आसिफ अली ज़रदारी पाकिस्‍तान के 14वें राष्‍ट्रपति निर्वाचित

आसिफ अली ज़रदारी को पाकिस्‍तान का नया राष्‍ट्रपति निर्वाचित किया गया है. उन्होंने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.

मुख्य बिन्दु

  • आसिफ अली ज़रदारी दूसरी बार पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति बने हैं. इसके पहले साल 2008 से 2013 के बीच पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति थे.
  • ज़रदारी पाकिस्‍तान पीपल्‍स पार्टी के सह-अध्‍यक्ष हैं. वे पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति है.
  • श्री जरदारी पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी और पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज़ के संयुक्‍त उम्‍मीदवार थे और उनका मुकाबला सुन्‍नी इत्तेहाद काउंसिल के महमूद खान अचकजई से था.
  • श्री ज़रदारी को नेशनल असेम्बली और सीनेट में 255 वोट मिले जबकि श्री अचकजई 119 वोट ही जुटा सके.
  • राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपनी बेटी आसिफा भुट्टो जरदारी को प्रथम महिला बनाने का फैसला किया है. आसिफा भुट्टो बिलावल भुट्टो जरदारी की छोटी बहन हैं.
  • आमतौर पर प्रथम महिला का दर्जा राष्ट्रपति की पत्नी को मिलता है. आसिफा भुट्टो पाकिस्तान की पहली प्रथम महिला होंगी जो राष्ट्रपति की बेटी हैं.