डेली कर्रेंट अफेयर्स
भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं. इससे पहले उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी का निर्विरोध नया नेता चुना गया था. 25 अक्तूबर को बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मुलाकात के बाद उन्होंने औपचारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यभार संभाल लिया.
मुख्य बिन्दु
- निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम अवधि केवल 44 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रहीं.
- श्री सुनक ने बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से नाम वापस लेने के बाद एक अन्य उम्मीदवार पैनी मॉरडॉन्ट को पराजित किया.
- श्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री और भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री होंगे. वे इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के हैं दामाद हैं.
- पिछले दो सौ वर्षों में श्री सुनक 42 साल की उम्र में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता है. वे दो महीने के अंतराल में ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री बनेंगे.
- ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. कंजरवेटिव पार्टी के नेता रहे ऋषि सुनक ने ऐसे वक्त में ब्रिटेन की सत्ता संभाली है, जब उनका देश आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर रहा है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है. श्री मोदी ने कहा कि वैश्विक मुद्दों पर वे उनके साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 लागू करने को तत्पर हैं.
मंत्रिमंडल का गठन
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने मंत्रिमंडल का गठन कर लिया है. जेरेमी हंट वित्तमंत्री बने रहेंगे. बेन वॉलेस रक्षामंत्री होंगे जबकि डोमिनिक राब को उप-प्रधानमंत्री और सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री बनाया गया है. जेम्स क्लेवर्ली को फिर से विदेशमंत्री बनाया गया है.
प्रधानमंत्री चुनाव में ऋषि सुनक की प्रतिद्वंद्वी रहीं पेनी मोर्डन्ट हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता बनी रहेंगी. वे प्रिवी काउंसिल की पीठासीन अधिकारी के रूप में काउंसिल की लॉर्ड प्रेसिडेंट की भूमिका भी निभाएंगी.
भारत ने नई पीढ़ी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-P का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
भारत ने 21 अक्तूबर को नई पीढ़ी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-P (Agni-P Missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडि़सा के बालासौर के निकट डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया था. यह अग्नि प्राइम मिसाइल का तीसरा परीक्षण था. इसका पहला परीक्षण जून 2021 में किया गया था.
अग्नि-P (अग्नि प्राइम) एक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 1000 किमी से 2000 किलोमीटर है. यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, जो लगभग 1000 किलोग्राम का पेलोड या परमाणु शस्त्र ले जा सकती है.
भारत और अमेरिका के बीच ‘टाइगर ट्रायम्फ’ अभ्यास आयोजित किया गया
भारत और अमेरिका के बीच 18 से 20 अक्तूबर तक टाइगर ट्रायम्फ (Tiger Triumph) अभ्यास आयोजित किया गया था. यह अभ्यास आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था. इस अभ्यास में दोनों देशों के 50 सैनिकों ने हिस्सा लिया.
इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य मानवीय सहायता और आपदा राहत पहुंचाने का प्रशिक्षण शामिल था. यह अमेरिका और भारत के बीच पहला त्रि-सेवा अभ्यास था.
वर्ष 2022 का ‘सखारोव फ्रीडम प्राइज’ यूक्रेनी लोगों को दिया गया
वर्ष 2022 का ‘सखारोव फ्रीडम पुरस्कार’ (Sakharov freedom prize) यूक्रेनी लोगों को दिया गया है. यह यूरोपीय संघ का एक प्रतिष्ठित अवार्ड है जो प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है.
मुख्य बिन्दु
- यह पुरस्कार यूक्रेन-रूस संघर्ष में यूक्रेन के लोगों के संघर्ष को सम्मान देने के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार यूक्रेन को यूरोपीय संघ के पूर्ण समर्थन को भी दर्शाता है. वर्ष 2022 के नोबेल का शांति पुरस्कार में भी यूक्रेन की मानवाधिकार संस्था शामिल है.
- सखारोव फ्रीडम पुरस्कार मानवाधिकार और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए कार्य करने वाले लोगों या इन कार्यों में जुड़े संगठनों को दिया जाता है. इस अवार्ड के विजेता को 50000 यूरो प्रदान किये जाते है.
- इस अवार्ड से सम्मानित नेल्सन मंडेला, मलाला यूसुफजई, डेनिस मुकवेगे और नादिया मुराद सहित कई पुरस्कार विजेताओं ने नोबेल शांति पुरस्कार भी जीता है.
- इस अवार्ड की शुरुआत वर्ष 1988 में की गयी थी, इसे पहली बार नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) और अनातोली मार्चेंको (Anatoli Marchenko) को दिया गया था.
- यह पुरस्कार, पूर्व सोवियत संघ (USSR) के भौतिक वैज्ञानिक और नोबेल अवार्ड विजेता आंद्रेई सखारोव के नाम पर दिया जाता है. उन्होंने परमाणु निरस्त्रीकरण, शांति और मानवाधिकार रक्षा का समर्थन किया था.
24 अक्टूबर 2022: 77वां संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया गया
प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को पूरे विश्व में संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस (United Nations Day) मनाया जाता है. 1945 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र का गठन सभी के लिए शांति, विकास और मानव अधिकारों के समर्थन करने के लिए किया गया था.
इस वर्ष (2022 में) 77वां संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया गया. संयुक्त राष्ट्र संघ का गठन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 24 अक्तूबर 1945 को विश्व के 50 देशों ने संयुक्त राष्ट्र अधिकार-पत्र पर हस्ताक्षर कर किया था.
भारत शुरुआती दिनों से ही इसका सदस्य है. ‘संयुक्त राष्ट्र’ नाम अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने दिया था.
24 अक्तूबर: विश्व पोलियो दिवस, जोनास साल्क का जन्मदिन
प्रत्येक वर्ष 24 अक्तूबर को विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पोलियो के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
विश्व पोलियो दिवस 2022 की थीम ‘Together We End Polio’ (Together We End Polio) है.
विश्व पोलियो दिवस जोनास साल्क के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो अमेरिकी वायरोलॉजिस्ट थे. उन्होंने दुनिया का पहला सुरक्षित और प्रभावी पोलियो वैक्सीन बनाने में मदद की थी. डॉक्टर जोनास साल्क ने साल 1955 में पोलियो से बचाव की दवा दुनिया के सामने प्रस्तुत किया था.
24 अक्टूबर: विश्व विकास सूचना दिवस, विश्व विकास सूचना दिवस के 17 सतत लक्ष्य
प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को विश्व विकास सूचना दिवस (World Development Information Day) मनाया जाता है. यह दिवस आम जनता के बीच सूचना के प्रसार के महत्व को दर्शाता है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1972 में विकास की समस्याओं की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने और उनके समाधान हेतु इस दिवस की शुरुआत की थी.
24 अक्टूबर को इस दिन को मनाने का फैसला किया गया था क्योंकि इसी तारीख को 1970 में द्वितीय राष्ट्र विकास दशक के लिए अंतर्राष्ट्रीय विकास रणनीति को अपनाया गया था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
बांग्लादेश और उत्तर-पूर्व भारत में चक्रवाती तूफान ‘सित्रांग’ का असर
चक्रवाती तूफान सित्रांग कल आधी रात भोला के नजदीक बरिसाल-चट्टोग्राम तट को पार करता हुआ बांग्लादेश पहुंचा. सित्रांग के प्रभाव से तटीय इलाकों में तेज और पूरे बांग्लादेश में सामान्य से तेज बारिश हो रही है.
केरल के राज्यपाल ने नौ कुलपतियों से मांगा इस्तीफा
केरल के राज्यपाल ने राज्य के नौ कुलपतियों से इस्तीफा देने को कहा है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नियमों के विपरीत एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति को रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के हालिया आदेश को देखते हुए प्रदेश के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से आज सुबह तक इस्तीफा देने को कहा गया है.
26 अक्तूबर: गुजराती नववर्ष ‘बेस्तु वर्ष’ हर्षोल्लास मनाया गया
26 अक्तूबर को गुजराती नववर्ष यानी बेस्तु वर्ष हर्षोल्लास से मनाया गया. गुजराती नववर्ष- विक्रम संवत 2079 की आज से शुरुआत हो रही है. गुजरात में नया साल जिसे बेसतू वर्ष के नाम से जाना जाता है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार नौवें साल सैनिकों संग मनाई दिवाली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार नौवें साल सैनिकों संग दिवाली मनाई. इस बार उन्होंने कारगिल में सैनिकों संग दिवाली मनाई. प्रधानमंत्री के रूप में 2014 में पहली दिवाली उन्होंने सियाचीन में पहली दिवाली जवानों संग मनाई थी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में दीपोत्सव समारोह का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 अक्तूबर को अयोध्या में दीपोत्सव समारोह का शुभारंभ किया. 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन के बाद श्री मोदी का यह पहला अयोध्या दौरा था. सरयू नदी तट पर 15 लाख से अधिक दीए प्रज्जलित किए. इसे एक नयी उपलब्धि के रूप में गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया.