डेली कर्रेंट अफेयर्स
मोर्गन स्टेनली ने भारतीय बाजार को ओवरवेट श्रेणी में रखा
विश्व की दो दिग्गज आर्थिक शोध व बाजार पर नजर रखने वाली एजेंसियां स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (S&P) और मोर्गन स्टेनली ने 3 अगस्त को भारत के सकारात्मक आर्थिक क्षमताओं पर एक रिपोर्ट जारी की थी.
मुख्य बिन्दु
- मोर्गन स्टेनली की तरफ से जारी रिपोर्ट में भारतीय पूंजी बाजार को ‘ओवरवेट’ की श्रेणी में रखा गया है जिसका मतलब यह हुआ कि भारत की इकोनॉमी अपनी श्रेणी के दूसरे देशों से बेहतर करेगी. इसी रिपोर्ट में चीन का दर्जा घटा दिया गया है.
- उक्त दोनों रिपोर्टों के पहले विश्व बैंक, एडीबी और कई दूसरी निजी वैश्विक एजेंसियों की रिपोर्टों में इस बात का जिक्र किया गया है कि भारत वर्ष 2023-24 और इसके बाद दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई इकोनॉमी बना रहेगा.
- आरबीआई की तरफ से हाल ही में जारी एक रिपोर्ट कहती है कि अगर भारत अगले 25 वर्षों तक सात फीसद की आर्थिक विकास दर लगातार हासिल करे तो वह वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल हो सकता है.
- मोर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष भारत की आर्थिक विकास दर 6.2 फीसद रहेगी.
S&P की नई ‘लुक फारवर्ड: इंडियाज मूवमेंट’ रिपोर्ट
- S&P की नई ‘लुक फारवर्ड: इंडियाज मूवमेंट’ रिपोर्ट में के मुताबिक, भारत ने कोविड महामारी के काल से काफी बेहतर तरीके से बाहर निकलने का हुनर दिखाया है.
- वर्ष 2024 से वर्ष 2031 के बीच भारत की औसत आर्थिक विकास दर 6.7 फीसद रहेगी और इसकी वजह से भारत वर्ष मौजूदा 3.4 अरब डॉलर से बढ़कर 6.7 अरब डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगी. साथ ही प्रति व्यक्ति आय भी 4500 डॉलर प्रति व्यक्ति हो जाएगी.
- ऊर्जा के बारे में बताया गया है कि वर्ष 2050 तक भारत की ऊर्जा मांग दो गुनी बढ़ जाएगी. इसके लिए भारत को अपने पारंपरिक और गैर-पारंपरिक ऊर्जा क्षेत्रों के बीच बेहतर तालेमल करना होगा.
31वीं वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन चीन के चेंग्दू में किया गया
31वीं एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (FISU World University Games) 2023 का आयोजन चीन के चेंग्दू में 18 से 29 अगस्त तक किया गया था.
FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023: मुख्य बिन्दु
- भारत ने इस प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य समेत 26 पदक अपने नाम किए. पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा.
- भारत ने प्रतियोगिता में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें देश के एथलीटों ने ग्वांगझू 2015 में 5 पदक (1 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य) जीते थे. भारत 1959 में उद्घाटन संस्करण के बाद से इस प्रतियोगिता का हिस्सा रहा है.
- चीन 113 पदक (66 स्वर्ण, 23 रजत और 24 कांस्य) के साथ शीर्ष पर रहा. 59 पदक (17 स्वर्ण, 19 रजत और 23 कांस्य) के साथ जापान दूसरे जबकि 48 पदक (17 स्वर्ण, 13 रजत और 18 कांस्य) के साथ कोरिया तीसरे स्थान पर रहा.
- मनु भाकर, एलावेनिल वलारिवन, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, सिफ्ट कौर सामरा, अमन सैनी और प्रगति, अवनीत कौर और संगमप्रीत सिंह बिसला ने स्वर्ण पदक जीता.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार 1 अगस्त को पुणे में आयोजित समारोह में दिया गया. देश की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है.
लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार: एक दृष्टि
- लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा 1983 में इस पुरस्कार की स्थापना की गयी थी.
- यह उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए काम किया है तथा जिनके योगदान को उल्लेखनीय और असाधारण कहा जा सकता है.
- यह हर साल लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि, 1 अगस्त को प्रदान किया जाता है. प्रधानमंत्री इस पुरस्कार के 41वें प्राप्तकर्ता बने हैं.
- इससे पहले डॉ. शंकर दयाल शर्मा, श्री प्रणब मुखर्जी, श्री अटल बिहारी वाजपेयी, श्रीमती इंदिरा गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, श्री एनआर नारायण मूर्ति और डॉ ई श्रीधरन जैसे प्रमुख व्यक्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
गांधीनगर में जी-20 महिला एम्पावर सम्मेलन
भारत की जी-20 अध्यक्षता के अंतर्गत गांधीनगर में 1-2 अगस्त को जी-20 महिला एम्पावर सम्मेलन आयोजित किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जी 20 एम्पावर डिजिटल इंक्लूजन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया.
कुख्यात अपराधी सचिन बिश्नोई को भारत लाया गया
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को अजरबैजान के बाकू से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया है. बिश्नोई मई 2022 में मूसेवाला की हत्या के बाद से फरार था.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधन विधेयक-2023 पारित
लोकसभा ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार संशोधन विधेयक-2023 पारित कर दिया. यह विधेयक केंद्र सरकार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के सेवा संबंधी नियम बनाने का अधिकार देता है. अनुच्छेद239,ए-ए, तीन-बी के तहत संसद को दिल्ली संघ राज्य क्षेत्र या उसके किसी भी भाग के लिए उसके संबंधित किसी भी विषय के लिए कानून बनाने का पूर्ण अधिकार है.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा का कार्यकाल बढाया गया
सरकार ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा का कार्यकाल एक साल के लिए और बढा दिया है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश में कहा है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने झारखंड कैडर के 1982 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव गौबा को 30 अगस्त 2023 से आगे एक वर्ष की अवधि के सेवा विस्तारको मंजूरी दे दी है.
प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटेमेला सिरिल रामफोसा से टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के संदर्भ में द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की. राष्ट्रपति रामफोसा ने 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया.
विश्व बैंक के निदेशकों ने भारत के विकास की सराहना की
विश्व बैंक समूह के कार्यकारी निदेशकों ने विकसित राष्ट्र देश बनने की दिशा में भारत के सभी क्षेत्रों में तेज गति से विकास की सराहना की. विश्व बैंक समूह के ग्यारह कार्यकारी निदेशकों ने कल भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी.