डेली कर्रेंट अफेयर्स
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार (National Sports Awards) 2023 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए. केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने इन पुरस्कारों की घोषणा 21 दिसम्बर 2023 को की थी.
बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया गया. इस वर्ष क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पैरा एशियाई खेलों की चैम्पियन तीरंदाज शीतल देवी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया. 8 कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार और 3 खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किए गए. पढ़ें पूरा आलेख…»
इसरो ने आदित्य एल-1 उपग्रह को अंतिम कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया
भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 6 जनवरी को आदित्य एल-1 उपग्रह (Aditya L-1 satellite) को अंतिम कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया. आदित्य एल-1 भारत का पहला सौर अभियान है जो सूर्य के कोरोना, सूर्य के भीषण ताप और पृथ्वी पर इसके प्रभाव का अध्ययन करेगा.
मुख्य बिन्दु
- आदित्य एल-1 को हालो कक्षा में एल-1 बिन्दु (लैग्रेंजियन बिंदु) के नजदीक सफलतापूर्वक प्रवेश कराया गया है. इसरो ने इसके लिए कमान केन्द्र से मोटर और थ्रस्टर का प्रयोग किया.
- एल-1 बिन्दु पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर है. अंतरिक्ष यान में 440 न्यूटन लिक्विड अपोजी मोटर, आठ 22 न्यूटन थ्रस्टर और चार 10 न्यूटन थ्रस्टर लगे थे जो इसे एल-1 बिन्दु तक ले गये.
- लैग्रेंजियन बिंदु वह स्थान है जहां कोई वस्तु सूर्य और पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव के कारण संतुलन में रह सकती है. यह बिन्दु पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर है.
- लैग्रेंजियन बिंदु का उपयोग अंतरिक्ष यान द्वारा स्थिति में बने रहने के लिए आवश्यक ईंधन की खपत को कम करने के लिए किया जा सकता है.
- एल-1 बिंदु, पांच लैग्रेंजियन बिंदुओं में से एक है. यह बिंदु सूर्य का निर्बाध दृश्य प्राप्त करता है और वर्तमान में सौर और हेलिओस्फेरिक वेधशाला उपग्रह SOHO इसी बिन्दु पर हैं.
बांग्लादेश राष्ट्रीय चुनाव: शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग ने बहुमत प्राप्त किया
बांग्लादेश में हाल ही में 12वां संसदीय चुनाव संपन्न हुआ था. इस चुनाव में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी ने बहुमत प्राप्त किया. अवामी लीग ने इन चुनावों में लगातार चौथी बार संसद में बहुमत हासिल किया. इन चुनावों के लिए मतदान 7 जनवरी को हुआ था जिसमें लगभग 12 करोड़ लोग पात्र मतदाता थे.
मुख्य बिन्दु
- बहिष्कार और हिंसा की आशंका के बीच इस चुनाव में 28 राजनीतिक दलों ने भाग लिया था. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके सहयोगी ने चुनावों का बहिष्कार किया था. उनका आरोप था कि मौजूदा सरकार के तहत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है.
- शेख हसीना ने देश में लगातार चौथी बार जीत हासिल की है. हालांकि, उनकी यह पांचवी बार सरकार होगी. बीच में एक बार देश में खलीदा जिया की सरकार रही थी.
- खालिदा जिया के पति जिया-उर-रहमान बांग्लादेश के राष्ट्रपति रह चुके हैं. वे एक सैन्य शासक से राजनेता बने थे. जिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने पति के नाम पर बने एक अनाथालय में धन का गबन किया है. भ्रष्टाचार के दो आरोपों में 2020 में 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.
- बाद में जिया को सशर्त रिहाई दे दी गई थी. वे इस समय घर में नजरबंद हैं. उन्होंने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) बनाई है. बांग्लादेश में खालिद जिया की सरकार का कार्यकाल 1991 से 1996 तक और 2001 से 2006 तक रहा था.
- शेख हसीना, बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की बेटी हैं. इस जीत के साथ शेख हसीना बांग्लादेश में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाली नेता बन गई हैं. हसीना की पार्टी ने 300 सीटों वाली संसद में 223 सीटें जीतीं.
चेन्नई में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया
चेन्नई में 7 से 8 जनवरी तक वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) 2024 आयोजित किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया था.
मुख्य बिन्दु
- जर्मनी, डेनमार्क, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान, फ्रांस, आस्ट्रिलिया और ब्रिटेन इस सम्मेलन के भागीदार देश थे.
- सम्मेलन के दौरान विभिन्न कंपनियों ने राज्य में छह लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव किये.
- समापन सत्र में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि कंपनियों ने तमिलनाडु में कुल 6,64,180 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है.
पुलिस महानिदेशकों का अखिल भारतीय सम्मेलन 2024 जयपुर में आयोजित किया गया
पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों का अखिल भारतीय सम्मेलन 2024 जयपुर 5 से 7 जनवरी तक आयोजित किया गया था. सम्मेलन का आयोजन राजस्थान इटंरनेशनल सेंटर में किया गया था.
मुख्य बिन्दु
- सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्य मंत्री, कैबिनेट सचिव और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था.
- सम्मेलन में कुल आठ सत्रों का आयोजन हुआ था जिसमें साइबर अपराध, पुलिसिंग में प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आतंकवाद रोधी चुनौतियां, वामपंथी उग्रवाद और जेल सुधार जैसे विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
भारतीय नौसेना अरब सागर में छह युद्धपोत तैनात करेगी
भारतीय नौसेना समुद्री डकैती रोकने के लिए अरब सागर और अदन की खाड़ी में छह युद्धपोत तैनात करेगी. इससे पहले भारतीय नौसेना ने 6 जनवरी को सोमालिया के तटीय क्षेत्र में अपहृत पोत एमवीलिली नोरफोक से 15 भारतीय सहित चालक दल के 21 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया था.
एक राष्ट्र, एक चुनाव संबंधी समिति ने लोगों से सुझाव मांगे
एक राष्ट्र, एक चुनाव संबंधी समिति ने देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए वर्तमान कानूनी प्रशासनिक ढांचे में सुधार के लिए राजनीतिक दलों और लोगों से सुझाव मांगे हैं. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के नेतृत्व में सितम्बर 2023 में गठित समिति की दो बैठकें हो चुकी हैं.
केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी सऊदी अरब यात्रा पर
केन्द्रीय महिला और बाल विकास तथा अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी 7-8 जनवरी को सऊदी अरब यात्रा पर थीं. उन्होंने जद्दाह में द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए एक शिष्टमंडल का नेतृत्व किया. श्रीमती ईरानी तीसरे हज और उमराह सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया.
जोहान्सबर्ग में तीन देशों का अंडर-19 एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट
जोहान्सबर्ग में, तीन देशों का अंडर-19 एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. भारत ने 6 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर रहकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. फाइनल 10 जनवरी को खेला जाएगा.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ब्रिटेन के दौरे पर
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 8 से 9 जनवरी तक ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उनके साथ रक्षा मंत्रालय का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल भी है. इस प्रतिनिधि मंडल में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ, सेवा मुख्यालय, रक्षा विभाग और रक्षा उत्पादन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हैं.