Tag Archive for: cricket

दृष्टिबाधित विश्व खेलों में भारतीय महिला टीम को स्वर्ण और पुरुष टीम को रजत पदक

अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित खेल संघ के विश्‍व खेलों (IBSA World Games) में भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम (Indian women’s blind cricket team) ने स्वर्ण और पुरुष टीम ने रजत पदक जीता. इन खेलों में क्रिकेट पहली बार शामिल किया गया था. यह खेल प्रतियोगिता इंग्‍लैंड में खेला गया था.

अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित विश्‍व खेल 2023: मुख्य बिन्दु

इन खेलों में भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम (Indian women’s blind cricket team) ने के बर्मिंघम में खेले गए फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर स्‍वर्ण पदक जीत लिया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत को 115 रन का लक्ष्‍य दिया था. वर्षा से बाधित इस मैच में भारत के लिए 42 रन का लक्ष्‍य तय किया गया जिसे भारतीय टीम ने 3.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित विश्‍व 2023 खेलों में फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में, पाकिस्तान ने 185 रन का लक्ष्य 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया.

भारत टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍व कप का विजेता बना

टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍व कप (Blind T20 World Cup) 2022 भारत ने जीत लिया है. 18 दिसम्बर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को 120 रनों से हराया.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट पर 277 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 157 रन ही बना सकी. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने 50 गेंद पर 100 रन बनाए.

भारतीय टीम लगातार तीसरी बार टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍वकप का विजेता बना है. भारतीय टीम इससे पहले 2012 और 2017 में भी इस टूर्नामेंट को जीती थी.

पाकिस्तान को पराजित कर इंग्लैंड टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप का विजेता बना

इंग्लैंड टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप (T20 World Cup) 2022 का विजेता बना है. उसने 13 नवंबर को मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया.

मुख्य बिन्दु

  • इंग्लैंड के सैम करन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया.
  • इंग्लैंड ने दूसरी बार यह विश्वकप जीत कर इतिहास रचा है. इंग्लैंड इस समय एकदिवसीय क्रिकेट और टी-ट्वेंटी विश्वकप चैम्पियन है.
  • T20 विश्वकप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्तूबर से 13 नवंबर तक खेला गया था. इस विश्वकप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था.
  • पहला T20 विश्वकप 2007 में खेला गया था जिसे भारत ने जीता था. केवल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दो बार T20 विश्वकप का विजेता बना है.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला 2-1 से जीती

भारत ने दक्षिण अफ्रीका से तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है. 11 अक्तूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस श्रृंखला के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर श्रृंखला जीती.

दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए भारत को 100 रन का लक्ष्य दिया था. भारत ने 19 ओवर एक गेंद में तीन विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया.

मोहम्‍मद सिराज को इस श्रृंखला में लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन-ऑफ-द-सीरीज घोषित किया गया.

शेष भारत ने सौराष्ट्र को हराकर ईरानी ट्राफी क्रिकेट जीती

शेष भारत, ईरानी कप (Irani Cup) क्रिकेट ट्राफी 2022 का विजेता बना है. शेष भारत ने फाइनल में सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराकर यह प्रतियोगिता जीती.

ईरानी ट्रॉफी: एक दृष्टि

ईरानी ट्रॉफी भारत में खेला जाने वाला एक क्रिकेट प्रतियोगिता है. यह टेस्ट मैच प्रारूप में खेला जाता है. यह मौजूदा रणजी ट्रॉफी विजेताओं और शेष भारत क्रिकेट टीम के बीच प्रतिवर्ष खेला जाता है. इसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जाता है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला दो-एक से जीती

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला दो-एक से जीत ली है. 25 सितम्बर को  हैदराबाद में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 186 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

इसके साथ ही भारत ने एक कैलेण्डर वर्ष में सबसे अधिक टी-ट्वेंटी मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया.

एशिया कप क्रिकेट 2022: श्रीलंका ने पाकिस्तान को पराजित कर विजेता बना

एशिया कप क्रिकेट 2022 का विजेता श्रीलंका बना है. दुबई में 11 सितम्बर को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर यह खिताब जीता. श्रीलंका छठी बार एशिया कप का विजेता बना है.

फाइनल में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 147 रन ही बना पायी.

श्रीलंका के ऑल राउंडर वानिंदु हसरंगा को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. भानुका राजपक्ष को फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

भारत ने सबसे ज्यादा सात बार यह खिताब जीता है. इस वर्ष भारतीय टीम इस प्रतियोगिता के फाइनल में नहीं पहुँच पाई थी.

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने खेल के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने खेल के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है. उन्‍होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अपने सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है.

अपने 13 वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय करियर में सुरेश रैना ने 18 टेस्‍ट 226 एक दिवसीय और 78 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

मुंबई को पराजित कर पहली बार मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी क्रिकेट का विजेता बना

मध्य प्रदेश पहली बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) क्रिकेट 2021-22 का विजेता बना है. मध्य प्रदेश की टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेले गए फाइनल मैच में मुंबई को छह विकेट से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना. इसके साथ ही मध्य प्रदेश रणजी टॉफी जीतने वाली 20वीं टीम बनी.

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 374 रन बनाए. इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने 536 रन बनाया. दूसरी पारी में मुंबई की टीम ने 269 रन बनाए. मध्य प्रदेश के सामने 108 रन का लक्ष्य था. इसे मध्य प्रदेश ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट: एक दृष्टि

  • रणजी ट्रॉफी एक घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट है. यह टूर्नामेंट 1934 से खेला जा रहा है. पहला मैच 4 नवंबर 1934 से मद्रास और मैसूर के बीच चेपक ग्राउंड में खेला गया था. इसकी ट्रॉफी पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह द्वारा दान की गई थी.
  • मुंबई ने इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 41 बार जीता है. 1958-59 से लेकर 1972-73 तक मुंबई की टीम ने लगातार 15 बार खिताब जीता था.
  • रणजी ट्रॉफी का नाम नवानगर (वर्तमान में जामनगर) स्टेट के महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर रखा गया है. वह भारत के पहले क्रिकेटर थे, जिन्हें इंग्लैंड की क्रिकेट टीम से खेलने का मौका मिला था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 1896 से 1902 तक 15 टेस्ट मैच खेले. उस वक्त भारत की क्रिकेट टीम नहीं हुआ करती थी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका टी-ट्वेंटी श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर रहा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 2-2 की बराबरी (ड्रॉ) पर समाप्‍त हुई. इस श्रृंखला का 5वां और अंतिम मैच 19 जून को बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था जिसे बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. श्रृंखला ड्रॉ होने के कारण दोनों टीमों ने ट्रॉफी साझा की.

इस श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो मैच और भारत ने आखिरी दो मैच जीते थे. इस श्रृंखला में भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत जबकि दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान केशव महाराज थे.

बेघर बच्‍चों का क्रिकेट विश्‍व कप सितम्‍बर 2023 में भारत में आयोजित होगा

बेघर बच्‍चों का क्रिकेट विश्‍व कप (Street Child Cricket World Cup) सितम्‍बर 2023 में भारत में आयोजित होगा. इसमें 16 देशों की 22 टीमें हिस्‍सा लेंगी. इसका आयोजन स्‍ट्रीट चाइल्‍ड यूनाइटिड और सेव द चिल्‍ड्रन इंडिया मिलकर करेंगे. इस प्रतियोगिता में लड़कों के अलावा लड़कियां और किन्‍नर भी हिस्‍सा लेंगे.

वर्ष 2019 में यह प्रतियोगिता लंदन में हुई थी, जिसमें आठ टीमों ने हिस्‍सा लिया था और टीम इंडिया साउथ ने इंग्‍लैंड को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी.

इस वर्ष भाग लेने वाले देश बांग्लादेश, बोलीविया, ब्राजील, बुरुंडी, इंग्लैंड, हंगरी, मॉरीशस, मैक्सिको, नेपाल, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा और जिम्बाब्वे हैं.

भारत पांचवी बार ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप का विजेता बना

हाल ही में संपन्न हुए ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप का खिताब भारत ने जीत लिया है. 5 फरवरी को एंटीगा में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

मुख्य बिंदु

  • भारत ने पांचवी बार ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता है. भारतीय टीम लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पंहुची थी जबकि इंग्लैंड की टीम 24 साल बाद फाइनल खेली. इससे पहले भारतीय टीम ने 2000, 2008, 2012, 2018 में यह ट्रॉफी जीती थी.
  • यह प्रतियोगिता यश ढुल की कप्तानी में खेला गया था. यश ढुल, मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ के बाद खिताब जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं.
  • भारत के राज अंगद बावा को फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ नामित किया गया. डेवाल्ड ने केवल छह पारियों में रिकॉर्ड 506 रन बनाया था