केंद्र सरकार ने हाल ही में अंतर-राज्यीय परिषद (Inter State Council) की स्थायी समिति का पुनर्गठन किया है.
इस समिति की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस समिति में कुल 12 सदस्य होंगे.
समिति के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, राजीव रंजन सिंह, वीरेंद्र कुमार और सीआर पाटिल शामिल हैं.
समिति में 7 मुख्यमंत्रियों को शामिल किया गया है. इसमें आंध्रप्रदेश, असम, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.
अंतर-राज्यीय परिषद
अंतर-राज्यीय परिषद का गठन केंद्र-राज्य और अंतर-राज्यीय सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया है.
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 263, भारत के राष्ट्रपति अंतर-राज्यीय परिषद को गठित करने का अधिकार देता है.
सरकारिया आयोग ने इसको एक स्थायी निकाय बनाने की सिफारिश की थी. 28 मई 1990 को राष्ट्रपति के आदेश के बाद इसका औपचारिक गठन हुआ था.
प्रधानमंत्री, अंतर-राज्यीय परिषद इसके अध्यक्ष होते हैं. इसके सदस्यों में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री/प्रशासक शामिल होते हैं.
वर्ष 1996 में गृह मंत्री की अध्यक्षता में एक स्थायी समिति गठित की गई थी. परिषद के अध्यक्ष के अनुमोदन से समय-समय पर इसका पुनर्गठन किया जाता है. इसका सचिवालय नई दिल्ली में स्थित है.
स्थायी समिति अंतरराज्यीय परिषद के लिए सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और सिफारिशें करने का काम करती है.
यह समिति केंद्र और राज्यों के बीच संबंधों से जुड़े सभी मामलों पर गहन चर्चा करती है और परिषद में पेश होने से पहले इन मामलों का गहन मूल्यांकन करती है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2024-11-15 16:41:412024-11-19 16:59:58अंतर-राज्यीय परिषद की स्थायी समिति का पुनर्गठन किया गया