UNICEF ने ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2024’ रिपोर्ट जारी की

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF)  ने 20 नवंबर 2024 को विश्व बाल दिवस के अवसर पर ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2024’ (State of the World Children) रिपोर्ट नई दिल्ली में जारी की थी.

रिपोर्ट के मुख्य बिन्दु

  • रिपोर्ट में वर्ष 2050 तक बच्चों के जीवन को आकार देने वाली तीन प्रमुख प्रवृत्तियों, जनसांख्यिकीय बदलाव, जलवायु संकट और अग्रणी प्रौद्योगिकियाँ, पर प्रकाश डाला गया है.
  • वैश्विक स्तर पर नवजात शिशुओं के जीवित रहने की दर 98% से अधिक है, जबकि 5 वर्ष की आयु तक जीवित रहने वाले बच्चों की संभावना 99.5% है.
  • 2000 के दशक में जन्मी लड़कियों की जीवन प्रत्याशा 70 वर्ष और लड़कों की 66 वर्ष से बढ़कर क्रमशः 81 वर्ष और 76 वर्ष हो गयी है.
  • विश्व के 23% बच्चे वर्तमान में निम्न आय वर्ग के रूप में वर्गीकृत 28 देशों में रहते हैं, जो 2000 के दशक में इन देशों की हिस्सेदारी (11%) से दोगुने से भी अधिक है.
  • 2050 के दशक तक 95.7% बच्चों को कम-से-कम प्राथमिक शिक्षा प्राप्त होगी (जो 2000 के दशक में 80% थी) तथा 77% बच्चों को कम-से-कम उच्च माध्यमिक शिक्षा (जो 2000 के दशक में 40% थी) प्राप्त होगी.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉