कोलकाता में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल सेवा सहित 15.4 हजार करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

  • देश की पहली यातायात सुरंग वाली हावडा मैदान-एस्‍प्‍लानेड सेक्शन की नई मेट्रो लाइन हुगली नदी के नीचे से होकर गुजरेगी. यह नदी कोलकाता और हावड़ा शहर को इसके पूर्वी तथा पश्चिमी किनारों पर अलग करती है.
  • इस नई लाइन के हिस्‍से के रुप में हावड़ा मेट्रो स्‍टेशन को भारत के सबसे गहरे मेट्रो स्‍टेशन होने की पहचान मिलेगी.