डेली कर्रेंट अफेयर्स
निर्वाचन आयुक्त नियुक्ति, सेवा शर्तें और कार्यकाल विधेयक 2023 पारित
संसद ने हाल ही में मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) और अन्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति, सेवा शर्तें और कार्यकाल) विधेयक (Chief Election Commissioner Appointment Bill) 2023 पारित किया था. लोकसभा ने इसे 21 दिसम्बर को जबकि राज्यसभा ने 12 दिसंबर को पारित किया था.
राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अब यह कानून (अधिनियम) बन जाएगा. यह कानून चुनाव आयोग (चुनाव आयुक्तों की सेवा शर्तें और कार्य संचालन) अधिनियम, 1991 की जगह लेगा.
विधेयक के मुख्य बिन्दु
- विधेयक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) और निर्वाचन आयुक्तों (EC) की नियुक्ति, वेतन और पद से हटाए जाने से जुडे प्रावधान शामिल किए गए हैं.
- CEC और EC की नियुक्ति, चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रपति करेंगे. चयन समिति में अब प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री की तरफ नामित एक कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. यदि लोकसभा में विपक्ष के नेता को मान्यता नहीं दी गई है, तो लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल का नेता शामिल होगा.
- विधेयक में CEC और EC के पदों पर विचार करने के लिये पाँच व्यक्तियों का एक पैनल तैयार करने हेतु एक खोज समिति (Search Committee) की स्थापना का प्रस्ताव है.
- खोज समिति की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करेंगे और इसमें सचिव के पद से निम्न पद वाले दो सदस्य भी शामिल होंगे जिनके पास चुनाव से संबंधित मामलों का ज्ञान तथा अनुभव होगा.
- CEC और ECs को ड्यूटी करते समय कोई आदेश पारित करने पर अदालत में किसी तरह की कार्रवाई से संरक्षण प्राप्त होगा.
- CEC और ECs का वेतन एवं सेवा शर्तें कैबिनेट सचिव के सामान होंगी. 1991 के अधिनियम के तहत इनका वेतन सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के वेतन के बराबर था. CEC और ECs का कार्यकाल 6 साल या 65 वर्ष की आयु तक रहेगा.
- यह विधेयक वर्तमान संवैधानिक प्रावधान (अनुच्छेद 324 (5)) को बरकरार रखता है जो CEC को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की तरह निष्कासन की अनुमति देता है, जबकि EC को केवल CEC की अनुशंसा पर हटाया जा सकता है.
अंगोला उत्पादन लक्ष्यों पर मतभेद के मुद्दे पर ओपेक से बाहर हुआ
अंगोला ने उत्पादन लक्ष्यों पर मतभेद के मुद्दे पर तेल उत्पादक देशों के संगठन ‘ओपेक’ छोड़ दिया है. अंगोला अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है. मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया और राष्ट्रपति जोआंओ लौरेन्सो ने इसे स्वीकृति दे दी.
अंगोला 2007 में ओपेक में शामिल हुआ था, लेकिन तेल उत्पादन घटने के प्रयासों पर हाल की बैठकों में सऊदी अरब से उसका विवाद बढ़ गया था.
ओपेक (OPEC): एक दृष्टि
- ओपेक या OPEC, Organization of the Petroleum Exporting Countries का संक्षिप्त रूप है. यह पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन है. इस संगठन का मुख्यालय ऑस्ट्रिया के विएना में है.
- OPEC की स्थापना सितम्बर 1960 में हुई थी तथा 1961 से इस संगठन ने अपना काम करना शुरू कर दिया था. इसका वर्तमान अध्यक्ष सऊदी अरब है.
- इसके सदस्य हैं: अल्जीरिया, अंगोला, ईक्वाडोर, इरान, ईराक, कुवैत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, नाइजीरिया, लीबिया तथा वेनेजुएला, गबोन, इक्वेटोरियल गिनी.
- OPEC देश विश्व के कुल 43% तेल का उत्पादन करते हैं, विश्व के तेल भंडार का 73% हिस्सा OPEC देशों में स्थित है.
- OPEC का उद्देश्य पेट्रोलियम नीति पर सदस्य देशों के साथ समन्वय करना तथा पेट्रोलियम की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करना है.
आठवीं हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी बैंकाक में सम्पन्न हुई
आठवीं हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी 22 दिसम्बर को थाइलैंड के बैंकाक में सम्पन्न हुई थी. इसमें 27 सदस्य देशों और पर्यवेक्षकों देशों के नौसेना प्रमुखों तथा वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया था.
मुख्य बिन्दु
- इस सम्मेलन का आयोजन थाइलैंड की रॉयल थाई नेवी ने किया था. इसमें भारत के नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरिकुमार ने तीन सदस्यीय नौसेना शिष्ट मंडल के साथ भाग लिया.
- नौसेना प्रमुखों के सम्मेलन के दौरान थाइलैंड ने हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी का प्रभार संभाला तथा अगले दो वर्ष के लिए कार्य योजना तय की.
- इस दौरान भारत द्वारा डिजाइन किए गए ध्वज को हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी का ध्वज चुना गया.
छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की आधिकारिक जर्सी और शुभंकर जारी
छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) 2023 की आधिकारिक जर्सी और शुभंकर 22 दिसम्बर को जारी किया गया. केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तथा तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इसे चेन्नई में जारी किया.
मुख्य बिन्दु
- खेलो का शुभंकर है ‘वीरा मंगाई वेलू नाचियार’. रानी वेलु नचियार भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक सत्ता के खिलाफ लड़ने वाली पहली रानी थीं. तमिल लोग उन्हें वीरमंगई के नाम से जानते हैं. वह रामनाथपुरम की राजकुमारी थीं I
- ये खेल अगले वर्ष 19 से 31 जनवरी तक आयोजित होंगे. ये खेल चेन्नई, त्रिची, मदुरई और कोयम्बटूर में आयोजित किये जायेंगे.
- इसमें पांच हजार पांच सौ से अधिक खिलाडी तथा एक हजार छह सौ से अधिक कोच के भाग लेने की उम्मीद है. पहली बार स्क्वॉश को इन खेलों में शामिल किया गया है.
- वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के नाम से इसकी शुरुआत की थीI वर्ष 2019 में इसका नाम बदलकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स कर दिया गया थाI
मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज का निधन
मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज का 22 दिसम्बर को मुंबई में निधन हो गया. वे 97 वर्ष के थे. इमरोज का मूल नाम इंद्रजीत सिंह था.
इमरोज अमृता प्रीतम के साथ अपने रिश्ते के बाद काफी लोकप्रिय हो गए थे. हालांकि, दोनों ने कभी शादी नहीं की, लेकिन 40 साल तक एक-दूसरे के साथ ही रहते थे.
इमरोज का जन्म साल 1926 में लाहौर से 100 किलोमीटर दूर एक गांव में हुआ था. इमरोज ने जगजीत सिंह की ‘बिरहा दा सुल्तान’ और बीबी नूरन की ‘कुली रह विच’ सहित कई प्रसिद्ध एलपी के कवर डिजाइन किए थे.
24 दिसम्बर: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
प्रत्येक वर्ष 24 दिसम्बर को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ (National Consumer Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उपभोक्ता आन्दोलन के महत्व और उपभोक्ताओं के अधिकारों तथा दायित्वों के बारे में जागरूक करना है.
भारत सरकार ने 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस घोषित किया है, क्योंकि भारत के राष्ट्रपति ने उसी दिन ऐतिहासिक उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 को मंजूरी दी थी.
इसके अतिरिक्त 15 मार्च को प्रत्येक वर्ष ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ के रूप में मनाया जाता हैं.
23 दिसम्बर: राष्ट्रीय किसान दिवस
प्रत्येक वर्ष 23 दिसम्बर को भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य किसानों के योगदान को सराहना, सम्मान देना और देश में इस अवसर पर किसान जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित करना है.
यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर मनाया जाता है. उनका जन्म इसी दिन 1902 में हुआ था.
चौधरी चरण सिंह, जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के पांचवें प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की थी. इससे पहले 3 अप्रैल 1967 से 25 फरवरी 1968 के बीच वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे.
22 दिसंबर: राष्ट्रीय गणित दिवस, महान गणितज्ञ रामानुजन का जन्मदिन
प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ (National Mathematics Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य गणित के शिक्षकों और छात्रों को इस विषय को आसान बनाना और लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ाना है.
वर्ष 2012 में महान गणितज्ञ रामानुजन की 125वीं वर्षगाठ के मौके पर उनके जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में घोषित किया था. पहला ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ 22 दिसंबर 2012 को मनाया गया था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों की सजा पर अपील याचिका दायर
कतर में भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को मौत की सजा पर कोर्ट ऑफ अपील में याचिका दायर की गई है. कतर की कोर्ट ऑफ अपील में तीन सुनवाई हो चुकी हैं, और दोहा में भारतीय राजदूत को सभी आठ कर्मियों से मुलाकात की सुविधा दी गई.
संजय सिंह को भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया
संजय सिंह को भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. उनके पक्ष में 40 और राष्ट्रमण्डल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान अनीता श्योराण को 7 वोट मिले. वे बृजभूषण शरण सिंह का स्थान लेंगे जिन्हें यौन शोषण सहित गम्भीर आरोपों के कारण पद छोडना पडा था.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से एकदिवसीय क्रिकेट मैच श्रंखला 2-1 से जीती
भारत ने तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से हराकर श्रंखला 2-1 से जीत ली. पार्ल में भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 296 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम 45 ओवर पांच गेंद में 216 रन ही बना सकी. श्रृंखला में भारत ने पहला मैच आठ विकेट से जीता तो दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को आठ विकेट से हराया था.
दोम्माराजू गुकेश ने चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2023 का खिताब जीता
भारतीय शतरंज खिलाडी दोम्माराजू गुकेश ने चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2023 का खिताब जीत लिया है. गुकेश ने भारत के ही पेन्ताला हरिकृष्णा के साथ ड्रॉ मुकाबला खेला. इसके साथ ही शीर्ष तीन स्थानों पर भारत के खिलाडी रहे. अर्जुन इरीगैसी ने दूसरा और पेन्ताला हरिकृष्णा ने तीसरा स्थान हासिल किया.
अहमदाबाद में भारतीय विज्ञान सम्मेलन का आयोजन
अहमदाबाद के विज्ञान नगर में 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक भारतीय विज्ञान सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन का आयोजन विज्ञान भारती और गुजरात सरकार ने संयुक्त रूप से किया था. सम्मेलन को संबोधित करते हुए इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिक अगले 25 वर्षों में चंद्रमा पर पहुँच जाएंगे.
गजा में मानवीय सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पारित
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गजा में मानवीय सहायता में तेजी लाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है. प्रस्ताव के अनुसार मानवीय सहायता के लिए सुरक्षित गलियारा बनाना होगा. परिषद में इस प्रस्ताव के पक्ष में 13 वोट डाले गए जबकि अमरीका और रूस मतदान से दूर रहे.