नई दिल्‍ली में 10वां रायसीना संवाद आयोजित किया गया

  • रायसीना डायलॉग 2025 नई दिल्‍ली में 17 से 19 मार्च तक आयोजित किया गया था. इस वर्ष कार्यक्रम का विषय था ‘कालचक्र – लोग, शांति और पृथ्‍वी’.
  • यह इसका 10वां संस्‍करण था जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्‍टोफर लक्‍सन ने संयुक्त रूप से किया था. न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने उद्घाटन सत्र में मुख्‍य अतिथि के रूप में शाामिल हुए थे.
  • रायसीना डायलॉग के इस संस्करण में करीब 125 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसमें मंत्री, सैनिक कमांडर, उद्योग जगत के प्रमुख, शिक्षाविद शामिल थे.
  • रायसीना संवाद: एक दृष्टि
  • रायसीना संवाद भौगोलिक-राजनीति और भौगोलिक अर्थशास्‍त्र पर भारत का महत्‍वपूर्ण वैश्विक सम्मेलन है. इसकी शुरूआत वर्ष 2016 में हुई थी.
  • यह सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष अत्यधिक चुनौतीपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
  • यह सम्मेलन संवाद के द्वारा बेहतर समन्वय स्थापित करने की भारत की पहचान को दर्शाता है.
  • भारत के विदेश मंत्रालय का मुख्यालय रायसीना पहाड़ी (साउथ ब्लॉक), नई दिल्ली में स्थित है, इसी के नाम पर इसे रायसीना डायलॉग के रूप में जाना जाता है.
  • इसका आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है.