डेली कर्रेंट अफेयर्स
राष्ट्रपति ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार प्रदान किए प्रदान किये
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 1 अक्तूबर को नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022 प्रदान किये. इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर है.
मुख्य बिन्दु
- इस वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर है. छत्तीसगढ़ को दूसरा और महाराष्ट्र को तीसरा स्थान मिला है.
- इंदौर को लगातार छठवीं बार देश का सर्वाधिक स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. सर्वेक्षण के अनुसार सूरत दूसरे स्थान पर बना हुआ है. विजयवाड़ा की जगह नवी मुंबई तीसरे स्थान पर आ गया है.
- इंदौर भारत का पहला 7 सितारा कचरा मुक्त शहर बन गया है. 5 सितारा कचरा मुक्त शहर का खिताब सूरत, भोपाल, मैसूर, विशाखापत्तनम, नवी मुंबई और तिरुपति को प्रदान किया गया.
- एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में महाराष्ट्र के पंचगनी को पहला स्थान मिला है. छत्तीसगढ़ में पाटन दूसरे और महाराष्ट्र में करहड़ तीसरे स्थान पर है.
- गंगा तट पर बसे एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में हरिद्वार को सर्वाधिक स्वच्छ घोषित किया गया है. वाराणसी दूसरे और ऋषिकेश तीसरे स्थान पर है.
रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने कल एटीपी तेल अवीव वाटरजेन ओपन का पुरुष युगल खिताब जीता
टेनिस में भारत के रोहन बोपन्ना और डेनमार्क के उनके जोड़ीदार मातवे मिडेलकूप ने 2 अक्तूबर को एटीपी तेल अवीव वाटरजेन ओपन का पुरुष युगल खिताब जीत लिया.
बोपन्ना का यह इस सीजन का तीसरा एटीपी खिताब है. इस जीत के साथ बोपन्ना व्यक्तिगत युगल रैंकिंग में विश्व में 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
अक्टूबर माह का पहला सोमवार: विश्व आवास दिवस मनाया गया
प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के पहले सोमवार को विश्व आवास दिवस (World Habitat Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में विश्व आवास दिवस 3 अक्टूबर को मनाया गया. इस दिवस का उद्देश्य मानवता के मूल अधिकार की पहचान करने और उन्हें पर्याप्त आश्रय देना है.
वर्ष 2021 के विश्व आवास दिवस की थीम (मुख्य विषय) ‘दूरी का ध्यान रखें. कोई ना छूटे और पीछे रहे’ (Mind the Gap. Leave No One and Place Behind) है.
2 अक्टूबर 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती, अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस
2 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती थी. इस दिन दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Day of Non-Violence) मनाया जाता है. इसे भारत में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन नई दिल्ली में राजघाट स्थित बापू की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाती है.
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस
15 जून 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में घोषित करने के लिए मतदान हुआ था. इस मतदान में महासभा में सभी सदस्यों ने 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में स्वीकार किया था.
2 अक्टूबर 2022: लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती
2 अक्टूबर 2022 को लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती (Lal Bahadur Shastri Birthday) पर देश भर में श्रद्धांजलि दी गयी.
शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणासी में 2 अक्टूबर 1904 को शारदा प्रसाद और रामदुलारी देवी के घर हुआ था. उन्होंने 11 जनवरी, 1966 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में अंतिम सांस ली थी. उन्हें 1966 में मरणोपरांत भारतरत्न से सम्मानित किया गया था. वह पहले व्यक्ति थे जिन्हें मरणोपरांत इस सम्मान से सम्मानित किया गया था.