वरिष्ठ मूर्तिकार राम सुतार को महाराष्ट्र सरकार के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘महाराष्ट्र भूषण’ (Maharashtra Bhushan) 2024 के लिए चुना गया है. इसकी घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने 20 मार्च 2025 को की थी.
100 वर्षीय राम सुतार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली एक समिति ने सर्वसम्मति से इस पुरस्कार के लिए चुना.
राम सुतार मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट के छात्र रहे हैं. उन्हें कांस्य मूर्तिकला में महारथी माना जाता है.
राम सुतार ने केवड़िया गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को डिज़ाइन किया है. भारत की संसद में बैठी हुई मुद्रा में महात्मा गांधी की प्रतिष्ठित प्रतिमा का डिज़ाइन भी उन्होंने ही किया है.
रूस, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, चीन मिस्र, संयुक्त राज्य अमेरिका आदि सहित दुनिया के 450 से अधिक शहरों में उनके द्वारा डिज़ाइन की गए महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई है.
राम सुतार को 1999 में पद्म श्री और 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार महाराष्ट्र का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो महाराष्ट्र के निवासी को दिया जाता है.
पुरस्कार के विजेताओं का चयन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किया जाता है. पुरस्कार विजेता को स्मृति चिन्ह और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.
लता मंगेशकर (1997), सचिन तेंदुलकर (2001), भीमसेन जोशी (2002), बाबा आमटे (2004), रतन टाटा (2006) को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-03-22 21:01:302025-03-26 21:03:32मूर्तिकार राम सुतार को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024 के लिए चुना गया