डेली कर्रेंट अफेयर्स
37वां राष्ट्रीय खेल गोवा में आयोजित किया गया, पदक तालिका में महाराष्ट्र शीर्ष पर
37वां राष्ट्रीय खेल गोवा में 26 अक्तूबर से 9 नवंबर तक खेला गया था. ये खेल गोवा के पांच शहरों मापुसा, मडगांव, पणजी, पोंडा और वास्को में आयोजित किए गये थे.
समापन समारोह पणजी के श्यामाप्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में था. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा समारोह में शामिल हुए थे.
भारत में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा किया जाता है. पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष हैं.
37वां राष्ट्रीय खेल 2023: मुख्य बिन्दु
- इन खेलों में देश के 28 राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों तथा सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के 10 हजार एथलीट 43 स्पर्धाओं में भाग लिए थे.
- राष्ट्रीय खेल 2023 में महाराष्ट्र ने 80 स्वर्ण, 69 रजत और 79 कांस्य सहित कुल 228 पदक जीता. वह पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा.
- सर्विसेस 66 स्वर्ण सहित 126 पदकों के साथ दूसरे और हरियाणा 62 स्वर्ण सहित 192 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
- महाराष्ट्र ने शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए राजा भालिंद्र सिंह ट्रॉफी जीती, जो राष्ट्रीय खेल में सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम को दी जाती है.
- ओलंपिक तैराक श्रीहरि नटराज (8 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट चुना गया.
- जिमनास्ट संयुक्ता प्रसेन काले और प्रणति नायक (4 स्वर्ण और 1 रजत प्रत्येक) को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया.
9 नवम्बर 2023: उत्तराखंड का 23वां स्थापना दिवस
प्रत्येक वर्ष 9 नवम्बर को उत्तराखंड अपना स्थापना दिवस (Uttarakhand Sthapna Diwas) मनाता है. वर्ष 2000 में इसी दिन उत्तराखंड अस्तित्व में आया था. इसके पहले यह उत्तर प्रदेश का हिस्सा था. 9 नवम्बर 2023 को उत्तराखण्ड ने अपना 23वां स्थापना दिवस मनाया.
राज्य स्थापना दिवस मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए थे. मुख्य आयोजन देहरादून में पुलिस लाइन्स में था जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल हुई थीं.
उत्तराखंड: मुख्य बिंदु
- कई वर्षों तक चले आंदोलन के बाद 9 नवंबर 2000 को उत्तराखण्ड को 27वें राज्य के रूप में भारत गणराज्य में शामिल किया गया था.
- वर्ष 2000 से 2006 तक इसे उत्तरांचल के नाम से पुकारा जाता था, लेकिन जनवरी 2007 में स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसका आधिकारिक नाम बदलकर उत्तराखण्ड कर दिया गया.
- उत्तराखंड की सीमाएँ उत्तर में तिब्बत और पूर्व में नेपाल से लगी हैं. पश्चिम में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश इसकी सीमा से लगे राज्य हैं.
- उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि कई प्राचीन धार्मिक स्थलों के साथ ही यह राज्य हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र मानी जाने वाली देश की सबसे बड़ी नदियों गंगा और यमुना का उद्गम स्थल है.
9 नवंबर: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस
प्रत्येक वर्ष 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (National Legal Services Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता फैलाना है.
मुख्य बिंदु
- राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (NLSD) की शुरुआत पहली बार 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिये की गई थी.
- कमजोर वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सेवाएँ प्रदान करने के लिये राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (National Legal Services Authority-NALSA) का गठन किया गया है. भारत का मुख्य न्यायाधीश इसका मुख्य संरक्षक होता है.
- संविधान के अनुच्छेद 39 A अवसर की समानता के आधार पर न्याय को बढ़ावा देने के लिये समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने का प्रावधान करता है. अनुच्छेद 14 और अनुच्छेद 22 (1), विधि के समक्ष समानता सुनिश्चित करने के लिये राज्य को बाध्य करता है.
- NALSA महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों, अनुसूचित जनजातियों (ST), बच्चों, अनुसूचित जातियों (SC), मानव तस्करी पीड़ितों के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करता है.
8 नवंबर: विश्व रेडियोग्राफी दिवस
प्रत्येक वर्ष 8 नवंबर को विश्व रेडियोग्राफी दिवस (International Day of Radiology) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच रेडियोलॉजी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
- यह दिवस भौतिकी के वैज्ञानिक विल्हेम कॉनराड रॉन्टगन जिन्होंने एक्स-रे की खोज की थी, के जन्मदिन पर मनाया जाता है. वर्ष 1895 में आज के ही दिन रॉन्टगन ने एक्स-रे की खोज की थी.
- रेडियोग्राफी स्वास्थ्य सेवा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह रोगियों की देखभाल करने में सहायता करता है. एक्स-रे लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को खोजने में मदद करती हैं.
- इस वर्ष यानी 2023 का विश्व रेडियोग्राफी दिवस की थीम (मुख्य विषय) ‘मरीज़ की सुरक्षा का जश्न मनाना’ (Celebrating patient safety) है.
7 नवंबर: राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 7 नवम्बर को ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’ (National Cancer Awareness Day) मनाया जाता है. कैंसर रोग, कोशिकाओं में अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है.
- इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उद्देश्य कैंसर के निदान, समय रहते पहचान और उपचार के महत्व पर प्रकाश डालना और जागरूकता बढ़ाना है.
- कैंसर जागरूकता दिवस 7 नवंबर को मनाने की खास वजह हैं. इस दिन नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक मैडम क्यूरी का जन्मदिन होता है. मैडम क्यूरी ने कैंसर से लड़ने में अहम योगदान दिया था.
- इसके अलाबा प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के रूप में मनाया जाता है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
सातवीं भारत-जॉर्जिया विदेश कार्यालय परामर्श बैठक
सातवीं भारत-जॉर्जिया विदेश कार्यालय परामर्श बैठक 6 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. बैठक में राजनीतिक, व्यापार तथा आर्थिक, दूतावास, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संपर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. इस चर्चा में ऊर्जा, कृषि, कनेक्टिविटी तथा क्षमतावर्धन पर विशेष बल दिया गया.
गोवा में 20 से 28 नवम्बर तक भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी)
गोवा में 20 से 28 नवम्बर तक आयोजित होने वाले 54वें इफ्फी की शुरूआत ब्रिटिश फिल्म कैचिंग डस्ट से होगी. इस महोत्सव का समापन अमरीकी फिल्म द फेदर्वेट से होगा जबकि महोत्सव के बीच में तुर्किए की फिल्म अबाउट ड्राई ग्रासेस दिखाई जाएगी. हॉलीवुड स्टार माइकल डगलस को इस वर्ष इफ्फी में सत्यजीत राय लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
हरियाणा में आयुर्वेद क्षेत्रीय समीक्षा बैठक
हरियाणा में 9-10 नवंबर को आयुर्वेद क्षेत्रीय समीक्षा बैठक की मेजबानी कर रहा है. इसमें आठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल होंगे. आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और दिल्ली के मंत्री और अधिकारी बैठक में भाग लेंगे.