प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितम्बर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर ‘यशोभूमि’ में पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) का शुभारंभ किया.
मुख्य बिन्दु
इस योजना का उद्देश्य देश के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों की आर्थिक मदद के साथ ही स्थानीय उत्पादों, कला और शिल्प के माध्यम से सदियों पुरानी परंपरा, संस्कृति तथा विविध विरासत को जीवित और समृद्ध रखना है.
पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक शिल्प-कलाओं को शामिल किया गया है. इस योजना को 13 हजार करोड रुपए के परिव्यय के साथ केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित किया जाएगा.
इस योजना के तहत बायोमेट्रिक आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल का उपयोग करके सामान्य सेवा केद्रों के माध्यम से विश्वकर्माओं का निशुल्क पंजीकरण किया जाएगा.
इस योजना के तहत कामगारों को 15000 रुपए का टूलकिट, साथ ही एक लाख रुपए का लोन 5 फीसदी ब्याज पर दिया जाएगा और पहला लोन चुकाने के बाद 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा. इसका फायदा लाखों कामगारों को होगा.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2023-09-18 19:07:162023-09-22 09:10:43प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया