प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस यात्रा संपन्न करने के बाद राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर 12-13 फरवरी को अमरीका की यात्रा पर थे.
डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अमरीका की यह पहली यात्रा थी.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ 13 फ़रवरी को वाशिंगटन में द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता के दौरान सामरिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार, आर्थिक गतिविधि, प्रौद्योगिकी ऊर्जा सुरक्षा, जन संपर्क तथा आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई.
दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से 21वीं शताब्दी के लिए अमरीका-भारत कॉम्पेक्ट का शुभारंभ किया. इसका अर्थ सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी में अवसरों को बढ़ाना है.
दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश के क्षेत्र में मिशन 500 का शुभारंभ किया. इसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक आपसी व्यापार दोगुना से अधिक बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करना है.
दोनों नेताओं ने 21वीं सदी में अमरीका-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी के लिए एक नए 10-वर्षीय कार्य-योजना की घोषणा की. यह वर्ष 2025 से 2035 तक चलेगी और इस वर्ष के अंत में इसे अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है.
श्री मोदी और ट्रम्प भूमि और वायु प्रणालियों के साथ-साथ सह-उत्पादन समझौतों सहित कई मंचों पर चल रही रक्षा खरीद वार्ता को आगे बढ़ने पर भी सहमत हुए.
राष्ट्रपति ट्रंप ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दोषी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को भारत प्रत्यर्पित करने की घोषणा की. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को ‘एफ-35’ स्टील्थ फाइटर जेट बेचने की घोषणा की. इस कदम से भारत अत्याधुनिक स्टील्थ विमानों वाले देशों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएगा. इस जेट को दुनिया के सबसे उन्नत जेट में से एक माना जाता है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-02-15 20:28:172025-02-16 20:34:15प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमरीका यात्रा