ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप 2025 का बर्मिंघम में समापन

  • चीन के शि यू क्यू और दक्षिण कोरिया की एन से-यंग ने ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप (All England Open Badminton Championships) 2025 में क्रमशः पुरुष और महिला एकल खिताब जीते हैं. यह चैंपियनशिप इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में 11 से 16 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया था.
  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, क्वार्टर फाइनल में एशियाई खेलों के वर्तमान चैंपियन चीन के शी फेंग ली से हार गए थे. वह 2022 में इस चैंपियनशिप के फाइनल और 2023 में सेमीफाइनल में पहुंचे थे.
  • पुरुष एकल: चीन की विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी शि यू क्यू ने फाइनल में चीनी ताइपे (ताइवान) के ली चिया-हाओ को हराया. यह उनका दूसरा ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के एकल खिताब था. उन्होंने 2018 में अपना पहला एकल खिताब जीता था.
  • महिला एकल: दक्षिण कोरिया की विश्व की नंबर 1 एन से-यंग ने फाइनल में चीनी खिलाड़ी वांग झीई को हराकर अपना दूसरा ऑल-इंग्लैंड एकल खिताब जीता. एन से-यंग ने पहला खिताब 2023 में जीता था.

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप: एक दृष्टि

  • ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित बैडमिंटन प्रतियोगिता है.
  • इसकी शुरुआत 1899 में हुई थी और प्रतियोगिता के पहले दो संस्करणों को बैडमिंटन एसोसिएशन प्रतियोगिता कहा जाता था.
  • इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक 21 खिताब (4 पुरुष एकल, 9 पुरुष युगल और 8 मिश्रित युगल) इंग्लैंड के सर जॉर्ज थॉमस ने जीते हैं.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका की जूडी डेवलिन 17 खिताब (10 महिला एकल और सात युगल) के साथ सबसे सफल महिला खिलाड़ी हैं.
  • इंडोनेशियाई महान खिलाड़ी रूडी हार्टोनो ने आठ जीत के साथ सबसे अधिक ऑल इंग्लैंड ओपन पुरुष एकल खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया है.

भारतीय विजेता

प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद यह प्रतियोगिता जीतने वाले मात्र दो भारतीय हैं. प्रकाश पादुकोण ने 1980 में जबकि पुलेला गोपीचंद ने 2001 में ऑल-इंग्लैंड का पुरुष एकल खिताब जीता था.