डेली कर्रेंट अफेयर्स
राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार-2022: डॉ अमिय को राष्ट्रीय युवा भू-वैज्ञानिक पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 24 जुलाई को राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार (National Geoscience Awards) 2022 प्रदान किया था. उन्होंने दो महिलाओं सहित 22 भू-वैज्ञानिकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया.
राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार (NGA) 2022: मुख्य बिन्दु
- एनजीए-2022 के लिए 22 नामांकित वैज्ञानिकों का चयन किया गया था. जिसमें राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार-लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए एक, राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार-विभिन्न क्षेत्रों के लिए आठ (तीन टीम, तीन संयुक्त, दो व्यक्तिगत अवार्ड) व राष्ट्रीय युवा भूवैज्ञानिक पुरस्कार के लिए एक नाम शामिल थे.
- राष्ट्रीय युवा भू-वैज्ञानिक पुरस्कार डॉक्टर अमिय कुमार सामल को प्रदान किया गया, जो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर हैं.
- लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार डॉक्टर ओम नारायण भार्गव को प्रदान किया गया. डॉक्टर भार्गव पिछले चार दशकों में हिमालय में अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं.
- खान मंत्रालय 1966 से हर साल तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार (NGA) प्रदान करता है. यह पुरस्कार भूविज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता, समर्पण व नवाचार के लिए दिया जाता है.
- अपने संबोधन में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि खनन भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है और आर्थिक विकास में इसका महत्वपूर्ण योगदान है.
अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र ‘भारत मंडपम’ का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी सम्मेलन केंद्र (IECC कॉम्प्लेक्स) राष्ट्र को समर्पित किया था. इस केंद्र का नाम ‘भारत मंडपम’ दिया गया है.
मुख्य बिन्दु
- इस परियोजना को लगभग 2.7 हजार करोड रुपये की लागत से विकसित किया गया है. ये परिसर देश में अन्तर्राष्ट्रीय बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी करेगा.
- लगभग 123 एकड़ के परिसर क्षेत्र में शंख के आकार में विकसित, यह भवन, भारत की पारंपरिक कला, संस्कृति और वास्तुशिल्प का उत्कृष्ट उदाहरण हैं.
- परिसर में कुल सात प्रदर्शनी हॉल हैं और यह छोटे और मध्यम उद्यमों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
- प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय ‘युगे युगीन भारत’ जल्द ही दिल्ली में बनाया जाएगा.
लोकसभा ने वन-संरक्षण संशोधन विधेयक 2023 पारित किया
लोकसभा ने 26 जुलाई को वन-संरक्षण संशोधन विधेयक (Forest Conservation Act) 2023 पारित किया था. यह विधेयक वन-संरक्षण अधिनियम 1980 में संशोधन के बारे में है. इसमें कुछ विशेष प्रकार की भूमि को अधिनियम के दायरे से बाहर करने का प्रावधान है.
वन-संरक्षण संशोधन विधेयक: मुख्य बिन्दु
- यह विधेयक के तहत भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पास सड़कों, रेलवे लाइनों या दूसरी रणनीतिक परियोजनाओं के लिए जंगलों के हस्तांतरण को वन मंजूरी की जरूरत नहीं होगी.
- अगर हस्तांतरित की जाने वाली वन भूमि 10 हेक्टेयर तक ही है, तो सुरक्षा संबंधी बुनियादी ढांचे के निर्माण से जुड़ी नॉन-लीनियर परियोजनाओं को भी इसके तहत छूट दी जाएगी.
- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रक्षा संबंधी बुनियादी ढांचे या सार्वजनिक उपयोगिताओं के लिए पांच हेक्टेयर तक भूमि के हस्तांतरण से जुड़ी परियोजनाएं वन (संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के दायरे में नहीं आएंगी.
संस्कृति मंत्रालय ने मेरा गांव मेरी धरोहर पहल की शुरुआत की
संस्कृति मंत्रालय ने देश में मेरा गांव मेरी धरोहर (Mera Gaon Meri Dharohar) पहल शुरू की है. इस पहल की आज शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह ने 27 जुलाई को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के समन्वय से राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के तहत किया था. यह अनूठी पहल आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में किया गया है.
- यह राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के तहत संस्कृति मंत्रालय की राष्ट्रीय पहल है. गृह मंत्री शाह ने कुतुब मीनार परिसर में भव्य सांस्कृति मानचित्रण कार्यक्रम के दौरान आधिकारिक तौर पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म की शुरूआत की थी.
- परियोजना का मुख्य उद्देश्य 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में भारत के छह लाख पचास हज़ार गांवों का सांस्कृतिक मानचित्रण करना है.
- मेरा गांव, मेरी धरोहर के माध्यम से लोगों को भारत के विविध और जीवंत सांस्कृतिक विरासत को जानने का अवसर मिलेगा.
- इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को प्रत्येक गांवों के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. जिसमें गांव की भौगोलिक स्थिति, पारंपरिक पोशाकों का विवरण, कला और शिल्प, मंदिर, मेले और वहां के त्यौहार शामिल है.
देशभर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित की जाएगी
सरकार ‘मेरी माटी मेरा देश’ (meri mati mera desh) कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त के दौरान देशभर में आयोजित करेगी. लगभग 7.5 हजार विकास खण्डों से चयनित युवा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर जुटेंगे. इस भव्य समारोह में युवा अपने राज्यों के ग्राम पंचायतों या सभी गांवों की मिट्टी अपने साथ लेकर आयेंगे.
यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव साबरमती से दाण्डी मार्च के साथ 12 मार्च 2021 को शुरु हुआ था. अब मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन के रूप में की गई है.
26 जुलाई 2023: करगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ मनाई गयी
प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन वर्ष 1999 में करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय और देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों की याद में मनाया जाता है. यह युद्ध 60 दिन से अधिक समय तक चला था. पढ़ें पूरा आलेख…»
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
EPF जमा राशि पर 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर को मंजूरी
सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना (EPF) के तहत जमा राशि पर 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. पिछले साल इन खातों पर ब्याज की दर 8.10 प्रतिशत थी.
इज़राइल में न्यायपालिका का अधिकार सीमित करने वाले विधेयक को मंजूरी
इज़राइली संसद ने उस विधेयक को मंजूरी दे दी है, जिससे न्यायपालिका के अधिकार सीमित हो जायेंगे. विपक्ष के बहिष्कार के बाद यह विधेयक 64-0 से पारित किया गया. यह कानून बनने से, सुप्रीम कोर्ट का वह अधिकार समाप्त हो जायेगा, जिसके अन्तर्गत वह सरकार की उन कार्रवाइयों को खारिज कर सकता है, जिन्हें वह अनुचित मानता है.
IMF ने भारत के आर्थिक विकास पूर्वानुमान को बढाकर 6.1 प्रतिशत किया
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चालू वित्त वर्ष में भारत के आर्थिक विकास पूर्वानुमान को 5.9 प्रतिशत से बढाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया है. IMF का कहना है कि घरेलू स्तर पर उम्मीद से अधिक निवेश के परिणामस्वरूप 2022 की चौथी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि को गति मिली है.
चीन सरकार ने छिन कांग को विदेश मंत्री पद से हटाया
चीन सरकार ने छिन कांग को विदेश मंत्री पद से हटा दिया है. उनकी जगह वांग यी को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. देश की शीर्ष विधायिका ने वांग यी को विदेश मंत्री बनाने के पक्ष में मतदान किया. राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने निर्णय को लागू करने के लिए आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं.
लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश
कांग्रेस ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा कि वे सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए समुचित समय के बारे में जानकारी देंगे.