डेली कर्रेंट अफेयर्स
नोबेल पुरस्कार 2022 के विजेता: जानिये क्या है नोबेल पुरस्कार
चिकित्सा विज्ञान: स्वीडन के अनुवांशिकी वैज्ञानिक स्वांते पाबो (Svante Paabo) को चिकित्सा विज्ञान के लिए इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया गया.
स्वंते पाबो को पेलोजेनोमिक्स (paleogenomics) के क्षेत्र में उनके शोध के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. पेलोजेनोमिक्स में विलुप्त पूर्वजों से आधुनिक युग के मानव के विकास का अध्ययन किया जाता है.
67 वर्षीय श्री पाबो के पिता स्युने बर्गस्ट्रॉम ने भी 1982 में चिकित्सा शास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीता था.
भौतिकी: भौतिकी का नोबेल पुरस्कार 2022 एलेन एस्पेक्ट (Alain Aspect), जॉन क्लॉसर (John Clauser) और एंटोन ज़िलिंगर (Anton Zeilinger) को प्रदान किया गया. उन्हें क्वांटम यांत्रिकी (quantum mechanics) के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.
रसायन विज्ञान: रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार 2022 कैरोलिन बर्टोज़ी (अमेरिका), बैरी शार्पलेस (अमेरिका) और मोर्टन मेल्डल (डेनमार्क) को दिया गया. यह पुरस्कार ‘क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमिस्ट्री’ के विकास के लिए दिया गया है. यह शार्पलेस के लिए दूसरा नोबेल है, जिन्होंने 2001 में रसायन विज्ञान का नोबेल जीता था.
साहित्य: 2022 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार फ्रांसीसी लेखिका एनी एनॉक्स को दिया गया. उन्हें यह पुरस्कार साहसिक क्लिनिकल एक्यूटी (clinical acuity) पर लिखे कई लेख के लिए दिया गया है.
नोबेल शांति पुरस्कार: नोबेल शांति पुरस्कार 2022 में बेलारूस के मानवाधिकार अधिवक्ता एलेस बालियात्स्की (Ales Bialiatski) सहित दो संगठनों को दिया गया है. बालियात्स्की के साथ ही रूसी मानवाधिकार संगठन मेमोरियल और यूक्रेनी मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज को यह पुरस्कार मिला है. जानिये क्या है नोबेल पुरस्कार…»
UNCTAD वार्षिक व्यापार और विकास रिपोर्ट: 2022 में भारत की जीडीपी 5.7 रहने का अनुमान
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी UNCTAD ने हाल ही में अपनी वार्षिक व्यापार और विकास रिपोर्ट 2022 (Trade and Development Report 2022) जारी की थी.
UNCTAD रिपोर्ट: मुख्य बिन्दु
- रिपोर्ट में 2021 में 8.2 प्रतिशत से इस साल भारत की आर्थिक वृद्धि 5.7 प्रतिशत तक गिरने का अनुमान लगाया है.
- भारत की जीडीपी वृद्धि 2023 में 4.7 प्रतिशत तक रहेगी. 2021 में भारत की जीडीपी वृद्धि 8.2 प्रतिशत थी, जो जी20 देश में सबसे अधिक था.
- 2022 में दक्षिण एशिया क्षेत्र में 4.9 प्रतिशत की गति से विस्तार होगा, क्योंकि उच्च ऊर्जा की कीमतों के कारण मुद्रास्फीति बढ़ी है, भुगतान की बाधाओं का संतुलन बढ़ा है और कई सरकारों (बांग्लादेश, श्रीलंका) को ऊर्जा उपभोग प्रतिबंधित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
- इस बीच चीन की आर्थिक वृद्धि 2022 में 3.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो 2021 में 8.1 प्रतिशत थी और 2023 में 5.3 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है.
- 2022 में विश्व अर्थव्यवस्था के 2.6% बढ़ने की उम्मीद है. यह पिछले साल की अनुमानित दर से 0.9 प्रतिशत अंक कम है. 2023 में वैश्विक विकास दर 2.2% तक रहने की उम्मीद है.
भारत, विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश बना
भारत, विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश हो गया है. देश में 2021-22 के चीनी के मौसम के दौरान 5 हजार लाख मीट्रिक टन से अधिक गन्ने का उत्पादन हुआ है. इसमें से 35 लाख मीट्रिक टन एथनॉल बनाने में किया गया, जबकि चीनी मिलों ने 359 लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन किया.
उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि चालू मौसम भारतीय चीनी उद्योग के लिए ऐतिहासिक सिद्ध हुआ है. रिकॉर्ड निर्यात से देश ने 40 हजार करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा अर्जित की है.
शेष भारत ने सौराष्ट्र को हराकर ईरानी ट्राफी क्रिकेट जीती
शेष भारत, ईरानी कप (Irani Cup) क्रिकेट ट्राफी 2022 का विजेता बना है. शेष भारत ने फाइनल में सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराकर यह प्रतियोगिता जीती.
ईरानी ट्रॉफी: एक दृष्टि
ईरानी ट्रॉफी भारत में खेला जाने वाला एक क्रिकेट प्रतियोगिता है. यह टेस्ट मैच प्रारूप में खेला जाता है. यह मौजूदा रणजी ट्रॉफी विजेताओं और शेष भारत क्रिकेट टीम के बीच प्रतिवर्ष खेला जाता है. इसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जाता है.
4-10 अक्तूबर: विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह, स्पुतनिक-1 के प्रक्षेपण के उपलक्ष्य में मनाया जाता है
प्रत्येक वर्ष 4 से 10 अक्तूबर को विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह (World Space Week) के रूप में मनाया जाता है. यह अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एक अन्तर्राष्ट्रीय वार्षिक उत्सव है.
इस वर्ष यानी 2022 के विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह का विषय ‘अंतरिक्ष और स्थिरता’ (Space and Sustainability) है.
विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह, विश्व के पहले मानव निर्मित उपग्रह स्पुतनिक-1 के प्रक्षेपण के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. स्पुतनिक-1 का प्रक्षेपण 4 अक्तूबर 1957 को तत्कालीन सोवियत संघ द्वारा किया गया था.
7 अक्तूबर: विश्व कपास दिवस
प्रत्येक वर्ष 7 अक्तूबर को विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य कपास उत्पादक देशों, संबंधित वस्तुओं के उद्यमियों और व्यापारियों को लाभ पहुँचाना है.
विश्व कपास दिवस 2022 का थीम ‘कपास के लिए बेहतर भविष्य की बुनाई’ (Weaving a better future for cotton) है.
इस दिवस को विश्व व्यापार संगठन (WTO) द्वारा मनाया जाता है. WTO ने 7 अक्तूबर 2019 को जिनेवा में प्रथम विश्व कपास दिवस समारोह का आयोजन किया था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन किया. इस पर 1470 करोड रुपए से अधिक की लागत आई है. यह लगभग 247 एकड़ में बनाया गया है. बिलासपुर में प्रधानमंत्री ने कहा यह एम्स हरित एम्स के नाम से जाना जाएगा.
ओपेक ने तेल उत्पादन में 20 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती का फैसला किया
पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और रूस के नेतृत्व वाले सहयोगी देशों ने 5 अक्तूबर को वियना में हुई बैठक में तेल उत्पादन में 20 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती का फैसला किया है. यह कोविड महामारी के बाद से तेल उत्पादन में अब तक की सबसे बड़ी कटौती होगी. इस कटौती से तेल की कीमतों में उछाल आने की संभावना है.
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की पांचवीं बैठक नई दिल्ली में
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की पांचवीं बैठक 17 से 20 अक्तूबर तक नई दिल्ली में होगी. बिजली और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह मंत्रिस्तरीय बैठक वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है और इसमें सौर ऊर्जा स्थापित करने सहित अन्य गतिविधियों और कार्यक्रमों की समीक्षा की जाती है. भारत अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का अध्यक्ष है.
जी-20 देशों की संसद के पीठासीन अधिकारियों का 8वां शिखर सम्मेलन
जी-20 देशों की संसद के पीठासीन अधिकारियों का 8वां शिखर सम्मेलन ‘पी-20’ का आयोजन 6 अक्तूबर को इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित किया गया था. बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि कोविड महामारी के कारण पूरी दुनिया में खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा का संकट पैदा हुआ है. रूस और यूक्रेन के युद्ध से यह समस्या और विषम हो गई है.
विदेश मंत्री डॉ जयशंकर की न्यूजीलैंड यात्रा
विदेश मंत्री डॉ जयशंकर की न्यूजीलैंड यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानाइया महुता से वार्ता की. डॉ. जयशंकर ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन से भी भेंट की. विदेश मंत्री, कीवी इंडियन हॉल ऑफ फेम पुरस्कार 2022 समारोह में शामिल हुए. उन्होंने ऑकलैंड में Modi@20: Dreams Meet Delivery पुस्तक का विमोचन किया.
भारत में सुरक्षा परिषद का आतंकवाद विरोधी विशेष बैठक
भारत इस वर्ष के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद-रोधी समिति का अध्यक्ष है. भारत 28-29 अक्टूबर को मुंबई और नई दिल्ली में होने वाली आतंकवाद विरोधी विशेष बैठक में अमरीका, चीन और रूस सहित संयुक्त राष्ट्र संघ के 15 देशों के राजनयिकों की मेजबानी करेगा.
गुजरात में 36वां राष्ट्रीय खेल आयोजित किया जा रहा है
36वां राष्ट्रीय खेल गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है. इन खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में किया था. राष्ट्रीय खेलों में सेना अब तक 41 स्वर्ण सहित कुल 95 पदक जीतकर शीर्ष पर है. हरियाणा दूसरे स्थान और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है.