कर्नाटक में 15 सीटों के उपचुनावों की मतगणना संपन्न हुई, सत्तारूढ़ BJP ने बहुमत प्राप्त किया

कर्नाटक में विधानसभा की 15 सीटों के उपचुनावों की मतगणना 9 दिसम्बर को हुई. कांग्रेस और जनता दल सेक्‍यूलर से इस्‍तीफा दे चुके और अयोग्‍य करार दिये जा चुके 15 विधायकों की सीटों पर उपचुनाव के लिए यहाँ मतदान कराया गया था. इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 12, कांग्रेस ने 2 और निर्दलीय ने 1 सीट पर जीत दर्ज की.

यह परिणाम राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा और BJP के लिए महत्‍वपूर्ण था, क्‍योंकि 225 सदस्‍यों की विधानसभा में बहुमत के लिए कम-से-कम 6 और सीटों की जरूरत थी.

मुख्‍यमंत्री येदियुरप्‍पा ने 29 जुलाई को विश्‍वास मतहासिल किया था. उस समय विधानसभा में विधायकों की प्रभावी संख्‍या 208 थी. जिसमें में भाजपा के 105, कांग्रेस के 66 और जनता दल सेक्‍यूलर के 34 सदस्‍य थे. इस चुनाव के पश्‍चात विधानसभा में विधायकों की संख्‍या 223 हो जायेगी, जिसमें नामांकिक सदस्‍य भी शामिल है.