डेली कर्रेंट अफेयर्स
विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश और रक्षा मंत्री से मुलाकात की
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने 13 नवंबर को लंदन में ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश और रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी.
मुख्य बिन्दु
- जयशंकर ने रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्स के साथ दोनो देशो के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढाने पर विचार-विमर्श किया. इसके साथ ही साझा वैश्विक चुनौतियों और इनसे निपटने के उपायों पर भी बातचीत हुई. डॉ जयशंकर ने कहा कि मेक-इन-इंडिया पहल ने ब्रिटिश भागीदारों के समक्ष नए अवसर रखे हैं.
- इससे पहले डॉ जयशंकर ने ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश मंत्री डेविड कैमरून से भेंट की थी और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी बढाने पर विचार-विमर्श किया था.
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्स से टेलीफोन पर बातचीत की थी. दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. विशेष रूप से हिन्द प्रशांत क्षेत्र पर बातचीत हुई.
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रिषी सुनक ने अगले वर्ष आम चुनाव से पहले अपने मंत्रिमंडल में फेर-बदल किया है.
15 नवम्बर: झारखंड स्थापना दिवस, जनजातीय गौरव दिवस
15 नवम्बर को झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन सन् 2000 में बिहार के विभाजन से झारखंड को पृथक राज्य का दर्जा दिया गया था.
बिरसा मुंडा जयंती पर पृथक राज्य का दर्जा
झारखंड को पृथक राज्य का दर्जा बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर मिला था. अंग्रेजों की गोलियों के सामने तीर-कमान से लड़ने वाले बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को हुआ था. उनके जन्मदिन को देश भर में बिरसा मुंडा जयंती (Birsa Munda Jayanti) के रूप में मनाया जाता है.
जनजातीय गौरव दिवस
केन्द्र सरकार ने देश के इतिहास और संस्कृति में जनजातीय समुदाय के योगदान को देखते हुए 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को झारखंड के खुंटी जिले में तीसरे जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) विकास मिशन का शुभारंभ किए. चौबीस हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना से 220 जिलों के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों को लाभ मिलेगा.
14 नवंबर: विश्व मधुमेह दिवस, सर फ्रेडरिक बैंटिंग का जन्मदिन
प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day) मनाया जाता है. दुनियाभर में तेजी से बढ़ती मधुमेह से जूझने और जागरुकता फैलाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.
यह दिवस सर फ्रेडरिक बैंटिंग के जन्मदिन पर मनाया जाता है. बैंटिंग ने 1922 में चार्ल्स बेस्ट के साथ इंसुलिन की खोज की थी.
वर्ष 2021-23 के विश्व मधुमेह दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘मधुमेह शिक्षा तक पहुंच’ (access to diabetes education) है.
14 नवम्बर: बाल दिवस, पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती
प्रत्येक वर्ष 14 नवम्बर को बाल दिवस (Children’s Day) के रूप में मनाया जाता है. भारत में बच्चों की शिक्षा, देखभाल और अधिकारों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.
बाल दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है. यह नेहरू के जन्मदिन पर बच्चों के प्रति उनके स्नेह के रूप में मनाया जाता है. जवाहर लाल नेहरु को वर्ष 1955 में ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था.
1964 से पहले भारत में प्रत्येक वर्ष 20 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता था. यह बाल दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा निश्चित किया गया था. वर्ष 1964 में जवाहरलाल नेहरु की मृत्यु के बाद भारत में 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाने पर सहमति बनी.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
प्रधानमंत्री ने लेपचा में सुरक्षा बलों के साथ दीपावली मनाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लेपचा में सुरक्षा बलों के साथ दीपावली मनाई. इस अवसर पर श्री मोदी ने सशस्त्र बलों से कहा कि वे प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में मानव बुद्धि को अधिक महत्व दें.
उत्तराखण्ड में एक निर्माणाधीन सुरंग में काम कर रहे कई मजदूर फंसे
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में एक निर्माणाधीन सुरंग के कुछ हिस्सा धसने के कारण वहाँ काम कर रहे कई मजदूर फंस गए हैं. बारहमासी सड़क संपर्क के लिए ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह टनल बनायी जा रही है. 12 नवंबर को इस सुरंग का लगभग 50 मीटर हिस्सा धसने से यह दुर्घटना हुई. श्रमिकों को निकालने के लिए सुरंग के भीतर ड्रिलिंग मशीन से 900 मिलीमीटर व्यास का पाइप डाला जा रहा है.
नौ मैतेई चरमपंथी संगठनों पांच वर्ष के लिए गैर कानूनी घोषित
गृह मंत्रालय ने नौ मैतेई चरमपंथी संगठनों को पांच वर्ष के लिए गैर कानूनी घोषित किया है. इनमें से अधिकतर संगठन मणिपुर में सक्रिय हैं. ये सभी मैतेई चरमपंथी संगठन भारत की सम्प्रभुता और एकता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहे हैं.
42वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला दिल्ली में शुरु
42वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 14 से 27 नवंबर तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है. इस व्यापार मेले का विषय वसुधैव कुटुम्बकम है. इस मेले में बिहार और केरल भागीदार राज्य हैं जबकि दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश फोकस राज्य के रूप में भाग ले रहे हैं.