प्रमोद मिश्रा को प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव और प्रदीप सिन्हा को प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया

प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री का नया प्रधान सचिव और प्रदीप कुमार सिन्हा को नया प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया है. गुजरात काडर के 1972 बैच के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी मिश्रा ने अपनी यह नयी जिम्मेदारी 11 सितम्बर को संभाल ली. मिश्रा प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव थे और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त था. वह नृपेंद्र मिश्रा का स्थान लेंगे.

पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को 11 सितम्बर से प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहार होंगे जिन्हें गत महीने प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) नियुक्ति किया गया था. सिन्हा उत्तर प्रदेश काडर के 1977 बैच के IAS अधिकारी हैं.