वर्ष 2019 का रेमन मैग्सेसे सम्मान भारतीय पत्रकार सहित 5 लोगों को दिया जाएगा

वर्ष 2019 के रेमन मैग्सेसे सम्मान (Ramon Magsaysay Award 2019) की घोषणा 2 अगस्त को की गयी. यह सम्मान प्राप्त करने वाले 5 लोगों में भारतीय पत्रकार रवीश कुमार भी शामिल है. रवीश कुमार हिन्दी समाचार चैनल NDTV इंडिया के पत्रकार हैं.
रवीश के अलावा 2019 का मैग्सेसे अवॉर्ड म्यांमार के को स्वे विन, थाईलैंड के अंगखाना नीलापाइजित, फ़िलीपीन्स के रेमुन्डो पुजांते और दक्षिण कोरिया के किम जोंग-की को भी मिला है.

रेमन मैग्सेसे सम्मान: एक दृष्टि

  • यह पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रदान किया जाता है.
  • 1957 में शुरू हुए रेमन मैगसेसे पुरस्कार एशिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है. इसे एशिया का नोबेल पुरस्कार माना जाता है.
  • यह रमन मैगसेसे पुरस्कार फाउन्डेशन द्वारा फ़िलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रमन मैगसेसे की याद में दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अन्य भारतीयों में महाश्वेता देवी, सत्यजीत रे, अरविंद केजरीवाल और किरन बेदी भी हैं.
  • रवीश कुमार रेमन मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले छठे पत्रकार हैं. उनसे पहले यह पुरस्कार अमिताभ चौधरी (1961), बीजी वर्गीज (1975), अरुण शौरी (1982), आरके लक्ष्मण (1984) और पी. साईंनाथ (2007) को मिल चुका है.
  • अमिताभ चौधरी पहले भारतीय पत्रकार थे जिन्हें यह पुरस्कार मिला था. उन्होंने बांग्ला के दैनिक समाचार पत्र ‘जुगांतर’ के सहायक संपादक पद से शुरुआत की थी.