डेली कर्रेंट अफेयर्स
निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के नाम और प्रतीक-चिह्न पर रोक लगाई
निर्वाचन आयोग ने ‘शिवसेना’ के नाम और प्रतीक-चिह्न ‘धनुष और तीर’ के उपयोग पर रोक लगा दी है. इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे- दोनों गुटों में से कोई भी ‘शिवसेना’ नाम और इसका प्रतीक-चिह्न ‘तीर-धनुष’ का उपयोग नहीं कर सकेंगे.
शिवसेना के चुनाव चिन्ह तीर और धनुष पर अंधेरी-पूर्व विधानसभा उप-चुनाव के लिए रोक लगाई गई है. आयोग ने एक अंतरिम आदेश जारी किया और दोनों ही गुटों पर इस मामले में अंतिम निर्णय होने तक पाबंदी लगा दी है ताकि वे अपने अधिकारों और हितों की रक्षा कर सकें.
आयोग ने ये भी कहा कि दोनों ही गुट अब नए नाम से जाने जाएंगे, लेकिन ये नाम शिवसेना शब्द से जुड़ा भी हो सकता है. आयोग ने कहा है कि दोनों गुटों को उप-चुनाव के लिए अपना नया प्रतीक-चिह्न चुनना होगा.
पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स चैंपिनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रचा
विश्व बिलियर्ड्स चैंपिनशिप 2022 का खिताब भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने जीतकर इतिहास रच दिया. 8 अक्तूबर को क्वालालम्पुर में खेले गए फाइनल में उन्होंने सौरभ कोठारी को चार-शून्य से हराकर 25वीं बार विश्व पटल पर स्वर्ण पदक जीता.
पिछले वर्ष पंकज आडवाणी ने क़तर में 6 – रेड स्नूकर विश्वकप जीता था. 25वां खिताब हासिल करने के साथ ही आडवाणी भारत में सभी खेलों में विश्व चैम्पियनशिप में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाले एक मात्र खिलाड़ी बन गए हैं.
8 अक्टूबर 2022: भारतीय वायुसेना ने अपनी स्थापना की 90वीं वर्षगांठ मनाई
भारतीय वायुसेना, 8 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस (Air Force Day) मनाती है. भारतीय वायुसेना का गठन आज के ही दिन 1932 में हुआ था. 8 अक्टूबर 2022 को इसने अपना 90वां स्थापना दिवस मनाया.
इस अवसर पर वायुसेना दिवस समारोह परेड का आयोजन पहली बार चण्डीगढ में किया गया था. इससे पहले वायुसेना दिवस समारोह परेड का आयोजन गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर ही होता रहा है. पढ़ें पूरा आलेख…»
9 अक्टूबर: विश्व डाक दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस (World Post Day) मनाया जाता है. विश्व डाक दिवस का उद्देश्य लोगों के रोजमर्रा के जीवन में डाक की भूमिका के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक विकास में इसके योगदान के प्रति जागरूकता लाना है.
विश्व डाक दिवस 2022 का मुख्य विषय (थीम) ‘ग्रह के लिए पोस्ट’ (Post for Planet) है.
विश्व डाक दिवस यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है. 1874 में इसी दिन UPU का गठन करने के लिए स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में 22 देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
2-8 अक्तूबर 2022: राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह मनाया गया
प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक भारत में ‘राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताह’ (National Wildlife Week) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य वनस्पतियों और जीवों की सुरक्षा और संरक्षण देना है.
पहला वन्यजीव सप्ताह 1957 में मनाया गया था. इस वर्ष यानी 2022 में यह सप्ताह ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए प्रमुख प्रजातियों की वसूली’ (Recovering key species for ecosystem restoration) थीम पर मनाया गया था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
असम में पुलिस अधीक्षकों का सम्मेलन
गृहमंत्री अमित शाह आज असम के दरगांव में पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. दो दिन के सम्मेलन में अधीक्षकों के साथ-साथ राज्य के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी भाग लेंगे. इस दौरान असम पुलिस मोटर साइकिल शो और शारीरिक व्यायाम भी प्रदर्शित करेंगे.
रिजर्व बैंक जल्द ही डिजिटल रुपया जारी करेगा
रिजर्व बैंक जल्द ही डिजिटल रुपया जारी करेगा. थोक और खुदरा भुगतान के लिए अलग-अलग डिजिटल करेंसी जारी करने का प्रस्ताव है. शुरू में यह मुद्रा प्रायोगिक आधार पर जारी की जाएगी. इसका उद्देश्य डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और डिजिटल मुद्रा के बारे में जागरूकता पैदा करना है.