेम्स एंडेसरॉन ने अपने 21 साल के करियर में 188 टेस्ट मैच खेले हैं. वह भारत के सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले थे.
- एंडरसन ने अपने 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट लिए. वह श्रीलंका के मुरलीधरन (113 मैचों में 800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (145 मैचों में 708) के बाद दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
15 जुलाई: विश्व युवा कौशल दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है. युवाओं को अधिक से अधिक कौशल विकास के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.
विश्व युवा कौशल दिवस 2024 की थीम
इस वर्ष यानी 2024 के विश्व युवा कौशल दिवस की थीम (विषय)- ‘शांति और विकास के लिए युवा कौशल’ (Youth Skills for Peace and Development) है.
इतिहास
विश्व युवा कौशल दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 11 नवंबर 2014 को की गयी थी. पहली बार 15 जुलाई 2015 को यह दिवस मनाया गया था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
इटली में जी-7 व्यापार मंत्रियों की बैठक
श्री पीयूष गोयल जी-7 व्यापार मंत्रियों की बैठक के आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए मंगलवार को इटली जाऐंगे. इस दौरान, श्री गोयल जी-7 देशों के व्यापार मंत्रियों और आउटरीच सत्र में भाग लेने वाले अन्य देशों के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.
प्रधानमंत्री ने मुंबई में कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के गोरेगांव में 29.4 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सड़क, रेलवे और बंदरगाह परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किए. प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना की भी शुरुआत की.
सरकार ने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल की शक्तियां बढायी
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल की शक्तियां बढा दी हैं. इसके लिए जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 में संशोधन किया गया है. संशोधित नियमों के अनुसार, अब पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था, अखिल भारतीय सेवाओं और भ्रष्टाचार-निरोधक ब्यूरो से संबंधित प्रस्ताव सीधे मुख्य सचिव के माध्यम से उप-राज्यपाल को भेजे जाएंगे.
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प गोली चलने से घायल
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प पेन्सिलवेनिया में एक चुनाव-सभा में गोली चलने से घायल हो गए. इस सिलसिले में, सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस बंदूकधारी को मार गिराया. घटना में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई और एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है.
गोवा में विश्व दृश्य, श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन
भारत गोवा में 20 से 24 नवंबर तक विश्व दृश्य, श्रव्य और मनोरंजन ‘वेव्स 2024’ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. यह सम्मेलन विश्व भर के मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा.
सैन्य अभ्यास ‘पिच ब्लैक’ ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जा रहा है
बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘पिच ब्लैक 2024’ डार्विन, ऑस्ट्रेलिया में 12 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना सहित इसमें 20 देशों की वायुसेनाओं के सैन्यकर्मी भाग ले रहे हैं. पहली बार, भावना कंठ, जो Su-30MKI लड़ाकू विमान उड़ाने वाली आईएएफ़ की पहली महिला पायलट हैं, पिच ब्लैक अभ्यास में भाग ले रही हैं.
दूसरी बिम्सटेक विदेश मंत्री बैठक दिल्ली में आयोजित की गई
दूसरी बिम्सटेक विदेश मंत्री की रिट्रीट (बैठक) 11-12 जुलाई 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. इसकी मेजबानी विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने की थी. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक और सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने और गहरा करने में बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) की भूमिका की सराहना की.