दुबई के क्राउन प्रिंस हमदान बिन मोहम्मद की भारत यात्रा

  • दुबई के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के उपप्रधानमंत्री हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम 8-9 अप्रैल 2025 को भारत की यात्रा पर थे. उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा थी.
  • अपनी भारत यात्रा के दौरान, शेख हमदान ने नई दिल्ली और मुंबई का दौरा किया.
  • नई दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की.
  • प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता में दोनों नेताओं ने भारत और UAE के बीच व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत विशेष रूप से व्‍यापार, निवेश, रक्षा, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की.
  • मुंबई में, शेख हमदान ने उच्च स्तरीय व्यापार बैठक के दौरान केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की.

कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) और समझौतों की घोषणा

  • शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) और समझौतों की घोषणा की गई. इनमें से मुख्य हैं:
  • भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद,  अपना विदेशी परिसर दुबई में खोलेगा. इसका शैक्षणिक सत्र सितंबर 2025 में शुरू होगा.
  • भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT)  का पहला विदेशी परिसर एक्सपो सिटी दुबई में इंडिया पैवेलियन में स्थापित किया जाएगा.
  • कोच्चि, केरल और वडिनार, गुजरात में जहाज मरम्मत सुविधा स्थापित करने के लिए भारत के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड और यूएई के ड्रायडॉक्स वर्ल्ड के बीच समझौता हुआ.
  • दुबई में 100 बिस्तरों वाला भारत-यूएई मैत्री अस्पताल स्थापित किया जाएगा.
  • दुबई में भारत मार्ट का निर्माण यूएई के डीपी वर्ल्ड द्वारा किया जा रहा है. यह एक ऐसा बाज़ार होगा जो भारतीय व्यवसायों को पश्चिम एशिया, अफ्रीका और यूरेशिया के बाज़ारों तक पहुँच प्रदान करेगा.

संयुक्त अरब अमीरात (UAE): एक दृष्टि

  • संयुक्त अरब अमीरात मध्यपूर्व एशिया में स्थित एक देश है. यह सात अमीरातों से मिलकर बना एक देश है. ये अमीरात हैं: अबू धाबी, दुबई, शारजाह, अजमान, उम्म अल-कुवैन, रास अल-खैमाह और फ़ुजैरा.
  • दुबई यूएई के सबसे अमीर अमीरातों में से एक है और इसकी कारोबारी माहौल के लिए अक्सर सिंगापुर और हांगकांग से तुलना की जाती है.