डेली कर्रेंट अफेयर्स
जोहान्सबर्ग में 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया
15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (15th BRICS Summit) 2023 दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का विषय (थीम) था- ब्रिक्स और अफ्रीका : परस्पर वृद्धि, सतत विकास और समावेशी बहुपक्षीयवाद के लिए भागीदारी.
इसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी. ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.
15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: मुख्य बिन्दु
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. प्रधानमंत्री के अतिरिक्त ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसानारो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति षी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा ने हिस्सा लिया.
- दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा ने ब्रिक्स देशों के साथ वैश्विक विकास पर उच्चस्तरीय संवाद की अध्यक्षता की थी.
- प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ब्रिक्स सम्पर्क’ और ‘ब्रिक्स प्लस’ संवाद में भाग लिया. इसमें ब्रिक्स तथा अफ्रीका, एशिया और लातिन अमरीका के आमंत्रित देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया.
ब्रिक्स के पांच सदस्यीय समूह के विस्तार का फैसला
- 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स के पांच सदस्यीय समूह के विस्तार का फैसला किया गया. इस समय ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका इसके सदस्य हैं.
- अर्जेंटीना, मिस्र, इथोपिया, ईरान, सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात भी अब ब्रिक्स के पूर्ण सदस्य बन जायेंगें.
- सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने ब्रिक्स के विस्तार का हमेशा समर्थन किया है और उसका हमेशा से मानना है कि नये सदस्यों को शामिल करने से ब्रिक्स एक संगठन के रूप में मजबूत होगा.
प्रधानमंत्री की ग्रीस यात्रा: ग्रीस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 अगस्त को ग्रीस की आधिकारिक यात्रा पर थे. वे दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद ग्रीस के एथेंस पहुंचे थे.
ग्रीस यात्रा के मुख्य बिन्दु
- श्री मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर वहाँ गए थे. 40 साल के बाद ग्रीस की यात्रा करने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. आखिरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ग्रीस गई थीं.
- प्रधानमंत्री को ग्रीस का सर्वोच्च सम्मान: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रीस का सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोउलू ने दिया.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और ग्रीस 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करने पर सहमत हुए.
- श्री मोदी ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, कृषि, शिक्षा तथा कौशल विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढाने का फैसला किया गया.
- दोनों पक्षों में आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग के बारे में चर्चा हुई. दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के स्तर पर बातचीत का एक संस्थागत प्लेटफॉर्म बनाए जाने पर सहमति हुई.
- प्रधानमंत्री ने यात्रा के दौरान ग्रीस के प्रधानमंत्री की पत्नी को मेघालय की शॉल उपहार स्वरूप दी है. मेघालय की शॉल का समृद्ध इतिहास है. ये मूल रूप से खासी और जयंतिया राजशाही परिवारों के लिए बुनी जाती थी.
भारत-ग्रीस संबंध
- इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया कि ग्रीस भारत के साथ अपने संबंधों का एक नया अध्याय खोलेगा.
- ग्रीस ने कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भारत का साथ दिया है. इनमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन भी शामिल है.
- भारत और ग्रीस के रिश्ते प्राचीनकाल से रहे हैं. लेकिन भारत के आजाद होने के बाद 1950 में ग्रीस से उसके राजनयिक रिश्ते कायम हुए.
- ग्रीस ने भारत में 1950 में दिल्ली में अपना दूतावास खोला था वहीं भारत ने 1980 में अपना दूतावास खोला. ग्रीस ने 1985 में परमाणु निरस्त्रीकरण पर छह देशों की दिल्ली घोषणा में भागीदारी की थी.
लघु सिंचाई योजनाओं की छठी गणना की रिपोर्ट जारी
जल शक्ति मंत्रालय ने लघु सिंचाई योजनाओं की छठी गणना की रिपोर्ट 26 अगस्त को जारी की थी. रिपोर्ट के अनुसार देश में 2 करोड 31 लाख 40 हजार लघु सिंचाई योजनाएं हैं. इनमें से 2 करोड 19 लाख 30 हजार भूजल और 12 लाख 10 हजार सतही जल योजनाएं हैं.
मुख्य बिन्दु
- सबसे अधिक लघु सिंचाई योजनाएं उत्तर प्रदेश में हैं. इसके बाद महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु का स्थान है.
- भूजल योजनाओं में महाराष्ट्र सबसे आगे है. उसके बाद कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिसा और झारखंड का स्थान हैं.
- सतही जल योजनाओं में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा और झारखंड की हिस्सेदारी सबसे अधिक है.
- भूजल योजनाओं में खोदे गए कुएं, कम गहरे ट्यूबवेल, मध्यम ट्यूबवेल और गहरे ट्यूबवेल शामिल हैं. सतही जल योजनाओं में सतही प्रवाह और सर्फस लिफ्ट योजनाएं शामिल हैं.
- पांचवी गणना की तुलना में छठी लघु सिंचाई गणना के दौरान लघु सिंचाई योजनाओं में लगभग 1.42 मिलियन की वृद्धि हुई है. राष्ट्रीय स्तर पर, भूजल और सतही जल स्तर की योजनाओं में क्रमशः 6.9% और 1.2% की वृद्धि हुई है.
- लघु सिंचाई योजनाओं में खोदे गए कुंओं की हिस्सेदारी सबसे अधिक है, इसके बाद कम गहरे ट्यूबवेल, मध्यम ट्यूबवेल और गहरे ट्यूबवेल हैं.
- महाराष्ट्र कुएं खोदने, सतही प्रवाह और सर्फस लिफ्ट योजनाओं में अग्रणी राज्य है. उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पंजाब क्रमशः कम गहरे ट्यूबवेल, मध्यम ट्यूबवेल और गहरे ट्यूबवेल में अग्रणी राज्य हैं.
दृष्टिबाधित विश्व खेलों में भारतीय महिला टीम को स्वर्ण और पुरुष टीम को रजत पदक
अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिबाधित खेल संघ के विश्व खेलों (IBSA World Games) में भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम (Indian women’s blind cricket team) ने स्वर्ण और पुरुष टीम ने रजत पदक जीता. इन खेलों में क्रिकेट पहली बार शामिल किया गया था. यह खेल प्रतियोगिता इंग्लैंड में खेला गया था.
अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिबाधित विश्व खेल 2023: मुख्य बिन्दु
इन खेलों में भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम (Indian women’s blind cricket team) ने के बर्मिंघम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत को 115 रन का लक्ष्य दिया था. वर्षा से बाधित इस मैच में भारत के लिए 42 रन का लक्ष्य तय किया गया जिसे भारतीय टीम ने 3.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिबाधित विश्व 2023 खेलों में फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में, पाकिस्तान ने 185 रन का लक्ष्य 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
जी-20 व्यापार और निवेश समूह की मंत्री स्तर बैठक जयपुर में सम्पन्न
जी-20 व्यापार और निवेश समूह की मंत्री स्तर की बैठक 24-25 अगस्त को जयपुर में सम्पन्न हुई. बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सरलता से सूचनाएं पहुंचाने के लिए जयपुर कॉल फॉर एक्शन को अपनाया गया है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बडेनोच के साथ बैठक में भारत ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा की.
वाराणसी में जी20 के संस्कृति मंत्रियों की बैठक
वाराणसी में 25-26 अगस्त को जी20 के संस्कृति मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई. वाराणसी भारत की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है. बैठक संस्कृति घोषणा के साथ सम्पन्न हुई.
ने भारतीय नौसेना के लिए पांच बेडा सहायक जहाजों की खरीद
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए पांच बेडा सहायक जहाजों की खरीद के लिए विशाखापट्टनम में हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. इस पर लगभग 19 हजार करोड रुपये की लागत आएगी.
नई दिल्ली में बिजनेस-20 इंडिया सम्मेलन
नई दिल्ली में 25 से 27 अगस्त तक बिजनेस-20 इंडिया सम्मेलन आयोजित किया गया. बिजनेस-20 वैश्विक व्यापार समुदाय से संबंधित जी-20 वार्ता का आधिकारिक मंच है. वर्ष 2010 में स्थापित बी-20 इस समूह के प्रमुख संगठनों में से एक है, जिसमें कम्पनियां और व्यापारिक संगठन प्रतिभागी हैं.