डेली कर्रेंट अफेयर्स
पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित ग्यालस्रास रिनपोछे की कांस्य प्रतिमाएँ मॉस्को में लगाई गई
मंगोलिया में भारत के पूर्व राजदूत और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित ग्यालस्रास बकुला रिनपोछे की दो कांस्य प्रतिमाएँ मॉस्को में लगाई गई हैं.
मुख्य बिन्दु
- मॉस्को के बौद्ध मंदिर में बैठी हुई मुद्रा में उनकी 6 फीट की प्रतिमा लगाई गई है. शहर के एक पार्क में खड़ी मुद्रा में उनकी 9 फीट की एक और प्रतिमा भी लगाई गई है.
- ग्यालस्रास बकुला रिनपोछे लद्दाख के जाने-माने नेता थे, जो एक दशक तक मंगोलिया में भारत के राजदूत रहे. वे दो बार लोकसभा सदस्य बने और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य में मंत्री भी रहे.
- तत्कालीन सोवियत संघ और मंगोलिया में बौद्ध धर्म को पुनर्जीवित करने के उनके प्रयासों के कारण मंगोलिया और रूस के लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं.
गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 सम्मेलन आयोजित किया गया
गुजरात के गांधीनगर में 28 से 30 अगस्त तक सेमीकॉन इंडिया (SemiconIndia) सम्मेलन 2023 आयोजित किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था.
प्रधानमंत्री का संबोधन: मुख्य बिन्दु
- प्रधानमंत्री में विश्व के निजी उद्यमियो से भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग में निवेश का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सरकार देश में सेमीकंडक्टर विनिर्माण उद्योग लगाने वालों को पचास प्रतिशत वित्तीय सहायता दे रही है.
- सरकार ने कुशल इंजीनियरों की तैयारी के लिए तीन सौ से अधिक शैक्षणिक संस्थानों की पहचान की है जो सेमीकंडक्टर क्षेत्र के अनुरूप पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएंगे.
- सेमीकंडक्टर ईको-सिस्टम बनाने के लिए हमने अब हम अपने इंजीनियरिंग कर्रिकुलम में भी बदलाव कर रहे हैं. भारत में 300 से ज्यादा ऐसे बड़े कॉलेजों की पहचान की गई है, जहां सेमीकंडक्टर पर कोर्स उपलब्ध होंगे.
- हमारा चिप्स-टू-स्टार्टअप प्रोग्राम इंजीनियरों की मदद करेगा. अनुमान ये है कि अगले पांच वर्षों में हमारे यहां एक लाख से ज्यादा डिजाइन इंजीनियर तैयार होने वाले हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान स्पेन को हराकर स्पेनिश हॉकी फेडरेशन टूर्नामेंट जीता
भारतीय महिला हॉकी टीम ‘टॉर्नियो डेल सैंटिनेरियो’ प्रतियोगिता का विजेता बना है. स्पेन के टेरेसा में खेले गए इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने मेजबान स्पेन को 3-0 से हराकर विजेता बना.
मुख्य बिन्दु
- इस प्रतियोगिता में भारत और स्पेन के अलावा इंग्लैंड ने भाग लिया था. स्पेन और इंग्लैंड के चार मैचों में चार अंक रहे.
- स्पेन की हॉकी फेडरेशन की सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर इस टूर्नामेंट का आयोजन स्पेनिश हॉकी फेडरेशन टूर्नामेंट ने किया था.
- इससे पहले, भारत ने अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड को 3-0 से हराया था. प्रतियोगिता में चार मैचों में आठ अंकों के साथ भारत शीर्ष पर रहा.
संसद ने चलचित्र संशोधन विधेयक-2023 पारित किया
संसद ने चलचित्र संशोधन विधेयक (Cinematograph Amendment Bill) 2023 पारित किया है. इस विधेयक में चलचित्र अधिनियम-1952 में संशोधन का प्रवाधान है, जिसके अंतर्गत केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से जारी प्रमाणपत्र दस वर्ष के लिए वैध होता था. अब यह प्रमाण पत्र हमेशा के लिए वैध माना जाएगा.
विधेयक के मुख्य बिन्दु
- इस विधेयक में फिल्मों की अनधिकृत रिकार्डिंग पर प्रतिबंध लगाने तथा लाइसेंस देने की प्रक्रिया को आसान करने का प्रावधान है. यह विधेयक पायरेसी के कारण फिल्म को होने वाले नुकसान से बचायेगा.
- अनधिकृत रिकॉर्डिंग करना अपराध की श्रेणी में रखा गया है, जिसके तहत तीन महीने से लेकर तीन साल तक की सजा हो सकती है. साथ ही तीन लाख रुपये तक और फिल्म की सकल उत्पादन लागत का, पांच प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना होगा.
- इस विधेयक में आयु के आधार पर प्रमाणपत्र की कुछ अतिरिक्त श्रेणियों को जोड़ने का भी प्रावधापन है. ‘A’ या ‘S’ प्रमाणपत्र वाली फिल्मों को टीवी या किसी अन्य मीडिया पर दिखाने के लिए, अलग से प्रमाणपत्र लेना होगा.
- विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पायरेसी के कारण फिल्म उद्योग को हर साल लगभग 22 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.
29 जुलाई: अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस, भारत में बाघों की स्थिति पर मुख्य तथ्य
प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) मनाया जाता है. यह दिवस बाघ और उनके प्राकृतिक परिवास के सरंक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक सम्मेलन में प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को बाघ दिवस मनाने का फैसला लिया गया था. इस सम्मेलन में बाघों को लुप्तप्राय प्रजाति करार दिया था. पढ़ें पूरा आलेख…»
28 जुलाई: विश्व हेपेटाइटिस दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) के रूप में मनाया जाता है. विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाने का उद्देश्य हेपेटाइटिस के विषय में जागरूकता बढ़ाना है.
इस वर्ष यानी 2023 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से विश्व हेपेटाइटिस दिवस की थीम (मुख्य विषय)- ‘एक जिंदगी, एक यकृत’ (One Life, One Liver) है.
हेपेटाइटिस: एक दृष्टि
- हेपेटाइटिस, विषाणु (virus) के कारण फैलता है जो यकृत (लीवर) को प्रभावित करता है. हेपेटाइटिस के कारण लिवर कैंसर सहित अनेक स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती है.
- हेपेटाइटिस A, B, C, D और E हेपेटाइटिस के प्रकार हैं. हेपेटाइटिस A और E दूषित भोजन और जल के सेवन से होता है. हेपेटाइटिस B, C और D आमतौर पर संक्रमित रक्त और शरीर के तरल पदार्थों के संपर्क से होता है.
- भारत में हैपेटाइटिस को 2030 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है.
डॉ. बारुख ब्लंबरबर्ग का जन्मदिन
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की पहल पर हर वर्ष 28 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है. यह दिवस नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ. बारुख ब्लंबरबर्ग के जन्मदिन पर मनाया जाता है, जिन्होंने हेपेटाइटिस B वायरस (HBV) की खोज की थी और टीका विकसित किया था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
हीरासर में गुजरात का पहला ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में राजकोट के पास हीरासर में राज्य का पहला ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और महत्वाकांक्षी सौनी सिंचाई योजना के अंतर्गत दो विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन किया. नया हवाई अड्डा 1.4 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.
चलचित्र संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित
राज्यसभा ने चलचित्र संशोधन विधेयक 2023 पारित किया है. इसमें चलचित्र अधिनियम, 1952 में संशोधन का प्रस्ताव है. विधेयक में आयु के आधार पर कुछ अन्य प्रमाण-पत्र श्रेणियां सम्मिलित की गई है. इस विधेयक के माध्यम से फिल्मों की अनधिकृत रिकॉर्डिंग और अनधिकृत प्रदर्शन पर रोक लगेगी और अनधिकृत रिकॉर्डिंग का प्रयास भी अपराध होगा.
जनविश्वास प्रावधान संशोधन विधेयक 2023 पारित
लोकसभा ने जनविश्वास प्रावधान संशोधन विधेयक 2023 पारित कर दिया है. इस विधेयक में जीवन यापन और व्यापार करने की सरलता के लिए भरोसेमंद शासन और कुछ विवादों और अपराधों से संबंधित कानूनों में संशोधन का प्रस्ताव किया गया है.
ED के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए स्वीकृति
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 15 सितम्बर तक बढ़ाने के लिए उच्चतम न्यायालय से स्वीकृति मिल गई है. श्री मिश्रा का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा था. केन्द्र ने श्री मिश्रा को 15 अक्तूबर तक सेवा विस्तार देने के लिए न्यायालय में अपील दायर की थी.
राजस्थान में शहरी सेवाओं में विस्तार के लिए बीस करोड डॉलर का ऋण समझौता
भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने राजस्थान में शहरी सेवाओं में विस्तार के लिए बीस करोड डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. इससे जल आपूर्ति और स्वच्छता प्रणाली के विस्तार की मौजूदा राजस्थान नगर विकास क्षेत्र परियोजना के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध होगी.
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चीन के चेंग्दू में शुरू खेला जा रहा है
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चीन के चेंग्दू में खेला जा रहा है. भारत ने अब तक तीन स्वर्ण और एक कांस्य सहित चार पदक जीते हैं और पदक तालिका में चौथे स्थान पर है. निशानेबाजी में मनु भाकर, एल्लावेलिन वल्लारिवन और भारतीय महिला निशानेबाजी टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है.
आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्त सूचकांक में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि
देश में आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्त सूचकांक में पिछले वर्ष जून की तुलना में इस वर्ष जून में अस्थायी रूप से 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस वर्ष जून में इस्पात, कोयला, सीमेंट, रिफाइनरी उत्पाद, प्राकृतिक गैस, उर्वरक और बिजली का उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले बढ़ा है.