डेली कर्रेंट अफेयर्स
समलैंगिक शादी को कानूनी वैधता पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय
सर्वोच्च न्यायालय ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का अनुरोध करने वाली 21 याचिकाओं पर 17 अक्तूबर को फैसला सुनाया। अपने फैसले में न्यायालय ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए विशेष शादी अधिनियम में संशोधन से इंकार कर दिया है.
मुख्य बिन्दु
- मुख्य न्यायाधीश डी.वाई चन्द्रचूड की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की पीठ ने केंद्र सरकार की इस दलील पर सहमति व्यक्त की कि कानून में संशोधन से अन्य कानूनों पर असर पड़ सकता है.
- पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एस.के.कौल, न्यायमूर्ति रविन्द्र भट्ट, न्यायमूर्ति हिमा कोहली तथा न्यायमूर्ति पी.एस.नरसिम्हा शामिल थे.
- पीठ सर्वसम्मति से देश में समलैंगिक विवाह की अनुमति देने के लिए अधिनियम में संशोधन नहीं करने का फैसला दिया.
- न्यायालय ने केंद्र सरकार को राशन कार्ड, पेंशन, ग्रेच्युटी और उत्तराधिकारी सहित समलैंगिक जोड़ों की चिंताओं के लिए मंत्रिमंडल सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने की सलाह दी है.
- मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि शादी के अधिकार में संशोधन का अधिकार विधायिका के पास है लेकिन समलैंगिक लोगों के पास पार्टनर चुनने और साथ रहने का अधिकार है. इस अधिकार की जड़ें संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन और आज़ादी के हक तक जाती हैं.
69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: ‘रॉकेट्री दनाम्बी इफेक्ट’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 अकतूबर को नई दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (69th National Film Awards) प्रदान किए. फीचर फिल्मों की ज्यूरी की अध्यक्षता केतन मेहता और गैर-फीचर फिल्मों की ज्यूरी की अध्यक्षता वसंत एस. साई ने की थी.
मुख्य पुरस्कार: के दृष्टि
- आर. माधवन निर्देशित ‘रॉकेट्री दनाम्बी इफेक्ट’ को वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया.
- अल्लू अर्जुन को फिल्म ‘पुष्पा: द राईज’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.
- आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाडी’ और कृति सेनन को ‘मिमि’ के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.
- पल्लवी जोशी को ‘कश्मीर फाइल्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और पंकज त्रिपाठी को फिल्म ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए प्रेम रक्षित को सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशन का पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार फिल्म ‘आर-आर-आर’ को दिया गया.
- विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘कश्मीर फाइल्स’ ने राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नरगिस दत्त पुरस्कार दिया गया.
- निखिल महाजन को मराठी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.
दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर प्रख्यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को वर्ष 2021 के दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया.
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की इस्राइल यात्रा
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 18 अकतूबर को इस्राइल के दौरे पर थे. इससे ठीक पहले अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस्राइल और फलिस्तीन की यात्रा की थी.
मुख्य बिन्दु
- राष्ट्रपति बाइडेन इस यात्रा के दौरान तेल अवीव में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और जॉर्डन में अरब देशों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम था. लेकिन गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के विरोध में जॉर्डन ने इस मीटिंग को रद्द कर दिया.
- लेकिन जॉर्डन की मीटिंग का कैंसिल होना दिखाता है कि मिडिल ईस्ट के नेताओं को बाइडेन पर भरोसा नहीं है.
- अमेरिका चाहता है कि इजरायल गाजा के लिए मदद को अनुमति दे. इसके अलावा फंसे हुए अमेरिकी लोगों के लिए सुरक्षित रास्ता दे.
- अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि आतंकी संगठन हमास फलिस्तीन के सभी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. श्री बाइडेन ने कहा कि हमास को पूरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए.
- 7 अक्टूबर को फलिस्तीन के आतंकी समूह हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था. इसमें 1300 से ज्यादा इजरायली मारे गए थे. इस घटना के बाद इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है.
नई दिल्ली में सेना कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया गया
नई दिल्ली में 16 से 18 अकतूबर तक सेना कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया गया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 अक्टूबर को सम्मेलन में शामिल हुए थे.
मुख्य बिन्दु
- इस शीर्ष स्तर के द्विवार्षिक सम्मेलन में भारतीय सेना से संबंधित नीतिगत निर्णयों के बारे में विचार-विमर्श किया जाता है.
- सेना कमांडरों का यह सम्मेलन यह सुनिश्चित करता है कि भारतीय सेना प्रगतिशील, दूरदर्शी और भविष्य के लिए तैयार रहे.
- सम्मेलन में भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डेय और वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी भी शामिल हुए थे.
- इस सम्मेलन में सेना का शीर्ष नेतृत्व भारतीय सेना की रणनीतियों से संबंधित तैयारियों की समीक्षा किया गया. इसके अलावा वर्तमान और भविष्य की सुरक्षा गतिविधियों के बारे में भी विचार-विमर्श हुआ.
- सम्मेलन में मौजूदा तैयारियों, प्रशिक्षण मामलों, मानव संसाधन प्रबंध जैसे विभिन्न पहलुओं पर विचार हुआ.
17 अक्टूबर: अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस
प्रत्येक वर्ष 17 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व समुदाय में गरीबी दूर करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है.
वर्ष 2023 के अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘सभ्य कार्य और सामाजिक सुरक्षा: सभी के लिए सम्मान को व्यवहार में लाना’ (Decent Work and Social Protection: Putting dignity in practice for all) है.
संयुक्त राष्ट्र ने अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस को मनाने की पहल 22 दिसम्बर 1992 को की थी. उसने वर्ष 2030 तक विश्व से गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है.
16 अक्टूबर: विश्व खाद्य दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस विश्व में लोगों को खाद्यान्न की महत्ता समझने और उसकी बर्बादी रोकने को प्रेरित करने के उद्देश्य से मनाया है.
वर्ष 2023 के विश्व खाद्य दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘जल ही जीवन है, जल ही भोजन है. किसी को भी पीछे न छोड़ें’ (Water is life, water is food. Leave no one behind) है.
विश्व खाद्य दिवस, संयुक्त राष्ट्र संघ की खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के स्थापना दिवस के सम्मान में मनाया जाता है. इसकी स्थापना 16 अक्टूबर, 1945 को की गयी थी. FAO का मुख्यालय इटली के रोम में स्थित है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
इज़राइल से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए ऑपरेशन अजेय
इज़राइल और हमास युद्ध के बीच भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाने के लिए ऑपरेशन अजेय चलाया जा रहा है. सरकार इज़राइल से लगभग 18 हजार भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजेय चला रही है. हमास, फिलिस्तीनी आतंकी समूह है.
विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर की वियतनाम और सिंगापुर यात्रा
इससे पहले डॉ. जयशंकर वियतनाम और सिंगापुर की छह दिन की यात्रा पर 15 अकतूबर को हनोई पहुंचे. डॉ. जयशंकर आज वियतनाम के विदेश मंत्री बुई थान्ह सोन के साथ भारत-वियतनाम आर्थिक, व्यापार, वैज्ञानिक और तकनीक संयुक्त आयोग की 18वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. अपनी यात्रा के दूसरे चरण में वे 18 अक्तूबर को सिंगापुर जाएंगे.
दुबई में पांच दिवसीय प्रौद्योगिकी उत्सव
दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 16 से 20 अक्तूबर तक जीटेक्स वैश्विक प्रौद्योगिकी उत्सव का आयोजन किया जा था है. प्रदर्शनी में 250 से अधिक प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियां भाग ले रहे हैं.
मुंबई में ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है
मुंबई में 17 से 19 अकतूबर तक ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस सम्मेलन का उद्घाटन किया था. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री इंडियन मैरीटाइम ब्लू इकोनॉमी के लिए दीर्घकालिक रूपरेखा ‘अमृत काल दृष्टि’ का अनावरण करेंगे.
प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष अन्वेषण पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन सहित भारत के अंतरिक्ष अन्वेषण प्रयासों के भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने वैज्ञानिकों से 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष केंद्र की स्थापना करने और 2040 तक चंद्रमा पर पहले भारतीय को भेजने सहित नए महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करने का आह्वान किया है.
19वें एशियाई खेलों में पदक विजेता जवानों के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 19वें एशियाई खेलों में पदक विजेता जवानों के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि स्वर्ण पदक विजेता को 25 लाख, रजत पदक विजेता को 15 लाख और कांस्य पदक विजेता को 10 लाख रुपये दिये जाएंगे.