डेली कर्रेंट अफेयर्स
शेहान करुणातिलका को ‘दि सेवन मून ऑफ माली अल्मेडा’ के लिए बुकर पुरस्कार
वर्ष 2022 का बुकर पुरस्कार (Booker Prize 2022) श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलका (Shehan Karunatilaka) को दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार उनके उपन्यास ‘दि सेवन मून ऑफ माली अल्मेडा’ (The Seven Moons of Maali Almeida) के लिए दिया गया है.
शेहान करुणातिलका इस प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार को प्राप्त करने वाले दूसरे श्रीलंकाई हैं. पहले श्रीलंकाई माइकल ओन्डाटजे हैं, जिन्हें 1992 में ‘द इंग्लिश पेशेंट’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया था.
बुकर पुरस्कार: एक दृष्टि
- बुकर पुरस्कार के पूरा नाम ‘मैन बुकर पुरस्कार फ़ॉर फ़िक्शन’ (Man Booker Prize for Fiction) है.
- बुकर पुरस्कार की स्थापना सन् 1969 में इंगलैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी.
- यह पुरस्कार राष्ट्रमंडल (कॉमनवैल्थ) या आयरलैंड के नागरिक द्वारा लिखे गए मौलिक अंग्रेजी उपन्यास के लिए हर वर्ष दिया जाता है.
- बुकर पुरस्कार विजेता को 60 हज़ार पाउण्ड की राशि विजेता लेखक को दी जाती है.
- पहला बुकर पुरस्कार इंगलैंड के उपन्यासकार पी एच नेवई (P. H. Newby) को ‘Something to Answer For’ के लिए दिया गया था.
बुकर पुरस्कार पाने वाले भारतीय: एक दृष्टि
कुल 5 बार यह पुरस्कार भारतीय मूल के लेखकों को मिला है. ये लेखक हैं- वी एस नाइपॉल, अरुंधति राय, सलमान रश्दी, किरण देसाई और अरविन्द अडिग.
लेखक | उपन्यास | वर्ष |
1. वी एस नाइपॉल | इन ए फ़्री स्टेट | 1971 |
2. सलमान रश्दी | मिडनाइट्स चिल्ड्रेन | 1981 |
3. अरुंधति राय | द गॉड ऑफ़ स्माल थिंग्स | 1997 |
4. किरण देसाई | द इनहैरिटैंस ऑफ लॉस | 2006 |
5. अरविन्द अडिग | द व्हाइट टाइगर | 2008 |
प्रधानमंत्री ने गुजरात में अनूठी पहल ‘मिशन लाइफ’ का वैश्विक शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनूठी पहल ‘मिशन लाइफ’ का वैश्विक शुभारंभ किया है. श्री मोदी ने 20 अक्तूबर को गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में एक कार्यक्रम के दौरान इस पहल का शुभारंभ किया.
मिशन लाइफ पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक जन-आंदोलन है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवनशैली में बदलाव से जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम किया जा सकता है.
मिशन लाइफ को अंतर्राष्ट्रीय समर्थन किया
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित दस राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनूठी पहल मिशन लाइफ का समर्थन किया है.
- फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसे समय में जबकि दुनिया को बढ़ते हुए भू-राजनीतिक तनावों का सामना करना पड़ रहा है, हमारे पास मतभेद भुलाकर सहयोग का रास्ता चुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
- ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लाइफ पहल में हिस्सा लेकर खुशी हो रही है.
- नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने उनके देश को लाइफ जैसे अग्रणी आंदोलन का समर्थन करने का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजक का आभार व्यक्त किया.
- मॉरिशस और जॉर्जिया के शासनाध्यक्षों और मालदीव तथा गयाना के राष्ट्राध्यक्षों ने भी लाइफ पहल का स्वागत किया है.
ORS चिकित्सा का नेतृत्व करने वाले चिकित्सक डॉ दिलीप महलानाबिस का निधन
ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ORS) चिकित्सा का नेतृत्व करने वाले प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दिलीप महलानाबिस का हाल ही में निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे.
डॉ दिलीप महलानाबिस को मौखिक पुनर्जलीकरण चिकित्सा का नेतृत्व करने का श्रेय दिया जाता है. वह 1971 में बांग्लादेश में मुक्ति संग्राम के दौरान सुर्खियों में आए थे, जब डॉक्टर ने पश्चिम बंगाल के बनगांव में एक शरणार्थी शिविर में सेवा करते हुए हैजा के प्रकोप के दौरान मौखिक पुनर्जलीकरण समाधान के साथ हजारों लोगों की जान बचाई थी.
ओरल रिहाइड्रेशन थेरेपी निर्जलीकरण को रोकने और उसका इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक समाधान है. ORS में पानी, ग्लूकोज और नमक का संयोजन होता है, जो निर्जलीकरण की रोकथाम में एक प्रमुख भूमिका निभाता है.
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की 5वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की 5वीं बैठक की अध्यक्षता भारत ने की थी. यह बैठक 16-19 अक्तूबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.
ISA की 5वीं बैठक: मुख्य बिन्दु
- ISA की 5वीं बैठक बैठक में 109 देशों के प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कार्बन रहित अर्थव्यवस्था से संबंधित अपने अनुभव साझा किए.
- इस बैठक में भारत को अगले 2 वर्षों के लिए ISA अध्यक्ष और फ्रांस को सह-अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया.
- बैठक में ‘सोलर फैसिलिटी’ को मंजूरी दी गई. सोलर फैसिलिटी ISA फ्रेमवर्क के तहत भुगतान गारंटी तंत्र है. इसका उद्देश्य सौर ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को आकर्षित है.
- अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) की सर्वोच्च निर्णायक समिति की यह मंत्रिस्तरीय बैठक संगठन के मुख्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है.
जानिए क्या है अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन…»
21 अक्टूबर: पुलिस स्मृति दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को भारत में पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) मनाया जाता है. 1959 में चीनी सैनिकों द्वारा लद्धाख में हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए पुलिस जवानों की याद में यह दिवस मनाया जाता है.
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य देश के प्रति पुलिसकर्मियों की निष्ठा और सर्वोच्च बलिदान के प्रति सम्मान व्यक्त करना है. राष्ट्रीय स्तर की पुलिस स्मृति दिवस परेड वर्ष 2012 से दिल्ली स्थित पुलिस स्मारक चाणक्यपुरी में आयोजित की जाती है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
चन्द्रयान-3 को जून 2023 में प्रक्षेपित करने की योजना
इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने बताया है कि जून 2023 में चन्द्रयान-3 को प्रक्षेपण यान मार्क-3 से प्रक्षेपित किया जाएगा. इससे पहले, सितम्बर 2019 में चन्द्रयान-2 से भेजा गया विक्रम लैंडर चन्द्रमा-तल पर अपना अभियान पूरा नहीं कर पाया था और इस कारण पहले प्रयास में भारत को सफलता नहीं मिली थी.
आकाश तत्व पर पहला सम्मेलन देहरादून में आयोजित होगा
आकाश तत्व पर पहला सम्मेलन 5 से 7 नवम्बर तक देहरादून में आयोजित होगा. तीन दिन के इस सम्मेलन में जीवन के लिए आकाश तत्व को लेकर पारम्परिक और आधुनिक ज्ञान के बीच सामंजस्य पर विचार-विमर्श होगा.
पांचवें खेलो इंडिया युवा खेल मध्य प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे
पांचवें खेलो इंडिया युवा खेल-2022 मध्य प्रदेश में 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित किए जाएंगे. यह घोषणा कल नई दिल्ली में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में की.