Tag Archive for: Aircraft

अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया की उड़ान संख्‍या AI-171 दुर्घटनाग्रस्त

  • 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया की उड़ान संख्‍या AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंग्लैंड के लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
  • विमान में यात्री और चालक दल सहित कुल 242 लोग सवार थे. यात्रियों में भारत के 169, ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के सात और कनाडा का एक नागरिक थे.
  • एयर इंडिया ने इस दुर्घटना में 241 लोगों की मृत्‍यु होने की पुष्टि की है. रमेश विश्‍वास कुमार नाम के एक यात्री इस हादसे में सुरक्षित बच गये. गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता विजय रूपाणी भी मृतकों में शामिल हैं.
  • यह विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट में बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के मेस से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पांच मेडिकल छात्रों की भी मौत हो गई.

बोईंग 787-8 ड्रीमलाईनर विमान

  • दुर्घटनाग्रस्त विमान बोईंग 787-8 ड्रीमलाईनर विमान था जिसे वर्ष 2014 में एयर इंडिया को सौंपा गया था. यह पहली बार था कि बोइंग ड्रीमलाइनर 747 दुनिया में कहीं भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
  • बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक वाइड-बॉडी, मध्यम आकार का, लंबी दूरी का जेट विमान है. इसे लंबी दूरी की उड़ानों के लिए बनाया गया है.
  • बोइंग, एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो दुनिया भर में हवाई जहाज, रॉकेट, उपग्रह, दूरसंचार उपकरण और मिसाइलों की डिजाइन, निर्माण और बिक्री करता है.

दुर्घटना की जांच

  • विमान दुर्घटना जांच ब्‍यूरो ने इस विमान हादसे की औपचारिक जांच शुरू कर दी है. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय का एक प्रभाग है.
  • अमेरिकी कंपनी बोइंग भी एयर इंडिया दुर्घटना की जांच के लिए एक टीम भेज रही है.
  • जांचकर्ता, विमान के ब्लैक बॉक्स का उपयोग यह पता लगाने के लिए करेगा कि उसके साथ क्या हुआ और दुर्घटना का कारण क्या था.

ब्लैक बॉक्स क्या है?

  • ब्लैक बॉक्स, विमान का उड़ान रिकॉर्डर है. यह विमान में उड़ान के विमान के प्रदर्शन और स्थिति को रिकॉर्ड करता है. इसका आविष्कार ऑस्ट्रेलिया के डॉ. डेविड रोनाल्ड डी मे वॉरेन ने किया था.
  • ब्लैक बॉक्स में विमान से जुड़ी कई जानकारियाँ, जैसे कि विमान की गति, ऊँचाई, इंजन तथा अन्य यंत्रों की ध्वनी, यात्रियों और पायलटों की बातचित आदि, रिकॉर्ड होती रहती है.
  • एक विमान में दो ब्लैक बॉक्स लगे होते हैं- फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR).
  • FDR, विमान की स्थिति जैसे कि हवा की गति, ऊँचाई, त्वरण आदि को रिकॉर्ड करता है. CVR, चालक दल के सदस्यों के बीच मौखिक संवाद और रेडियो ध्वनि प्रसारण को रिकॉर्ड करता है.
  • ब्लैक बॉक्स, एक स्टेनलेस स्टील के आवरण में बंद होते हैं ताकि जोरदार टक्कर, उच्च तापमान और दबाव की स्थिति में बच सके.
  • ब्लैक बॉक्स में एक सोनार भी लगा होता है जो विमान के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होने पर कम से कम 30 दिनों तक सिग्नल भेजता रहता है.

ब्लैक बॉक्स का रंग

  • ब्लैक बॉक्स का रंग नारंगी होता. इस रंग का इस्तेमाल एयरोस्पेस उद्योग में वस्तुओं को उनके आस-पास की चीज़ों से अलग करने के लिए किया जाता है.
  • शुरुआत में ब्लैक बॉक्स में चुंबकीय टेप का इस्तेमाल किया जाता था. इसके भीतरी आवरण को काला रखा जाता था ताकि प्रकाश इस डिवाइस में प्रवेश न कर सके और फिल्म को खराब न कर सके. इसलिए, इसे ब्लैक बॉक्स नाम दिया गया था.

दुर्घटना की जांच के लिए समिति का गठन

  • भारत सरकार ने एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171 की दुर्घटना की जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बहु अनुशासनात्मक समिति का गठन किया है.
  • यह समिति केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो द्वारा की जा रही जांच से अलग होगी.
  • समिति का गठन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा किया गया है. समिति से तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है.

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्राओं के लिए बोइंग 777 विमान का उपयोग किया जायेगा

देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्राओं के लिए बोइंग 777 विमान का उपयोग किया जायेगा. इस विमान में अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स लगे होंगे. इन विमानों को एयर इंडिया के पायलट नहीं बल्कि वायुसेना के पायलट उड़ाएंगे. जुलाई 2020 से इस विमान से ही यात्रा की जा सकेगी.

बोइंग 777 विमान अमेरिकी कंपनी बोइंग द्वारा तैयार की गयी है. यह विमान लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्रारेड काउंटर मेजर्स (LAICM) और सेल्फ प्रॉटेक्शन सूइट्स (SPS) से लैस होंगे.

अभी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए एयर इंडिया के पास बोइंग 747 विमान है. इस विमान को ‘एयर इंडिया वन’ नाम दिया गया है और इसे एयर इंडिया के पायलट उड़ाते हैं.