डेली कर्रेंट अफेयर्स
ISRO ने एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 1 जनवरी 2024 को एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) का सफल प्रक्षेपण किया था. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया था. इस प्रक्षेपण अभियान में 10 अन्य वैज्ञानिक पेलोड्स उपग्रहों को भी प्रक्षेपित किया गया था.
मुख्य बिन्दु
- यह सैटेलाइट ब्लैक होल (आकाशगंगा) और न्यूट्रॉन सितारों का अध्ययन करेगा. यह मिशन करीब पांच साल (2028 तक) का होने वाला है.
- एक्सपोसैट (XPoSat) का प्रक्षेपण ध्रुवीय सैटेलाइट लॉन्च व्हिकल (PSLV)-C5 के माध्यम से किया गया था. PSLV-C5 का लिफ्ट-ऑफ द्रव्यमान 260 टन है. यह रॉकेट एक्सपोसैट को पृथ्वी से 650 किमी ऊंचाई पर स्थापित किया.
- इस मिशन के माध्यम से अमेरिका के बाद भारत ब्लैक होल (आकाशगंगा) और न्यूट्रॉन सितारों का अध्ययन करने के लिए एक विशेष सैटेलाइट भेजने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया.
1 जनवरी 2024 से डिब्बा बंद उत्पादों को लेकर नया नियम लागू हुआ
सरकार की ओर से डिब्बा बंद यानी पैकेजिंग सामानों को लेकर एक नया नियम 1 जनवरी 2024 से लागू हो गया. इसके बाद सभी कंपनियों को डिब्बा बंद किए हुए सामानों पर निर्माण की तिथि के साथ प्रति ईकाई बिक्री मूल्य लिखना होगा.
मुख्य बिन्दु
- उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, अब कंपनियों के लिए सामान के ‘प्रति इकाई बिक्री मूल्य’ के साथ केवल ‘मैन्यूफैक्चरिंग की तारीख’ प्रकाशित करना अनिवार्य किया गया है.
- चूंकि पैकेट बंद सामान की बिक्री विभिन्न मात्राओं में की जाती है, ऐसे में महत्वपूर्ण है कि उपभोक्ता डिब्बा बंद सामान की प्रति इकाई बिक्री कीमत से अवगत हों, जिससे वह सभी जानकारी के साथ सोच-विचार कर वस्तु खरीद सके.
- उदाहरण के लिए 5किलोग्राम के पैकेट बंद गेहूं के आटे में अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) के साथ प्रति किलो इकाई बिक्री मूल्य भी प्रकाशित होगा. इसी प्रकार, एक किलो से कम मात्रा वाले डिब्बा बंद उत्पाद के पैकेट पर बिक्री मूल्य प्रति ग्राम होगा.
अनहत सिंह ने स्कॉटिश जूनियर ओपन स्कवॉश-2023 का खिताब जीत
भारतीय खिलाडी अनहत सिंह ने 31 दिसम्बर को स्कॉटिश जूनियर ओपन स्कवॉश-2023 के गर्ल्स अंडर-19 स्पर्धा का खिताब जीत लिया. यह प्रतियोगिता एडिनबर्ग में आयोजित किया गया था. अनहत ने फाइनल में रॉबिन मैकअल्पाइन को 11-6, 11-1 और 11-5 से पराजित किया.
दिल्ली की अनहत ने अंडर-19 और सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में डबल रिकॉर्ड बनाया और आरंभिक मिक्ड डबल्स चैंपियनशिप और एशियन गेम्स दोनों में अभय सिंह के साथ मिक्स डबल्स का कांस्य पदक जीता.
3 जनवरी: सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले की जयंती
3 जनवरी को समाज सुधारिका सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले की जयंती (Savitribai Phule Jayanti) है. उनका जन्म 1831 में इसी दिन महाराष्ट्र स्थित सतारा के नायगांव में हुआ था. ज्योतिबा को महाराष्ट्र और भारत में सामाजिक सुधार आंदोलन में एक सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है.
- सावित्रीबाई फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका एवं मराठी कवयित्री थीं. उन्होंने स्त्री अधिकारों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए.
- वे प्रथम महिला शिक्षिका थीं. उन्हें आधुनिक मराठी काव्य का अग्रदूत माना जाता है. 1852 में उन्होंने बालिकाओं के लिए एक विद्यालय की स्थापना की थी.
- सावित्रीबाई फुले को देश के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रधानाचार्या बनने और पहले किसान स्कूल की स्थापना करने का श्रेय जाता है. लड़कियों की शिक्षा पर उस समय सामाजिक पाबंदी थी.
1 जनवरी 2024: DRDO का 66वां स्थापना दिवस
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 जनवरी 2024 को अपना 66वां स्थापना दिवस (66th DRDO Day) मनाया था. DRDO की स्थापना भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विशेष रूप से सैन्य प्रौद्योगिकी में मजबूत तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 जनवरी, 1958 को की गई थी. पढ़ें पूरा आलेख…»
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
प्रधानमंत्री की तमिलनाडु और लक्षद्वीप की यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2-3 जनवरी को तमिलनाडु और लक्षद्वीप की यात्रा पर थे. श्री मोदी तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. प्रधानमंत्री कई रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री लक्षद्वीप के कावारत्ती में दूरसंचार, पेयजल, सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखे.
हाउसी ने अमेरिकी नौसेना के हेलीकॉप्टरों पर हमला किया
ईरान समर्थित उग्रवादी संगठन हाउसी ने दक्षिणी लाल सागर में एक व्यापारिक जहाज, मार्सक हांग्जो (MAERSK HANGZHOU) और अमेरिकी नौसेना के हेलीकॉप्टरों पर हमला किया और जहाज पर चढ़ने का प्रयास किया. हाउसी हमलावरों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए, सुरक्षा बलों ने उन पर जवाबी गोलीबारी की.
कांगो गणराज्य में राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए
कांगो गणराज्य में राष्ट्रपति चुनाव में 73 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त करने वाले राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है.
भारत-ब्रिटेन एफटीए मार्च 2024 में लागू होने की उम्मीद
ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मार्च 2024 के अंत में भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करने के इच्छुक हैं. भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता पिछले साल जनवरी में शुरू हुई थी, जिसका उद्देश्य 36 अरब पॉन्ड की द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी को बढ़ाना है.
दिसम्बर में कुल GST संग्रह 1.65 लाख करोड़ रुपये
दिसम्बर में वस्तु और सेवा कर (GST) का कुल संग्रह 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा. दिसम्बर में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में GST संग्रह 10.3 प्रतिशत अधिक रहा. पिछले नौ महीनों के दौरान 14 लाख 97 हजार करोड़ रुपये के संग्रह के साथ जीएसटी संग्रह में 12 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई.
भारत और UAE के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डेजर्ट साइक्लोन’
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास डेजर्ट साइक्लोन राजस्थान में 2 से 16 जनवरी तक आयोजित हो रहा है. अभ्यास का उद्देश्य शहरी अभियानों में श्रेष्ठ प्रक्रियाओं को साझा करना और उन्हें सीखकर पारस्परिकता को बढावा देना है.
श्रीलंका ने चीनी अनुसंधान जहाज को अनुमति नहीं देगा
श्रीलंका ने भारत को सूचित किया है कि वह एक वर्ष तक चीन के किसी भी अनुसंधान जहाज को अपने बंदरगाहों पर विशेष आर्थिक क्षेत्र में गतिविधियां संचालित करने की अनुमति नहीं देगा. श्रीलंका ने कहा है कि भारत की सुरक्षा चिंताएँ श्रीलंका के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.