रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन
रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का 8 जून को निधन हो गया. वे 87 साल के थे. रामोजी राव का पूरा नाम चेरुकुरी रामोजी राव था. उनका जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पेडापरुपुडी गांव में एक किसान परिवार में हुआ था.
- रामोजी राव ने 1962 में रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी, जिसमें हैदराबाद स्थित दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, उषा किरण मूवीज, मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स, मार्गदर्शी चिट फंड और डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं.
- रामोजी को पत्रकारिता, साहित्य और शिक्षा में उनके योगदान के लिए 2016 में देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
- रामोजी फिल्म सिटी का नाम गिनीज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स के तौर पर शामिल है.
- उन्होंने ईटीवी नेटवर्क भी शुरू किया, जिसके कई चैनल आठ भाषाओं में प्रसारित होते हैं: तेलुगु, बांग्ला, मराठी, कन्नड़, उड़िया, गुजराती, उर्दू और हिंदी.