डेली कर्रेंट अफेयर्स
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नए विधानसभा का गठन
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नए विधानसभा का गठन हुआ है. इन दोनों राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. मतगणना 8 दिसम्बर को संपन्न हुआ था.
भूपेन्द्र पटेल पुनः गुजरात के मुख्यमंत्री बने
- गुजरात विधानसभा के कुल 182 सीटों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 156 सीटें जीत कर बहुमत प्राप्त किया था. इस विधानसभा में कांग्रेस ने 17 और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी.
- राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुजरात में नए विधानसभा के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए चौदहवीं विधानसभा को भंग कर दिया था. इससे पहले राजभवन में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अपने पूरे मंत्रिमंडल सहित अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था.
- प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते BJP ने अगली सरकार बनाने का दावा भी पेश किया. BJP के नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक में भूपेन्द्र पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया था.
- भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ 12 दिसम्बर को ली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पटेल सितंबर 2021 में पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. वे घाटलोडिया सीट से विधानसभा सदस्य चुने गए हैं.
सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
- हिमाचल प्रदेश विधानसभा के कुल 68 सीटों में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने 40 सीटें जीत कर बहुमत प्राप्त किया था. इस विधानसभा में BJP ने 25 सीटों पर विजय प्राप्त की थी.
- काँग्रेस ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री उप-मुख्यमंत्री चुना. हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान को अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए अधिकृत किया था.
- सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं. वे नदौण से वर्तमान सहित पांच बार के विधायक हैं.
- उन्होंने 11 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
वैश्विक प्रतिभा रैंकिंग: स्विट्जरलैंड को पहला स्थान, भारत 52वें स्थान पर
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (स्विट्जरलैंड) ने हाल ही में वैश्विक प्रतिभा रैंकिंग (World Talent Ranking) जारी की थी. इस सूची में भारत चार अंक ऊपर खिसकर 52वें स्थान पर आ गया है.
वैश्विक प्रतिभा रैंकिंग 2022: मुख्य बिन्दु
- इस सूची में लगातार छठे वर्ष स्विट्जरलैंड को पहला स्थान मिला है. स्वीडन, दूसरे और आइसलैंड, तीसरे नंबर पर है.
- रैंकिंग के मुताबिक कोलंबिया, मंगोलिया और वेनेजुएला प्रतिभाओं के विकास, उन्हें आकर्षित करने और बनाए रखने में सबसे कमजोर देश हैं.
- रैंकिंग के लिए 63 देशों का मूल्यांकन तीन कारकों निवेश व विकास, अपील और तैयारी पर हुआ. निवेश और विकास, स्वदेशी प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए घरेलू संसाधनों पर विचार करता है.
- अपील कारक विदेशी और घरेलू बाजारों से प्रतिभाओं को आकर्षित करने और बनाए रखने की क्षमता का मूल्यांकन करता है. तैयारी, टैलेंट पूल में उपलब्ध कौशल की गुणवत्ता को मापता है.
12 दिसम्बर: सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस
प्रत्येक वर्ष 12 दिसम्बर को ‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस’ (International Universal Health Coverage Day) के रूप में मनाया जाता है.
इस वर्ष यानी 2022 के सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘उस दुनिया का निर्माण करें जो हम चाहते हैं: सभी के लिए एक स्वस्थ भविष्य’ (Build the world we want: A healthy future for all) है.
11 दिसम्बर: अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस
प्रतिवर्ष 11 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पर्वत के संरक्षण के लिए प्रेरित करना तथा पर्वतों के महत्व को बताना है.
इस वर्ष यानी 2022 में अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘Women move mountains’ है.
इस दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2003 में प्रस्ताव पारित करके की थी. इस दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र खाद्य व कृषि संगठन द्वारा समन्वय किया जाता है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गईं
पीटी उषा आधिकारिक रूप से भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गईं. 58 वर्षीय पीटी उषा ने एशियाई खेलों में कई पदक जीते और 1984 में ओलंपिक खेलों में 400 मीटर की बाधा दौड़ में चौथे स्थान पर रही थीं.
नागालैंड में 23वां हॉर्नबिल महोत्सव सम्पन्न हुआ
नागालैंड में 23वां हॉर्नबिल महोत्सव का 10 दिसम्बर को समापन हो गए. दस दिन का महोत्सव मेड इन नागालैंड के थीम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ. समापन समारोह में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश संजय कृष्ण कौल मुख्य अतिथि थे.
फीफा फुटबॉल विश्व कप में फ्रांस और मोरक्को सेमीफाइनल में
कतर में खेले जा रहे फीफा फुटबॉल विश्व कप में अर्जेंटीना, क्रोएशिया, फ्रांस और मोरक्को सेमीफाइनल में पंहुच गये हैं. सेमीफाइनल में 14 दिसम्बर को अर्जेंटीना का मुकाबला क्रोएशिया से और 15 दिसम्बर को फ्रांस का सामना मोरक्को से होगा. फाइनल मुकाबला 18 दिसम्बर को होगा.
भारत की अध्यक्षता में जी-20 कार्यसमूह की बैठक
भारत की अध्यक्षता में जी-20 कार्यसमूह की बैठक 13-16 दिसम्बर तक मुंबई में आयोजित की जा रही है. इस बैठक में डेटा फॉर डेवलपमेंट, 2030 का एजेंडा साध्य करने के लिए जी-20 की भूमिका, हरित विकास में नई जीवन शैली को प्रोत्साहन तथा शाश्वत विकास के लक्ष्य को हासिल करने की प्रक्रिया गतिमान करना आदि विषयों चर्चा होगी.
अखौरा से अगरतला के बीच रेल लाईन
अखौरा से अगरतला के बीच रेल लाईन अगले वर्ष जून तक शुरू हो जायेगी. बांग्लादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नूरूल इस्लाम सुजान ने कहा कि इस महत्वपूर्ण रेल लाईन से दोनों देशों के बीच संपर्क बढे़गा. व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और आवाजाही में भी सुविधा होगी.