डेली कर्रेंट अफेयर्स
भारत की मेजवानी में SCO के शासनाध्यक्षों की परिषद की 19वीं बैठक आयोजित की गयी
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शासनाध्यक्षों की परिषद की 19वीं बैठक भारत की मेजवानी में 30 नवम्बर को आयोजित की गयी. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इस वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की. भारत को 2017 में संगठन की पूर्ण सदस्यता मिली थी.
इस सम्मेलन में SCO के सभी आठ सदस्य देशों ने हिस्सा लिया. यह बैठक भारत की अध्यक्षता में पहली बार आयोजित की गयी थी. तुर्कमेनिस्तान को मेजबान भारत के विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.
यह शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष प्रधानमंत्रियों के स्तर पर आयोजित किया जाता है. SCO में व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर प्रमुख रूप से ध्यान केंद्रित किया जाता है. भारत ने 2 नवंबर 2019 को उज्बेकिस्तान से इस संगठन की अध्यक्षता ग्रहण की थी. भारत का अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल 30 नवम्बर को पूरा हो गया है.
शंघाई सहयोग संगठन (SCO): एक दृष्टि
- शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) यूरेशिया का राजनीतिक आर्थिक, और सैनिक संगठन है. इसकी स्थापना 2001 में शंघाई में चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के नेताओं ने मिलकर की थी.
- इस समय चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य हैं.
- 24 जून 2016 को अस्ताना में आयोजित शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान को भी औपचारिक तौर पर SCO का पूर्णकालिक सदस्य बनाया गया था.
27 नवम्बर 2020: 11वां राष्ट्रीय अंगदान दिवस
प्रत्येक वर्ष 27 नवम्बर को राष्ट्रीय अंगदान दिवस (National Organ Donation Day) मनाया जाता है. इस वर्ष 10वां अंगदान दिवस मनाया गया. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सामान्य मनुष्य को मृत्यु के बाद अंगदान करने की प्रतिज्ञा दिलाने के लिए प्रोत्साहित करना हैं. यह दिवस राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) द्वारा मनाया जाता है.
जागरूकता की कमी के कारण, लोगों के मन में अंगदान के बारे में भय और मिथक विद्यमान हैं. अंगदान में अंगदाता के अंगों जैसे कि हृदय, लीवर (यकृत), गुर्दे, आंत, फेफड़े, और अग्न्याशय का दान उसकी मृत्यु के पश्चात ज़रूरतमंद व्यक्ति में प्रत्यारोपित करने के लिए किया जाता है.
13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस
पूरे विश्व में अंगदान दिवस प्रतिवर्ष 13 अगस्त को मनाया जाता है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
कोविड-19 टीके विकसित करने वाली टीमों के साथ वर्चुअल बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 टीके विकसित करने वाली तीन टीमों के साथ वर्चुअल बैठक की. ये टीमें – पुणे की जिनोवा बायो फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और हैदराबाद की बॉयोलोजिकल ई लिमिटेड तथा डॉक्टर रैडिस लेबोरेट्री की हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने कोरोना टीके विकसित करने की व्यापक समीक्षा के लिए अहमदाबाद में जायडस बायोटैक पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटैक और पुणे में भारतीय सीरम संस्थान का हाल ही में दौरा किया था.
राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के हड़िया-प्रयागराज परियोजना को राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 नवम्बर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली पर्व में शामिल हुए. श्री मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के हड़िया-प्रयागराज और राजा तलाब-वाराणसी के छह लेन चौडीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया. इस परियोजना में कुल 2447 करोड रुपये की लागत आई है.
गुरुनानक देव जी का पांच 551वां प्रकाशोत्सव
गुरु नानक जयंती और गुरुपर्व 30 नवम्बर को मनाया गया. यह पर्व सिखों के प्रथम गुरु गुरुनाक देव जी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. उन्होंने सिख धर्म की स्थापना की थी. इस वर्ष गुरुनानक देव जी का पांच 551वां प्रकाशोत्सव है.
नाइजर के नियामे में OIC का 47वां सत्र
भारत ने इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के 47वें सत्र में भारत के संदर्भ में लाये गये प्रस्तावों को तथ्यात्मक रूप से गलत, निराधार और अनुचित बताते हुए दृढ़ता से खारिज कर दिया है. यह सत्र 27 और 28 नवंबर को नाइजर के नियामे में आयोजित किया गया था जिसमें भारत के अभिन्न क्षेत्र-जम्मू-कश्मीर के बारे में टिपण्णी की गयी थी. भारत ने OIC से कहा कि वह भविष्य में इस तरह का उल्लेख न करे.
अमरीका में जेन पास्की को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया
अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाईडन ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान विदेश विभाग में प्रवक्ता रहीं जेन पास्की को अपना प्रेस सचिव नियुक्त किया है. बाइडन अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को अपना कार्यभार संभालेंगे. चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए बाइडन और उप राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को विजेता घोषित किया गया है.
‘कोविड सुरक्षा’ के लिए तीसरी किश्त की घोषणा
केंद्र सरकार ने देश के कोविड-19 टीका विकास मिशन ‘कोविड सुरक्षा’ के लिए तीसरी किश्त के रूप में नौ अरब रुपये के पैकेज की घोषणा की है. यह राशि कोविड-19 के टीके के देश में शोध और विकास बायोटेक्नोलॉजी विकास द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.