डेली कर्रेंट अफेयर्स
संसद का विशेष सत्र बुलाया गया, जानिए संवैधानिक तथ्य
18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. इसकी घोषणा संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 31 अगस्त को की थी.
यह मौजूदा 17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा. इस सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी. फिलहाल, सरकार ने ताजा सत्र बुलाने को लेकर एजेंडा साफ नहीं किया है.
संसद का विशेष सत्र: एक दृष्टि
- भारतीय संसद की तीन हिस्से हैं- राष्ट्रपति, राज्यसभा और लोकसभा. राष्ट्रपति, दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) की दैनिक कार्यवाही का राष्ट्रपति हिस्सा नहीं होते हैं, लेकिन उनके पास सदनों को बुलाने और स्थगित करने का अधिकार होता है.
- संसद का सत्र बुलाने का फैसला संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति करती है, जिसे राष्ट्रपति औपचारिक रूप देते हैं.
- फिलहाल, भारत में संसद के तीन पारंपरिक सत्र होते हैं. इनमें बजट सत्र, मॉनसून सत्र और शीतकालीन सत्र होते हैं.
- संविधान में कहा गया है कि अनुच्छेद 85 के तहत साल में कम से कम दो बार संसद की बैठक होनी चाहिए. साथ ही दोनों बैठकों के बीच 6 महीनों से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए.
जून तिमाही के लिए जीडीपी आंकड़े जारी, जीडीपी वृद्धि 7.8 फीसदी
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने वर्तमान वित्त वर्ष (2023-24) के पहले तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़े 31 अगस्त को जारी किए थे. इस तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर बीती 4 तिमाही में सबसे तेज रही है.
अप्रैल-जून तिमाही के आँकड़े: मुख्य बिन्दु
- NSO द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वित्त वर्ष के अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 फीसदी रही है.
- इससे पहले जनवरी-मार्च तिमाही में वृद्धि दर 6.1 फीसदी के स्तर पर थी. अकतूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी 4.5 फीसदी के रफ्तार से बढ़ी थी.
- कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. कृषि क्षेत्र में 3.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो 2022-23 की इसी तिमाही में 2.4 प्रतिशत थी.
- विनिर्माण (मैन्यूफैक्चरिंग) क्षेत्र की वृद्धि दर घटी है और यह गिरकर 4.7 प्रतिशत रह गई. 2022-23 की इसी तिमाही में यह 6.1 प्रतिशत थी.
- इस दौरान सेवा क्षेत्र में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 25.7 प्रतिशत थी.
आरबीआई का पूर्वानुमान
- रिजर्व बैंक के पूर्वानुमान के मुताबिक जून तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. आरबीआई ने पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. हालांकि विकास दर आरबीआई के अनुमान से कुछ कम रहा है.
- कई रेटिंग एजेंसियों ने भारत के वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित किया है. आईएमएफ ने 2023 के लिए वृद्धि दर 5.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन बाद में उसे संशोधित कर 6.1 फीसदी कर दिया.
गृह मंत्री की अध्यक्षता में पश्चिम क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक आयोजित की गयी
पश्चिम क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक 28 अगस्त को गुजरात के गांधीनगर में हुई थी. बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की थी.
- पश्चिम क्षेत्रीय परिषद में गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र दादरा नगर हवेली और दमण-दीव शामिल हैं. बैठक में गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के मुख्यमंत्रियों तथा दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव के प्रशासक, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगण उपस्थित रहे थे.
- श्री अमित शाह ने राज्यों को सशक्त बनाने और केंद्र तथा राज्यों के बीच नीतिगत संरचना की बेहतर समझ को बढ़ावा देने के लिए सहकारी संघवाद के दृष्टिकोण पर बल दिया है.
- गृहमंत्री ने क्षेत्रीय परिषद के सदस्य राज्यों से पोषण अभियान, बच्चों के स्कूल छोडने की दर में कमी लाना तथा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ हर गरीब तक पहुंचाने के तीन राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर संवेदनशील होकर काम करने को कहा.
- बैठक में भूमि संबंधी मुद्दों का हस्तांतरण, जलापूर्ति, गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, 5जी शुरू करने की सुविधा, मोटर वाहन नियम, कृषि ऋण समितियों आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ.
विमानन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और न्यूजीलैंड में समझौता
भारत और न्यूजीलैंड ने नागर विमानन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसमें नए मार्गों का निर्धारण, कोड साझा करने की सेवा, यातायात अधिकार और क्षमता पात्रता शामिल होगी.
समझौते के अनुसार न्यूजीलैंड की नामित विमान कंपनी भारत में छह स्थानों – नई दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद से किसी भी तरह के विमानों के साथ कितनी भी सेवाएं संचालित कर सकती है.
इसी तरह भारत की नामित विमानन कंपनी आकलैंड, वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च से किसी भी प्रकार के विमान के माध्यम से कितनी भी सेवाएं संचालित कर सकती है.
30 अगस्त: राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस
प्रत्येक वर्ष 30 अगस्त को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस (National Small Industry Day) मनाया जाता है. यह दिवस छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने और बेरोज़गारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
लघु उद्योग वे उद्योग हैं, जो छोटे पैमाने पर किये जाते हैं जिनमें 10 से 50 लोग काम करते हों. सरकार द्वारा जारी हाल की परिभाषा के अनुसार लघु उद्योग इकाई ऐसा औद्योगिक उपक्रम है, जहाँ संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश 1 करोड़ रुपये से अधिक न हो, किन्तु कुछ मद, जैसे- हौजरी, हस्त-औजार, दवाइयों व औषधि, लेखन सामग्री मदें और खेलकूद का सामान आदि में निवेश की सीमा 5 करोड़ रुपये तक है.
29 अगस्त: राष्ट्रीय खेल दिवस, मेजर ध्यानचंद का जन्म-दिन
प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन सुप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. उनका जन्म इसी दिन 1905 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था.
राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 का थीम ‘खेल समावेशी और फिट समाज के लिये एक संबल’ (Sports are an enabler to an inclusive and fit society) था.
मेजर ध्यानचंद: एक दृष्टि
- मेजर ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक में 3 स्वर्ण पदक दिलवाए थे. भारत ने 1932 में 37 मैच में 338 गोल किए, जिसमें 133 गोल ध्यानचंद ने किए थे.
- दूसरे विश्व युद्ध से पहले ध्यानचंद ने 1928 (एम्सटर्डम), 1932 (लॉस एंजिल्स) और 1936 (बर्लिन) में लगातार तीन ओलंपिक में भारत को हॉकी में स्वर्ण पदक दिलाए.
- 1956 में ध्यानचंद को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
29 अगस्त: परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस
प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day against Nuclear Tests) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य परमाणु हथियारों से होने वाले नुकसान एवं उनके दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरुक करना है.
कजाकिस्तान में 1991 में सोवियत संघ (USSR) नियंत्रित सेमिपालाटिंस्क परमाणु परीक्षण स्थल के समापन की 18वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए कजाकिस्तान द्वारा इस प्रस्ताव की शुरुआत की गई थी.
यह दिन किसी भी देश द्वारा सभी प्रकार के परमाणु हथियारों के परीक्षण और इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की तात्कालिकता पर प्रकाश डालता है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
रुसीराष्ट्रपति ने जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बात की तथा द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. राष्ट्रपति पुतिन ने 9 और 10 सितम्बर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में अपनी असमर्थता व्यक्त की. सम्मेलन में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरॉफ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
समुद्री सुरक्षा में सहयोग बढाने पर भारत और केन्या में सहमति
भारत और केन्या हिन्द महासागर में समुद्री सुरक्षा में सहयोग बढाने और आतंकवादका मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रशिक्षण पर सहमत हो गये हैं. रक्षामंत्री राजनाथसिंह और केन्या के रक्षा सचिव अदन बेयर दुआले (Aden Bare Duale) के बीच नई दिल्ली में हुई द्विपक्षीयबैठक में सहमति बनी.
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है.
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 29 अगस्त से 17 सितम्बर तक पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जा रहा है. पहला मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा. भारत का पहला मुकाबला 2 सितम्बर को पाकिस्तान से होगा. ये मैच श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. फाइनल 17 सिंतबर को कोलंबो में होगा.
जम्मू-कश्मीर में दो विश्व विख्यात विशिष्ट उत्पाद को जीआई टैग मिला
जम्मू-कश्मीर में दो विश्व विख्यात विशिष्ट उत्पाद भदरवाह राजमा और रामबन सुलई शहद को महत्वपूर्ण जीआई टैग मिल गया है. अब कोई तीसरा पक्ष अनाधिकृत रूप से इन उत्पादों का कारोबार नहीं कर सकता. इस टैग से इन दोनों उत्पादों के निर्यात को बढावा मिलेगा और साथ ही क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक विकास तेज होगा.
सितम्बर में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जायगा
केंद्र सरकार सितम्बर में छठा राष्ट्रीय पोषण माह मनायेगी. इस वर्ष का उद्देश्य जीवन-चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण से व्यापक रूप से निपटना है. पोषण माह का केंद्र बिंदु गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था सहित मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है. इस वर्ष का विषय ‘सुपोषित, साक्षर और सशक्त भारत’ है.
‘आदित्य एल1’ को 2 सितम्बर को प्रक्षेपित किया जायेगा
इसरो सूर्य का अध्ययन करने के लिए पहली अंतरिक्ष आधारित भारतीय वेधशाला ‘आदित्य एल1’ को 2 सितम्बर को प्रक्षेपित किया जायेगा. इसे आन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी57 रॉकेट द्वारा छोडा जायेगा. यह उपग्रह सूर्य और धरती के बीच लैग्रेंज बिन्दु एल1 के आस-पास हेलो कक्षा में स्थापित किया जायेगा.