हिमाचल प्रदेश का शीत मरुस्थल को यूनेस्को में शामिल किया गया

हिमाचल प्रदेश स्थित शीत मरुस्थल को यूनेस्को के विश्व बायोस्फीयर रिजर्व नेटवर्क में शामिल किया गया है.

  • चीन के हांग्जाऊ में 22 से 26 सितंबर तक आयोजित विश्व बायोस्फीयर रिजर्व कांग्रेस में यह घोषणा की गई.
  • विश्व बायोस्फीयर रिज़र्व नेटवर्क में अब 142 देशों के 785 स्थल शामिल हैं, और 2018 से अब तक 10 लाख वर्ग किलोमीटर अतिरिक्त प्राकृतिक क्षेत्र संरक्षण में आ गए हैं.

हिमाचल प्रदेश का शीत मरुस्थल

  • हिमाचल प्रदेश का शीत मरुस्थल भारत के पश्चिमी हिमालय में लगभग 7770 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. यह क्षेत्र अपनी अनूठी जैव विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है.
  • हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति ज़िले में कोल्ड डेजर्ट बायोस्फीयर रिजर्व में पिन वैली नेशनल पार्क, किब्बर वाइल्‍ड लाइफ सेंच्‍यूरी, चन्‍द्र ताल और सरचू क्षेत्र शामिल हैं.
  • पश्चिमी हिमालय का यह क्षेत्र समुद्री तल से तीन से पाँच हज़ार मीटर की ऊँचाई और हिमालय की वर्षा छाया में होने के कारण शीत मरूस्‍थल के रूप में पहचाना जाता है.
  • यहां का मौसम शुष्क, ठंडा और अत्‍यधिक चुनौतीपूर्ण है जिसके कारण यह स्‍थान हिमालय जीव जन्‍तुओं और दुलर्भ वनस्‍पतियों का प्राकृतिक आवास है.
  • यहां हिम तेंदुआ, साइबेरियाई आइबेक्स, हिमालयन ब्‍लू शीप और कई दुर्लभ पक्षियों की प्रजातियां पाईं जाती हैं.
  • साथ ही चंद्रताल जैसी ऊँचाई पर स्थित झीलें और बर्फ से ढकी चोटियाँ इस इस क्षेत्र की भव्यता को और बढाती है.

यूनेस्को के विश्व जैवमंडल रिज़र्व नेटवर्क में शामिल भारतीय स्थल

  1. 986, नीलगिरी बायोस्फीयर रिज़र्व – तमिलनाडु (2537), केरल (1455), कर्नाटक (1527), 5520 वर्ग किमी
  2. 1988, नंदा देवी बायोस्फीयर रिज़र्व – उत्तराखंड, 5860 वर्ग किमी
  3. 1988, नोकरेक बायोस्फीयर रिज़र्व – मेघालय, 820 वर्ग किमी
  4. 1989, मन्नार की खाड़ी बायोस्फियर रिज़र्व – तमिलनाडु, 10500 वर्ग किमी
  5. 1989, सुंदरबन बायोस्फीयर रिज़र्व – पश्चिम बंगाल, 9630 वर्ग किमी
  6. 1989, ग्रेट निकोबार बायोस्फीयर रिज़र्व – अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, 885 वर्ग किमी
  7. 1994, सिमिलिपल बायोस्फीयर रिज़र्व – ओडिशा, 4374 वर्ग किमी
  8. 1999, पचमढ़ी बायोस्फियर रिज़र्व – मध्य प्रदेश, 4982
  9. 2000, कंचनजंगा बायोस्फीयर रिज़र्व  – सिक्किम, 2620 वर्ग किमी
  10. 2001, अगस्त्यमलाई बायोस्फियर रिज़र्व – केरल, तमिलनाडु, 3500 वर्ग किमी
  11. 2005, अचानकमार-अमरकंटक बायोस्फियर रिज़र्व – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, 3835 वर्ग किमी
  12. 2011, पन्ना बायोस्फीयर रिज़र्व – मध्य प्रदेश, 543 वर्ग किमी