प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्‍यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 सितम्बर को महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्‍यास किया.

  • मुंबई में तीन नई मैट्रो लाइनों का शिलान्‍यास किया. उन्‍नीस हजार करोड़ रुपये की लागत से बने ये तीन उपक्रम गाईमुख-शिवाजी चौक, वडाला-सीएसटी और कल्‍याण-तलोजा मैट्रो की 2031 तक बनके तैयार हो जाने की उम्‍मीद है.
  • अंधेरी-दाहीसार मैट्रो-7 लाइन पर वांगडुंगरी मैट्रो स्‍टेशन का भी उदघाटन किया गया. इस मैट्रो स्‍टेशन में सौर उर्जा से चलने वाले एलीवेटर, एस्‍केलेटर और LED लगाये गये हैं.
  • प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु स्थित संयंत्र ‘भारत अर्थ मूवर्स’ द्वारा निर्मित पहले मैट्रो कोच का उद्घाटन किया. इसे मात्र 75 दिनों में तैयार किया गया है. इस संयंत्र द्वारा मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को 500 कोच की आपूर्ति की जाएगी.
औरंगाबाद औद्योगिक शहर का पहला चरण राष्‍ट्र को समर्पित
  • औरंगाबाद में उन्होंने औरंगाबाद औद्योगिक शहर का पहला चरण राष्‍ट्र को समर्पित किया. इसका विकास शेन्‍द्रा औद्योगिक इलाके में दिल्‍ली-मुम्‍बई गलियारे के तहत किया गया है.
  • 10,000 एकड़़ क्षेत्र में फैले औरंगाबाद औद्योगिक शहर को औरंगाबाद शेनद्रा और बिदकीन के नजदीक विकसित किया जा रहा है. इसका लक्ष्य 46.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के कुल औद्योगिक उत्पादन और 11.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात के साथ 2.2 लाख प्रत्यक्ष रोजगार पैदा करना है.