डेली कर्रेंट अफेयर्स
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधन विधेयक-2023 पारित
संसद ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-(संशोधन) विधेयक (Government of NCT of Delhi (Amendment) Bill) 2023 पारित किया है. राज्यसभा ने इस विधेयक को 7 अगस्त को पारित किया था, जबकि लोकसभा पहले ही इस विधेयक पारित कर चुकी थी. यह विधेयक, सेवाओं से संबंधित केंद्र के अध्यादेश का स्थान लेगा. 19 मई 2023 को राष्ट्रपति ने अध्यादेश जारी किया था.
राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 131 सांसदों ने जबकि विपक्ष में 102 सांसदों ने वोट किया. लोकसभा में यह विधेयक ध्वनि मत से ही पारित हो गया था.
विधेयक के मुख्य बिन्दु
- इस विधेयक में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम 1991 में संशोधन का प्रावधान है. यह केंद्र सरकार को अधिकारियों के कार्यों, नियमों और सेवा की अन्य शर्तों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के मामलों के संबंध में नियम बनाने का अधिकार देता है.
- इसमें राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण के गठन का भी प्रावधान है. इस प्राधिकरण में दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली के प्रधान गृह सचिव शामिल होंगे.
- प्राधिकरण अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्तियों तथा अनुशासनात्मक कार्रवाइयों के मामलों के संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल को सिफारिशें देगा.
संवैधानिक पहलू
- दिल्ली संघ प्रदेश है जो एक विशेष अनुच्छेद (आर्टिकल) के तहत बनाया गया है. 239AA, 3-B के तहत संसद को दिल्ली संघ राज्य क्षेत्र या उसके किसी भी भाग के लिए उसके संबंधित किसी भी विषय के लिए कानून बनाने का पूर्ण अधिकार है.
- भारतीय संविधान के 69वें संशोधन, 1992 के दो नए अनुच्छेद 239AA और 239AB जोड़े गए थे, जिसके अंतर्गत केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली को विशेष दर्जा दिया गया है.
- अनुच्छेद 239AA के अंतर्गत केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली को ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली’ बनाया गया और इसके प्रशासक को उपराज्यपाल (Lt. Governor) नाम दिया गया.
- 69वें संविधान संशोधन में दिल्ली के लिये विधानसभा की व्यवस्था की गई जो पुलिस, भूमि और लोक व्यवस्था के अतिरिक्त राज्य सूची और समवर्ती सूची के विषयों पर कानून बना सकती है.
- यह दिल्ली के लिये एक मंत्रिपरिषद का भी प्रावधान करता है, जिसमें मंत्रियों की कुल संख्या विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या के 10% से अधिक नहीं होगी.
- अनुच्छेद 239AB के मुताबिक, राष्ट्रपति अनुच्छेद 239AA के किसी भी प्रावधान या इसके अनुसरण में बनाए गए किसी भी कानून के किसी भी प्रावधान के संचालन को निलंबित कर सकता है. यह प्रावधान अनुच्छेद 356 (राष्ट्रपति शासन) जैसा है.
विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप: अदिति स्वामी व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप (World Archery Championships) 2023 प्रतियोगिता 31 जुलाई से 6 अगस्त तक जर्मनी के बर्लिन में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने 3 स्वर्ण और 1 कांस्य समेत कुल 4 पदक के साथ अपने अभियान को समाप्त किया था.
मुख्य बिन्दु
- अदिति गोपीचंद स्वामी और ओजस देवताले ने क्रमश: महिलाओं और पुरुष की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
- अदिति स्वामी व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. अदिति ने कंपाउंड स्पर्धा के फाइनल में मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.
- इस जीत के साथ, अदिति स्वामी सीनियर विश्व चैंपियनशिप में पोडियम पर शीर्ष पर रहने वाली सबसे कम उम्र की तीरंदाज बन गईं हैं.
- पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में भारत के ओजस देवताले ने पौलेंड लुकास को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
- ज्योति सुरेखा वेन्नम ने परनीत कौर और अदिति गोपीचंद स्वामी के साथ मिलकर महिला कंपाउंड टीम के स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय टीम ने फाइनल में मैक्सिको की टीम को पराजित किया.
- ज्योति सुरेखा वेन्नम ने महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में तुर्की की इपेक तोमरुक को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया.
- प्रतियोगिता में भारत पहले स्थान रहा. 2 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक सहित कुल 3 पदकों के साथ उत्तर कोरिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.
1-7 अगस्त: विश्व स्तनपान सप्ताह से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week- WBW) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य स्तनपान को प्रोत्साहन तथा समर्थन देना है. स्तनपान, बच्चे के जीवन और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण व कम लागत वाला प्रयास है.
इस वर्ष (2023) के स्तनपान सप्ताह की थीम (मुख्य विषय)- ‘आइए स्तनपान कराएं और काम करें, काम करें!’ (Let’s make breastfeeding and work, work!) है.
यह दिवस UNICEF, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और उनके सहयोगी संस्थाओं द्वारा मनाया जाता है. पहला विश्व स्तनपान सप्ताह 1992 में World Alliance for Breastfeeding Action (WABA) द्वारा मनाया गया था.
बाल अधिकारों पर WHO के कन्वेंशन के अनुसार प्रत्येक नवजात शिशु को अच्छे पोषण का अधिकार है.
6 अगस्त 2023: हिरोशिमा पर परमाणु बमबारी की 78वीं वर्षगांठ
प्रत्येक वर्ष 6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस (Hiroshima Day) और जापान में शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है. द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के दौरान जापान के हिरोशिमा पर इसी दिन में परमाणु बम गिराया गया था. इसे मानव इतिहास में काला दिन भी कहा जाता है. इसे दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है, ताकि दुनिया इस तबाही से कुछ सीख ले. आज जापानी शहर पर परमाणु बमबारी की 78वीं वर्षगांठ है.
हिरोशिमा दिवस: मुख्य तथ्यों पर एक दृष्टि
- अमेरिका दुनिया का इकलौता देश है, जिसने मानव इतिहास में सबसे बड़ा नरसंहार करने वाले परमाणु बमों का इस्तेमाल किया है.
- द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने 6 अगस्त 1945 को जपान के हिरोशिमा नामक नगर में ‘लिटिल बॉय’ नामक यूरेनियम गिराया था. यह बम उस समय का सबसे शक्तिशाली बम माना जाता था.
- हिरोशिमा को तबाह करने के बाद अमेरिका ने 9 अगस्त 1945 को नागासाकी पर ‘फैट मैन’ नामक प्लूटोनियम बम गिराया.
- हिरोशिमा नगर जापान के होन्शु द्वीप में स्थित है जबकि नागासाकी क्यूशू द्वीप में स्थित है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने संसद को भंग करने की घोषणा की
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की संसद- नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की है. 9 अगस्त को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को औपचारिक सुझाव भेजेंगे.
चन्द्रयान-3 ने चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया
चन्द्रयान-3 ने चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर लिया है. अगस्त के पहले सप्ताह में, यान चंद्रमा के चारों ओर दीर्घ वृत्ताकार कक्षा में 5 से 6 परिक्रमाएँ पूरी के बाद 100 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा में पहुंच जाएगा. 23 अगस्त के आसपास चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास शुरू करेगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो लैंडिंग सितंबर के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी.
भारत के रक्षा निर्यात में काफी बढ़ोतरी
भारत के रक्षा निर्यात में वर्ष 2013-2014 की तुलना में वर्ष 2021-22 में काफी बढ़ोतरी रही. रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आज लोकसभा में बताया कि रक्षा क्षेत्र में वर्ष 2013-2014 में 1153 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ था. यह वर्ष 2021-2022 में बढ़कर 12815 करोड़ रुपये हो गया.
लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का निर्माण
केंद्र सरकार भारत की समृद्ध और विविध समुद्री विरासत को प्रदर्शित करने के लिए अहमदाबाद के पास लोथल में एक राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर विकसित कर रही है.
उच्चतम न्यायालय ने राहुल गांधी के सजा पर अंतिम फैसला आने तक रोक लगाई
उच्चतम न्यायालय ने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोष सिद्धि पर अंतिम फैसला आने तक रोक लगा दी है. न्यायालय ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि भाषण में कथित रूप से जो कहा गया, वो अच्छा नहीं था. उन्होंने कहा कि नेताओं को सार्वजनिक भाषण देते समय अधिक संयम बरतना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से फोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने 31 मई से 3 जून तक श्री प्रचंड की हाल की भारत यात्रा के दौरान हुई चर्चाओं के बारे में बातचीत की ताकि द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाया जा सके और दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत किया जा सके.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया गया
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया गया है. इस्लामाबाद के जिला और सत्र न्यायालय ने आज उन्हें तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई. इस निर्णय के बाद इमरान खान पांच वर्ष तक चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे.
प्रधानमंत्री ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 27 राज्यों के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. इस पर लगभग 25 हजार करोड रूपये की लागत आएगी.
बिहार में जी-20 देशों की कला प्रदर्शनी का शुभारंभ
बिहार में 5 अगस्त से दो महीने तक चलने वाली जी-20 देशों की कला प्रदर्शनी का शुभारंभ बिहार संग्रहालय पटना में हुआ. इसमें भारत के अलावा 28 सदस्य देशों के कलाकार भाग ले रहे हैं. इसमें रुस, थाइलैंड, नेपाल, इस्राइल और इटली के कलाकारों के चित्रों और अन्य वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा.