डेली कर्रेंट अफेयर्स
12 सितंबर को दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया
संयुक्त राष्ट्र, प्रत्येक वर्ष 12 सितम्बर को दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for South-South Cooperation) मनाया जाता है. यह दिवस हाल के वर्षों में दक्षिण क्षेत्रों में स्थित देशों द्वारा किए गए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
1978 में ‘विकासशील देशों के बीच तकनीकी सहयोग’ (TCDC) पर वैश्विक दक्षिण (Global South) का सम्मेलन ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया था.
इस सम्मेलन में दक्षिण-दक्षिण सहयोग के मुख्य स्तंभों में से एक ‘ब्यूनस आयर्स कार्य योजना’ (BAPA) को अपनाया गया था. यह कार्य योजना विकासशील देशों के बीच तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने और कार्यान्वित करने के लिए था.
क्या है दक्षिण-दक्षिण सहयोग?
- विकसित और विकासशील देशों में ‘उत्तर-दक्षिण’ संवाद की शुरुआत हुई थी. परंतु विकसित राष्ट्रों के उपेक्षापूर्ण व अड़ियल व्यवहार के कारण इसे आशानुरुप बल नहीं मिला.
- विकासशील देशों पर ऋणों का भार लगातार बढ़ता जा रहा था, उन्हें प्राप्त होने वाली अधिकतर विदेशी सहायता का इस्तेमाल ब्याज के भुगतान के रूप में किया जा रहा था, जिसके परिणामस्वरूप अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंध और भी जटिल होते गए.
- विकासशील देशों को यह महसूस होने लगा कि उत्तर-दक्षिण सहयोग की बात से उनके हितों को कोई विशेष फायदा नहीं होगा. यही कारण है कि दक्षिण-दक्षिण सहयोग (South-South Co-operation) के मुद्दे को बल दिया गया.
10 सितम्बर: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
प्रत्येक वर्ष 10 सितम्बर को दुनियाभर में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) मनाया जाता है. आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोकथाम लगाने एवं इस समस्या के प्रति लोगों में जागरुकरता लाने के उद्देस्य से यह दिवस मनाया जाता है.
WHO ने 2004 में औपचारिक रूप से इसे दिवस के रूप मे मान्यता दी थी. इसे पहली बार 10 सितंबर, 2003 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन (IASP) की एक पहल के रूप में चिह्नित किया गया था.
WHO का अनुमान है कि 8 लाख लोग हर साल आत्महत्या से मर जाते हैं, यानि हर 40 सेकेंड में एक व्यक्ति आत्महत्या से मरता है. इससे 25 गुना लोग आत्महत्या का प्रयास भी करते हैं.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
भारत और सऊदी अरब ने आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए
भारत और सऊदी अरब ने ऊर्जा, डिजिटल सुविधा और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक के दौरान ये समझौते हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अलग से सऊदी युवराज के साथ द्वि-पक्षीय बैठकें की थी.
भारत-ब्रिटेन वित्त संवाद आज नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ
वार्षिक भारत-ब्रिटेन वित्त संवाद नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरमी हंट ने संयुक्त रूप से की. बैठक में अर्थव्यवस्था के मौलिक आधारों और बहुपक्षीय मुद्दों, वित्तीय सेवाओं, व्यापार, ढांचागत विकास के लिए निवेश तथा पर्यावरण गतिविधियों के लिए वित्तीय संसाधन संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई.