वैज्ञानिकों ने हाल ही में ‘एक्सोप्लैनेट K2-18b’ नाम के ग्रह का पता लगाया जिसके वातावरण में जल मौजूद है. यह ग्रह एक दूर के तारे की परिक्रमा कर रहा है. वैज्ञानिकों के अनुसार ‘एक्सोप्लैनेट K2-18b’ ग्रह पर पृथ्वी के सामान ही पानी और तापमान दोनों पाया गया है.
यह खोज यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) में वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा पत्रिका नेचर एस्ट्रोनॉमी में प्रकाशित की गई थी. K2-18b एक सुपर अर्थ है जो कि पृथ्वी के द्रव्यमान से आठ गुना बड़ा है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2019-09-13 23:26:192019-09-14 14:09:18वैज्ञानिकों ने जल के मौजूदगी वाले ‘एक्सोप्लैनेट K2-18b’ नाम के ग्रह का पता लगाया