26 विपक्षी दलों ने भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन का बनाया
आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 26 विपक्षी दलों ने ‘भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन’ (I.N.D.I.A.) बनाया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद इसकी घोषणा की.
श्री खरगे ने कहा कि अगले वर्ष के लोकसभा चुनाव में इस गठबंधन का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से होगा.
बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और लालू प्रसाद सहित कई नेता शामिल हुए थे.