डेली कर्रेंट अफेयर्स
5 सितंबर: शिक्षक दिवस, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day) के रूप में पर मनाया जाता है. यह दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अबसर पर मनाया जाता है. शिक्षक दिवस मानाने की शुरुआत 1962 से हुई थी.
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
- शिक्षक दिवस के मौके पर देश में हर साल शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित करने की परंपरा है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 75 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया.
- राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा मुहैया कराने वाले स्कूल के शिक्षकों को दिया जाता है. यह पुरस्कार उन श्रेष्ठ शिक्षकों को दिये जाते हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता से न केवल स्कूली शिक्षा के स्तर में सुधार किये, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी बेहतर बनाया.
- शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पहली बार 1958 में शुरू किए गए थे. पुरस्कार स्वरूप एक रजत पदक, एक प्रमाण-पत्र और पचास हजार रुपये प्रदान किया जाता है.
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन: एक दृष्टि
- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर, 1888 को हुआ था. वे देश के पहले उप-राष्ट्रपति (1952-1962) और दूसरे राष्ट्रपति (1962-1967) रहे.
- डॉ. राधाकृष्णन, सी राजगोपालाचारी तथा सीवी रमण देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ पाने वाले प्रथम व्यक्ति थे. यह सम्मान 1954 में दिया गया था. उन्हें 1963 में ब्रिटिश रॉयल आर्डर ऑफ़ मेरिट से सम्मानित किया गया था.
5 सितम्बर: अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस, मदर टेरेसा की पुण्यतिथि
प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस (International Day of Charity) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में व्यक्तियों, धर्मार्थ, परोपकारी दान संबंधी गतिविधियों के लिए जागरूकता बढ़ाना है.
मदर टेरेसा की पुण्यतिथि
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यह दिवस मदर टेरेसा की पुण्यतिथि 05 सितंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा वर्ष 2012 में की थी.
- मदर टेरसा (मदर मैरी टेरेसा बोजाक्सिहु), कलकत्ता के सेंट टेरेसा के रूप में कैथोलिक चर्च में सम्मानित,एक अल्बानियाई-भारतीय थी. उन्होंने 1948 में स्वेच्छा से भारतीय नागरिकता ले ली थी.
- मदर टेरेसा को “गरीबी और संकट” से उबरने में उनके योगदान के लिए 1979 में शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया था. उन्हें ‘बीसवीं सदी की फ्लोरेंस नाइटिंगेल’ भी कहा जाता है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
देश को आत्मनिर्भर बनने के लिए लॉजिस्टिक्स खर्चो में कटौती करनी होगी
सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश को आत्मनिर्भर और पॉच ट्रिलीयन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनने के लिए लॉजिस्टिक्स खर्चो में कटौती करनी होगी. उन्होंने राजमार्ग परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए उनकी गुणवत्तापूर्ण निगरानी पर भी जोर दिया.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने रक्षामंत्री रेजनिकोव को बर्खास्त किया
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपने रक्षामंत्री रेजनिकोव को बर्खास्त कर दिया है. उनकी जगह रूस्तम उमेरो को नया रक्षामंत्री नियुक्त किया गया है. उमेरो युद्धबंदियों की अदला-बदली कार्यक्रम से गहरे रूप से जुडे रहे हैं. नये रक्षामंत्री की नियुक्ति ऐसे समय की गयी है जब यूक्रेन अपने दक्षिणी हिस्से में रूस के साथ कडे संघर्ष में उलझा हुआ है.
विश्व कप-2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी विश्व कप-2023 के लिए 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. विश्व कप के लिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे, जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है.