जर्मनी में 60वां म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया

साल 2024 का म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन, 16 से 18 फ़रवरी तक म्यूनिख के होटल बेयरिशर हॉफ़ में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में, यूक्रेन संकट और फिलिस्तीन-इज़रायल संघर्ष जैसी कई वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा की गई.

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की जर्मनी यात्रा

  • 60वें म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने कई देशों के अपने विदेशी समकक्षों से मुलाकात की और द्विपक्षीय वार्ता की.
  • उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध, इज़रायल-हमास युद्ध जैसे मुद्दों पर दुनिया के सामने अपना पक्ष रखा. ‘ग्रोइंग द पाई: सीजिंग शेयर्ड अपॉर्चुनिटीज’ विषय पर एक पैनल चर्चा को भी संबोधित किया.
  • जयशंकर ने सम्मेलन से इतर सऊदी अरब के अपने समकक्ष फ़ैसल बिन फ़रह़ान अल-सऊद और कनाडाई समकक्ष मेलानी जोली से भी बातचीत की.
  • उन्होंने इज़रायल-फ़िलिस्तीन संघर्ष को लेकर एक बार फिर से द्वि-राष्ट्र समाधान की पैरवी की. उन्होंने फलस्तीनी विदेश मंत्री रियाद अल मलिकी से भी मुलाकात की और युद्धग्रस्त गाज़ा की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की.
  • विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. उनकी बातचीत पश्चिम एशिया, यूक्रेन और हिन्‍द-प्रशांत की स्थिति पर केंद्रित थी.

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (MSC): एक दृष्टि

  • म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (Munich Security Conference) एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है. यह 1963 से प्रत्येक वर्ष म्यूनिख, बवेरिया, जर्मनी में आयोजित किया जाता है.
  • इसका आदर्श वाक्य है: संवाद के माध्यम से शांति. यह अपनी तरह की दुनिया की सबसे बड़ी सभा है.
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य अहम सुरक्षा और विदेशी मामलों पर चर्चा करना और उनके समाधान ढूंढना है.
  • इसमें राजनीतिक नेता, नीति निर्माता, सैन्य अधिकारी, विशेषज्ञ, और नागरिक समाज के प्रतिनिधि शामिल होते हैं.