7वीं वार्षिक विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2024

  • स्विस संगठन IQAir  ने 11 मार्च 2025 को 7वीं वार्षिक विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट (7th annual World Air Quality Report) 2024 जारी की थी.
  • रिपोर्ट में भारत को दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित देश बताया गया है. रिपोर्ट अनुसार दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारत के हैं.
  • असम की सीमा पर स्थित मेघालय का बर्नीहाट शहर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है.
  • इस रिपोर्ट में IQAir ने 138 देशों के 8954 स्थानों में 40,000 से अधिक वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों के वायु गुणवत्ता आंकड़े का उपयोग किया है.
  • रिपोर्ट के अनुसार 2024 में भारत दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित देश था. चाड, बांग्लादेश, पाकिस्तान और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य क्रमशः शीर्ष प्रदूषित देश हैं.
  • भारत में औसत वार्षिक पीएम 2.5 का स्तर 50.6 µg/m3 था. यह डबल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों से 10 गुना अधिक है. दुनिया के शीर्ष 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 भारत में हैं.
  • नई दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित राजधानी शहर है, जहाँ औसत पीएम 2.5 का स्तर 91.8 µg/m³ पाया गया है.
  • भारत के 35% शहरों में निर्धारित डबल्यूएचओ स्तर से 10 गुना अधिक वार्षिक औसत पीएम  2.5 स्तर दर्ज किया गया है.
  • केवल सात देश – ऑस्ट्रेलिया, बहामास, बारबाडोस, एस्टोनिया, ग्रेनेडा, आइसलैंड और न्यूजीलैंड –  में विश्व स्वास्थ्य संगठन के वार्षिक औसत पीएम 2.5 दिशानिर्देश के 5 µg/m3 को हासिल कर पाए.
  • वायु प्रदूषण के कारण देश में जीवन प्रत्याशा अनुमानतः 5.2 वर्ष कम हो गयी है.

IQAir: एक दृष्टि

  • विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट स्विटजरलैंड स्थित वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी, IQAir द्वारा जारी की जाती है. पहली विश्व गुणवत्ता रिपोर्ट 2019 में जारी की गई थी.
  • यह संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) के दिशानिर्देशों के आधार पर दुनिया में वायु प्रदूषण के स्तर पर नज़र रखती है.
  • डबल्यूएचओ के अनुसार किसी देश में, वार्षिक औसत पीएम 2.5, 5 µg/m3 से अधिक नहीं होना चाहिए.