सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग सीईओ शिखर सम्मेलन

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में 16 नवंबर को एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के सीईओ का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था. सम्मेलन में एपेक देशों के नेताओं और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) ने हिस्सा लिया था.

मुख्य बिन्दु

  • सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडन ने महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर उद्योग को मजबूत करने के लिए भारत, जापान, कोरिया गणराज्य और सिंगापुर के साथ मिलकर काम करने के महत्व पर जोर दिया.
  • राष्ट्रपति बाइडन ने भारत सहित प्रमुख देशों से सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने की अमरीका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.
  • अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने एक वार्ता बैठक के बाद विदेशी पूंजी को लुभाने के लिए एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से निवेश की अपील की.